लाइव अपडेट
झारखंड की ओर बढ़ रही है चक्रवाती हवाएं
मौसम विभाग के अनुसार बिहार में हवा शुष्क हो रही है और इसके साथ ही चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र झारखंड की तरफ बढ़ता जा रहा है और उत्तरप्रदेश के तटवर्ती क्षेत्रों में चलने वाली हवाओं का रुख बिहार होते हुए झारखंड और छत्तीसगढ़ की तरफ जा रहा है. इसकी वजह से बिहार में अब धीरे-धीरे मौसम सामान्य हो रहा है.
झारखंड में हो रहा है मौसम का बदलाव
19 जुलाई तक थम-थम मानसूनी फुहार बरसती रहेगी. इस दौरान स्थानीय स्तर पर बादलों के मजबूत होने से कभी-कभी तेज बारिश होने के भी आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन झारखंड तक फैला हुआ है. इस वजह से भी मौसम में बदलाव आ सकता है. वज्रपात की भी संभावना है। इसे लेकर एहतियात बरतना होगा.
जालंधर में लोगों को उमस से मिली राहत
बुधवार को तड़के चली तेज आंधी शहर के लोगों को पिछले कई दिन से जारी गर्मी और उमस से कुछ राहत मिली है. सुबह से लेकर दोपहर तक मौसम सुहावना रहा, हालांकि उसके बाद गर्मी फिर बढ़ गई है. इससे पहले, सप्ताह के शुरुआत से लगातार खिल रही धूप के कारण अधिकतम 38 डिग्री तक पहुंच गया था.
खतरे के निशान को पार कर गई राप्ती व रोहिन नदी
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सरयू के बाद राप्ती व रोहिन नदी भी खतरे के निशान को पार कर गई हैं. इन तीनों नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि से तटबंधों के समीपवर्ती गांवों के लोगों को बाढ़ का डर सताने लगा है। कई जगह तो लोग मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने लगे हैं. राप्ती व सरयू नदी के खतरे के निशान से ऊपर बहने के कारण निचले इलाकों में पानी भरने लगा है.
कर्नाटक में हो रही है जोरदार बारिश
कर्नाटक के बंगलुरू और उसके आस पास के क्षेत्र में दोपहर से बारिश हो रही है. सुबह से ही इलाके में बादल छाए हुए थे.
हरियाणा में चार दिन तक होगी लगातार वर्षा
हरियाणा में वीरवार यानि कल से एक बार फिर मानसून सक्रिय होने के आसार हैं। आगामी चार दिन तक काली घटाएं आसमान में छाई रहेंगी और झमाझम बारिश होने की उम्मीद है। वहीं यमुनानगर के जगाधरी व छछरौली में बुधवार तड़के झमाझम बरसात हुई। बरसात से जगाधरी की कई कालोनियों में सड़कों पर पानी खड़ा हो गया।
उत्तराखंड में भूस्खलन से परेशानी
बागेश्वर जिले में 15 एमएम बारिश ने कई सड़कों पर मलबा आ गया. भूस्खलन के कारण पांच सड़कें आवागमन के लिए बंद हो गईं हैं. जिससे करीब तीस हजार की जनसंख्या प्रभावित हो गई है. नदियों का जलस्तर बढ़ने से पानी की भी किल्लत शुरू हो गई है.
बिहार में भारी बारिश, अलर्ट जारी
मौसम में जारी उतार-चढ़ाव और उत्तरी इलाकों में बारिश ने राज्य में बाढ़ का खतरा बढ़ा दिया है. नदियों में उफान जारी है. इधर मौसम विभाग ने बिहार के बक्सर समेत सात जिलों में फिर से आज भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, जहानाबाद और अरवल में आज के लिए भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है.
मुंबई में लगातार हो रही हैं बारिश, बीएमसी ने लोगों जलभराव वाले इलाकों में न जाने का किया अनुरोध
मुंबई में लगातार हो रही बारिश के कारण कई निचले इलाकों में पानी भर गया है. किंग्स सर्कल में सबसे अधिक जलजमाव की खबरें आ रही हैं. लगातार बारिश के कारण मुंबई के अंधेरी इलाके के कुछ हिस्सों में पानी भर गया है. नाले ओवर फ्लो हो गये हैं. जिससे लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. अत्याधिक जलजमाव के कारण पैदल चलने वाले हों या वाहनों से चलने वाले सभी के लिए समस्या पैदा हो गई है. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे जलभराव वाले इलाकों में न जाएं.
