Loading election data...

Weather Forecast Updates: दिल्ली में हो रही है जोरदार बारिश, झारखंड, बिहार, यूपी समेत इन राज्यों में सक्रिय होगा मानसून

Weather Forecast Updates Today : अगले 24 घंटे के अंदर देश के अधिकतर हिस्सों में मॉनसून के व्यापक रूप से सक्रिय होने की संभावना है. कुछ स्थानों पर मौसम विभाग (The Meteorological Department) ने आज भारी बारिश की चेतावनी दी है. ऐसे में आइये जानते हैं झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Weather Forecast Bihar), बंगाल (Weather Forecast Bengal), ओडिशा (Weather Forecast Odisha), यूपी (Weather Forecast UP), दिल्ली (Weather Forecast Delhi), केरल (Weather Forecast Kerala) समेत अन्य राज्यों में कैसा रहेगा 17 जुलाई का मौसम.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2020 10:46 PM

मुख्य बातें

Weather Forecast Updates Today : अगले 24 घंटे के अंदर देश के अधिकतर हिस्सों में मॉनसून के व्यापक रूप से सक्रिय होने की संभावना है. कुछ स्थानों पर मौसम विभाग (The Meteorological Department) ने आज भारी बारिश की चेतावनी दी है. ऐसे में आइये जानते हैं झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Weather Forecast Bihar), बंगाल (Weather Forecast Bengal), ओडिशा (Weather Forecast Odisha), यूपी (Weather Forecast UP), दिल्ली (Weather Forecast Delhi), केरल (Weather Forecast Kerala) समेत अन्य राज्यों में कैसा रहेगा 17 जुलाई का मौसम.

लाइव अपडेट

उत्तर प्रदेश के इन इलाकों में होगी बारिश

उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर अगले कुछ घंटों में बारिश होने की संभावना शुक्रवार को आईएमडी ने जताई थी. मौसम विभाग द्वारा सुबह के समय यह पूर्वानुमान लगाया गया था. मौसम विभाग ने ट्वीट किया, 'अगले दो घंटों के दौरान खुर्जा, बुलंदशहर, झांगिराबाद, ग्रेटर नोएडा, गुलाटी, सियाना, और नरौरा के आसपास के क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश होगी.'

दिल्ली में हो रही है जोरदार बारिश, मौसम विभाग ने जारी कि चेतावनी

दिल्ली के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भी बारिश हो रही हैं. अगले दो तीन दिन ऐसी ही फिजा बने रहने के आसार हैं. इससे तापमान में गिरावट होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार से लेकर सोमवार बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही इस दौरान अधिकतम पारा 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

आंधी तूफान का अलर्ट जारी हुआ

उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, बिहार, झारखंड, गांगेय पश्चिम बंगाल, असम-मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम-त्रिपुरा, केरल-माहे, तमिलनाडु-पुडुचेरी, तटीय आंध्र प्रदेश-यनम और रायलसीमा में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ आंधी तूफान का अलर्ट जारी हुआ है.

मौसम विभाग द्वारा बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि सौराष्ट्र-कच्छ, अरुणाचल प्रदेश-असम-मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, गुजरात क्षेत्र, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक और केरल-माहे में पृथक स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

केरल में बारिश से जलजमाव

केरल के कोच्चि शहर में बारिश के बाद कई स्थानों में भारी जलजमाव देखने को मिला. भारत के मौसम विभाग ने आज कोच्चि में पूरे दिन बादल छाये रहने और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जतायी है.

अंडमान और निकोबार में भूकंप (Eartquake In Andman & Nicobar)

आज सुबह 10:31 बजे अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के पूर्वी पोर्टब्लेयर में 4.8 तीव्रता वाला भूकंप आया. आपको बता दें कि कल हिमाचल प्रदेश, गुजरात समेत अन्य स्थानों पर भी लगभग इतनी ही तीव्रता का भूकंप आया था.

दिल्ली-एनसीआर का बदला मौसम

दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार की सुबह से ही बादल छाये हुए है. यहां बारिश की प्रबल संभावना दिख रही है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में शुक्रवार से लेकर सोमवार तक लगातार बारिश होने की संभावना है. जिससे यहां के करोड़ो लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है. जिससे यहां के न्यूनतम और उच्चतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. इस दौरान 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलने की संभावना है.

नेपाल से आ रही नदियां उफान पर, हर तरफ तबाही का मंजर (flood in bihar)

बिहार में बाढ़ का खतरा लगातार गहराता ही जा रहा है. यहां नौ नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रहीं हैं. कोसी विकराल रूप ले चुकी है. गंगा का पानी भी चढ़ने लगा है. नेपाल से आ रही नदियों में उफान की वजह से हाहाकार मचा हुआ है. नेपाल के तराई वाले इलाकों में भारी बारिश हुई है. इस दौरान फारबिसगंज, जोकीहाट, सिकटी और पलासी के भी निचले इलाकों में बाढ़ का पानी भरने की सूचना है. कोसी नदी का पानी मधेपुरा और इसके आसपास के इलाकों में घुस गया है. इधर, कोसी नदी ने कटिहार में एनएच-31 पर अपना रौद्र रूप दिखाया है. नदी बहाव इतना तेज है कि हाईवे के किनारे कटाव हो रहा है, जिससे लोग दहशत में आ गए हैं.

