लाइव अपडेट
देहरादून में दोपहर बाद रिमझिम बारिश शुरू
सुबह से धूप खिली रहने के बाद दून में दोपहर बाद रिमझिम बारिश हुई. राजपुर, रायपुर, सहस्रधारा रोड के साथ ही घंटाघर और पटेलनगर क्षेत्र समेत आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश हुई. उत्तराखंड में मौसम विभाग ने शुक्रवार को भारी बारिश का रेड अर्लट जारी किया है. मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार शुक्रवार को पिथौरागढ, बागेश्वर, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी, टिहरी, देहरादून, हरिद्वार और चंपावत में भारी बारिश की आशंका जताई गई है.
कल से दिल्ली में बारिश की संभावना
उत्तर-पश्चिमी भारत में मानसून अभी भी काफी सक्रिय है. कल दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना है. वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक ने आरके जेनामनी ने बताया है कि दिल्ली और उसके आस पास के क्षेत्रों में कल बदलाव देखने को मिलेगा.
Tweet
पाकुड़ तथा दुमका में बारिश की संभावना
झारखंड के पाकुड़ तथा दुमका जिले के कुछ हिस्सों में अगले दो-तीन घंटों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में हल्के दर्जे के मेघ-गर्जन और वज्रपात की संभावना भी जतायी है. इसके अलावा पूर्वी सिंहभूम और सिमडेगा में भी दो-तीन घंटे में वर्षा की सूचना है.
उत्तर भारत में आज का मौसम
उत्तर भारत में आज व्यापक वर्षा की संभावना है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान सहित उत्तरी भारत के कुछ हिस्सों में अगले दो दिन तक बारिश होने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश में मूसलाधार बारिश मकान गिरी, दो की मौत
उत्तर प्रदेश में मूसलाधार बारिश के कारण एक कच्चे मकान की दीवार गिरने से एक परिवार के दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए.
अगले 1 घंटे में लाल किले और आसपास में होगी बारिश
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली के नजफगढ़, बहादुरगढ़, गुरुग्राम, सोहना और मानेसर में अगले 2 घंटों में बारिश की संभावना जतायी है. विभाग की मानें तो अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है. इस दौरान 1 घंटे के अंदर लाल किले और उसके आसपास भी हल्की बारिश होगी.
दिल्ली में अगले 2 घंटे में बारिश (Delhi Rain Today)
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार अगले 2 घंटों में पूरी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश होगी. आपको बता दें कि मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक दिल्ली में ऐसी ही बारिश का सिलसिला अगले दो-तीन दिन तक जारी रहने की संभावना जतायी है.
मध्यप्रदेश के आठ जिलों में भारी बारिश (Madhya Pradesh Weather)
मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के अधिकांश हिस्से में मानसून सक्रिय रहने का अलर्ट जारी करते हुए राज्य के छिंदवाड़ा सहित आठ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. विभाग के भोपाल केन्द्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी जी.डी. मिश्र ने बताया कि छिंदवाड़ा, बालाघाट, बैतूल, हरदा, खंडवा, अलीराजपुर, झाबुआ और धार जिलों में भारी वर्षा होगी. अगले चार-पांच दिन तक गुजरात, गोवा, कोंकण और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों सहित पश्चिम भारत में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है.
मौसम विभाग के अनुसार, सुबह साढ़े बजे तक आयानगर मौसम केन्द्र में 99.2 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं, पालम और रिज मौसम केन्द्र में क्रमश: 93.6 मिमी और 84.6 मिमी बारिश दर्ज की गई.
पिछले 24 घंटे का मौसम
दिल्ली में बृहस्पतिवार को इस मानसून की सबसे अच्छी बारिश हुई, मुंबई और आसपास के इलाकों में भी मूसलाधार बारिश हुई.
गुजरात में आज का मौसम (Gujarat Weather Today)
मौसम विभाग ने अगले दो दिन के दौरान गुजरात के कई हिस्सों में भारी वर्षा की संभावना जतायी है. विभाग ने अगले 24 घंटे में बहुत भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है. गुजरात के मछुआरों को समुद्र के निकट नहीं जाने का निर्देश भी जारी किया है.
झारखंड में आज का मौसम (Jharkhand Weather Today)
झारखंड में सुबह से ही बादल छाये हुए थे. जिसके बाद अभी हल्की वर्षा हुई है. मौसम विभाग की मानें तो यहां का मौसम दिन भर ऐसा ही रहेगा. कई स्थानों में रूक-रूक कर मध्यम से तेज वर्षा हो सकती है.
ओडिसा और छत्तीसगढ़ में आज और बढ़ेगी मानसून गतिविधियां (Odisha and Chattisgarh Weather Today)
बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जिसके कारण ओडिशा और छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में आज हल्की से भारी बारिश की संभावना है. आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से यहां वर्षा जारी है. लेकिन, मौसम विभाग के अनुसार इन क्षेत्रों में मानसूनी गतिविधियां और बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं.
उत्तर भारत में आज का मौसम (North India Weather Today)
मौसम विभाग की मानें तो पूरे उत्तर भारत में अच्छी वर्षा की संभावना है. आज हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, चंडीगढ़, दिल्ली समेत अन्य हिस्सों में व्यापक वर्षा हो सकती है. वहीं, देश के पश्चिमी हिस्सों जैसे गुजरात, गोवा, कोंकण, मध्य महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों और मध्य भारत में भी अगले चार-पांच दिन व्यापक वर्षा की संभावना है.
बिहार में आज का मौसम (Bihar Weather Today)
मौसम विभाग की मानें तो 16 अगस्त तक बिहार में तेज रफ्तार की पूर्वी हवाएं चल सकती है. आपको बता दें कि बीते दो-तीन दिन से हो रही भारी बारिश के बाद मौसम विभाग ने आज भी कई हिस्सों में अच्छी वर्षा की संभावना जतायी है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार बिहार में बारिश अच्छी जरूर होगी लेकिन, ज्यादा तेज वर्षा नहीं होगी. यहां ठनका गिरने की प्रबल संभावना तराई क्षेत्रों और पूर्वी भागों में बनी रहेगी.
देश में आज का मौसम (India Weather Forecast)
मानसून के स्थिति में बिते कुछ दिनों से सुधार हुआ है. उन राज्यों में भी गतिविधियां बढ़ी है जहां नहीं या कम वर्षा हो रही थी. बंगाल की खाड़ी पर फिर एक नया सिस्टम बन गया है. यह अगस्त का तीसरा सिस्टम है. जिससे निम्न दबाव का क्षेत्र आगे बढ़ेगा और देश के कई राज्यों में मानसून हलचल बढ़ने की प्रबल संभावना है. स्काईमेट वेदर रिपोर्ट की मानें तो मध्य और उत्तर भारत के साथ पूर्वी राज्यों में भी अगले कुछ दिन अच्छी बारिश की संभावना बनी हुई है.
Posted By : Sumit Kumar Verma