Tweet
दिल्ली में उमस से लोगों के परेशानी
दिल्ली में भले न बारिश हो रही तो लेकिन महाराष्ट्र और गुजरात में भारी बारिश हो रही है. भारतीय मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के तटीय जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और कहा है कि अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ घंटों में हरियाणा के कैथल, कुरुक्षेत्र, जिंद, मेहम और रोहतक में बारिश हो सकती है. हालांकि दिल्ली को आज भी मायूसी ही हाथ लगेगी. बारिश नहीं होने की वजह से मौसम उमस भरा है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है.
अगले 18 घंटे में होगी भारी बारिश
महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे, रायगढ़ औऱ रत्नागिरी जिले में अगले 18 घंटे में भारी बारिश होगी. मुंबई में आज भी बारिश हुई है इस कारण कई जगह जलभराव की स्थिति है.
Tweet
असम में बाढ़, अब तक 59 की मौत
असम आपदा प्रबंधन के अधिकारियों के मुताबिक, राज्य में बाढ़ के कारण अब 59 लोगों की मौत हुई है. साथ ही 30 जिलों के 45,40,889 लोग प्रभावित हुए हैं.
Tweet
मुंबई में बारिश के कारण कैसे जगह-जगह पानी भर गया, देखें वीडियो
Tweet
मुंबई में भारी बारिश, कई इलाकों में जलभराव हुआ,
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भारी बारिश होने के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया है. बीएमसी ने लोगों से जलभराव वाले झेत्रों में जाने से मना किया है.
Tweet
दिल्ली में 46 फीसद कम बारिश
देश की राजधानी में मानसून की सामान्य बारिश भी देखने को नहीं मिली है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) डेटा के मुताबिक, दिल्ली में मॉनसून सीजन में अबतक 46 फीसद कम बारिश हुई है. जबकि पूरे भारत में मानसून ने 11% सरप्लस बारिश कराई है. अगले कुछ दिन भी मौसम विभाग ने सिर्फ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.
यूपी-हरियाणा में आंधी-बारिश की संभावना
हरियाणा के कैथल और कुरुक्षेत्र में आंधी-बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो घंटे में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर औऱ शामली में बारिश होगी.
Tweet
कोसी नदी के जलस्तर में कमी
नेपाल के तराई व कोसी के जल अधिग्रहण क्षेत्र में बीते 24 घंटे के अंदर बारिश की रफ्तार थमने से कोसी नदी के जलस्तर में कमी आयी है. वीरपुर बराज पर कोसी का कुल डिस्चार्ज 01 लाख 76 हजार 695 क्यूसेक दर्ज किया गया. इसमें पूर्वी मुख्य केनाल में 02 हजार 500 एवं पश्चिमी केनाल में 500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. वहीं, नेपाल स्थित बराह क्षेत्र में शाम 06 बजे कोसी का जलस्राव 01 लाख 39 हजार 325 क्यूसेक अंकित किया गया. कोसी के डिस्चार्ज में कमी आने से विभागीय अभियंताओं ने थोड़ी राहत की सांस ली है.
बिहार के कई इलाकों में बाढ़ का खतरा
तिलयुगा नदी का जलस्तर बढ़ने से निर्मली प्रखंड के कई गांवों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है. वहीं, सुरसर, गैड़ा व खारो नदी का जलस्तर बढ़ने से छातापुर एवं कुनौली क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. कुनौली मुख्य सड़क का डायवर्सन बह जाने के कारण आवागमन ठप हो गया है. इधर, सुरसर और गैड़ा नदी उफनाने से छातापुर प्रखंड के दर्जनों गांव प्रभावित हैं.
अगले 24 घंटों में कई राज्यों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार अगले 24 घंटों में कई राज्यों में बारिश के आसार हैं जिसकी वजह से लोगों को राहत मिलेगी. मौसम की भविष्यवाणी करने वाली निजी एजेंसी स्कायमेट वेदर के अनुसार, 24 घंटे में देश के उत्तर-पूर्वी और मध्य के राज्यों में बारिश का अनुमान है. इस दौरान पश्चिम बंगाल, बिहार, असम, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा समेत अलग-अलग राज्यों में बारिश होगी.