केरल में अब शुरू होगा बारिश का दौर

केरल में बारिश अब बढ़ेगी. लंबे समय से यहां मानसून कमजोर रहा है. आमतौर पर यहां जितनी वर्षा होती है उससे कम वर्षा देखने को मिली है. लेकिन, यहां केरल तथा दक्षिण तटीय कर्नाटक में बारिश का दौर शुरू हो सकता है. जिसके बाद इन क्षेत्रों में भारी वर्षा के आसार बन रहे है.

तमिलनाडु में आज का मौसम

तमिलनाडु में भी ज्यादा हिस्सों में आज मौसम साफ रहने की संभावना है. लेकिन, उत्तर तटीय हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा दर्ज की जा सकती है.

तेलांगना और दक्षिणी आंध्रप्रदेश में आज का मौसम

दक्षिणी तेलांगना और दक्षिणी आंध्रप्रदेश में मानसून अभी सक्रिय नहीं हुआ है. यहां मौसम आज साफ रहने की संभावना है. स्कॉईमेट वेदर के अनुसार यहां ज्यादा से ज्यादा हल्की वर्षा आज हो सकती है. इससे ज्यादा की उम्मीद नहीं की जा सकती है.

ओडिसा के मौसम का हाल

ओडिसा के विभिन्न जिलों में आज सामान्य वर्षा के संभावना है. यहां बादल छाये रहेंगे और रूक-रूक कर अच्छी बारिश होती रहेगी.

मध्यप्रदेश में आज का मौसम

मध्यप्रदेश के पश्चिमी और दक्षिणी पश्चिमी इलाकों में बिते कुछ घंटों में अच्छी बारिश हुई है. आने वाले समय में भी यहां अच्छी बारिश के आसार है. इस दौरान इंदौर, उज्जैन, ददलाम, देवास, मंसौर, खरगौन समेत आसपास के अन्य हिस्सों में आने वाले कुछ घंटों में अच्छी बारिश की संभावना है. इस दौरान राजधानी भोपाल में भी बारिश के आसार है. हालांकि, ग्वालियर, गुना व आसपास के हिस्सों में मौसम साफ रहेगा लेकिन कहीं-कहीं पर हल्की बारिश देखी जा सकती है. पूर्वी मध्य प्रदेश की बात की जाए तो जबलपुर, मांडला, बालाघाट समेत अन्य हिस्सों में कुछ स्थानों पर वर्षा हो सकती है. बाकि बचे हिस्सों में अर्थात उत्तरी पूर्वी मध्यप्रदेश के इलाकों में मौसम साफ रहने की संभावना है.

राजस्थान का मौसम

राजस्थान के पश्चिमी भागों में मौसम आज शुष्क और साफ रहेगा. लेकिन, उत्तर पूर्वी राजस्थान के भागों में हल्की वर्षा की गतिविधियां देखने को मिल सकती है. इस दौरान जयपुर, अलवर और भरतपुर के आसपास हल्की बारिश की संभावना है. इसके अलावा राजस्थान के दक्षिणी पूर्वी इलाकों में भी बारिश गतिविधियां बढ़ती दिखाई दे रही है. हालांकि, स्कॉइमेट वेदर रिर्पोट की मानें तो राजस्थान के बाकि हिस्से जहां बारिश के आसार आज नहीं नजर आ रहे है. वहां भी 24 घंटे के बाद अच्छी बारिश की संभावना बन रही है.

पंजाब और हरियाणा का मौसम

दक्षिणी पंजाब और दक्षिणी हरियाणा में अगले 24 घंटे के दौरान मौसम शुष्क और साफ रहेगा. आज इन क्षेत्रों में बारिश की संभावना नहीं है.

दिल्ली में छिटपुट बारिश, कल से होगी अच्छी वर्षा

दिल्ली और इसके आस पास के इलाकों में अज छिटपुट बारिश की संभावना है. हालांकि, बादल यहां पहुंचने लगे है. स्कॉईमेट वेदर की मानें तो 18 से 21 जुलाई तक यहां अच्छी वर्षा देखने को मिल सकती है.

देश में आज का मौसम

देश के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटे के दौरान मानसून की मेहरबानी दिखेगी. इसके बाद मौसम विभाग ने बारिश गतिविधियां बढ़ने की उम्मीद जतायी है. स्काईमेट वेदर की मानें तो 18 जुलाई से लगभग पूरे देश में मॉनसून सक्रिय होने की प्रबल संभाना है. मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब समेत देश के अन्य राज्यों में 18 से 22 जुलाई तक मूसलाधार वर्षा देखने को मिल सकता है.

Posted By : Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version