लाइव अपडेट
ओडिशा में बाढ़ कि स्थिति
ओडिशा के मालकानगिरी जिले में बारिश कम होने के बावजूद बाढ़ की स्थिति गम्भीर बनी हुई है. अधिकांश क्षेत्र अब भी पानी के घेरे में है. जिले में बाढ़ की स्थिति गम्भीर होने से मंगलवार को राजस्व मंत्री सुदाम मरांडी एवं विशेष राहत आयुक्त प्रदीप जेना ने आकाश मार्ग से बाढ़ प्रभावित इलाके का हवाई निरीक्षण किया.
बिहार मे कमजोर हुआ मानसून, बारिश में कमी
पिछले 15 दिनों से मानसून कमजोर होने के कारण बारिश में कमी आई है. इस तरह की स्थिति तीन दिनों तक बने रहने की संभावना है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि वर्तमान में मानसून की अक्षीय रेखा बंगाल की खाड़ी से लेकर झारखंड होते हुए राजस्थान तक गुजर रही है. इसके अलावा कम दबाव का क्षेत्र दक्षिणी उत्तर प्रदेश में बना हुआ है.
झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में बारिश के साथ वज्रपात
पूर्वी सिंहभूम जिला के कुछ भागों में अगले दो-तीन घंटे में हल्के दर्जे का मेघ-गर्जन और वज्रपात की संभावना है. आपको बता दें कि अभी कुछ देर पहले विभाग की ओर से गुमला, गढ़वा और पलामू के लिए भी चेतावनी जारी की गयी थी.
गुजरात के वडोदरा शहर में भारी बारिश
गुजरात के वडोदरा शहर में भारी वर्षा हुई. जिसके बाद सड़कों पर जलभराव हो गया. आपको बता दें कि भारत मौसम विभाग ने 21 अगस्त तक राज्य के कई जिलों में भारी वर्षा की भविष्यवाणी की है.
झारखंड के तीन जिलों में थोड़ी देर में बारिश
झारखंड के गुमला, गढ़वा तथा पलामू जिले में अगले दो-तीन घंटे में बारिश की संभावना है. इस दौरान हल्के दर्जे का मेघ गर्जन के साथ-साथ वज्रपात की भी चेतावनी मौसम विभाग ने दी है.
ओडिशा में 35 लोगों को करवाया गया रेसक्यू (Odhisha Weather)
ओडिशा में महिलाओं और बच्चों सहित 35 लोगों रेसक्यू करवाया गया. सोमवार को ये लोग बाढ़ से प्रभावित सबरी नदी के पास फंसे हुए थे. पोड़ीया और मलकानगिरी फायर स्टेशनों के पास फंसे इन लोगों को एनडीआरफ की टीम द्वारा क्षेत्र सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया.
उत्तराखंड भूस्खलन में लापता महिला को तलासती एनडीआरफ की टीम
Tweet
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में एनडीआरएफ की टीम भूस्खलन में लापता महिला पता लगाने का अभियान चलाया. आपको बत दें कि पिथौरागढ़ धारचूला में भूस्खलन होने से एक महिला लापता हो गई थी.
मुंबई में हाई टाइड की चेतावनी
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मुंबई को एक बार फिर चेतावनी दी है. दरअसल, विभाग के अनुसार मुंबई में आज 1139 घंटे पर 4.42 मीटर ऊंची हाई टाइड आने की संभावना है.
तेलंगाना के बाढ़ में फंसे 6 श्रमिकों को बचाया गया
Tweet
तेलंगाना के लगातार हो रही बारिश के बाद भारी बाढ़ में फंसे श्रमिकों को आज बचाया गया. आपको बता दें कि ये श्रमिक राज्य के जयशंकर भूपालपल्ली जिले के भूपालपल्ली मंडल के गुडडपल्ली गांव के बाढ़ की चपेट में फंसे हुए थे. जिसके बाद एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम ने उन्हें रेस्क्यू किया.
मध्य प्रदेश में आज का मौसम
मध्य प्रदेश में पूर्व से लेकर पश्चिम तक हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान जबलपुर से लेकर इंदौर, उजैन, भोपाल समेत अन्य हिस्सों में बारिश गतिविधियां देखने को मिलेंगी.
राजस्थान में आज का मौसम (Rajasthan Weather Forecast)
मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान के कई जिलों में आज बारिश के आसार है. राज्य के जयपुर, अजमेर, नागौर, कोटा सहित अन्य हिस्सों में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना है.
छत्तीसगढ़ में सकुर्लेशन का असर, आज होगी भारी बारिश (Chattisgarh Weather Forecast)
छत्तीसगढ़ में बारिश ज्यादा होगी. मौसम विभाग की मानें तो यहां मानसूनी ट्रफ के साथ यहां साइक्लोनिक सकुर्लेशन बना हुआ है. जिसके कारण यहां हवाओं में भरपूर आद्रता घूल-मिल रही हैं. ऐसे में छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्सों में व मध्य से उत्तरी से हिस्सों में कई स्थानों पर मध्यम से भारी मानसूनी वर्षा की संभावना नजर आ रही है.
उत्तर प्रदेश के इन जिलों में अगले दो घंटे में होगी बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो अगले 2 घंटों में उत्तरप्रदेश के फतेहाबाद, आदमपुर, हिसार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, चांदपुर, हस्तिनापुर, बिजनौर और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र से कौन से क्षेत्र होंगे प्रभावित
आने वाले समय में बंगाल में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिसा, छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश काफी प्रभावित होने वाले हैं. हालांकि, स्काईमेट वेदर रिपोर्ट की मानें तो आगामी 24 घंटों तक इसका ज्यादा असर नहीं दिखने वाला है. रिपोर्ट की मानें तो 24 घंटे के दौरान झारखंड और ओडिसा के उत्तरी हिस्सों में एक दो जगह पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है.
झारखंड में 24 घंटे के बाद बढ़ेगा बारिश का दौर (Jharkhand Weather Today)
झारखंड में आज मानसून कमजोर नजर आ रहा है लेकिन, स्काईमेट वेदर रिपोर्ट की मानें तो यहां 24 घंटे के बाद बारिश गतिविधियां फिर से बढ़ सकती हैं. दरअसल, बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र के कारण ही झारखंड में एक बार फिर वर्षा का दौर शुरू होने वाला है. आपको बता दें कि आज सुबह से यहां धूप खिली हुई है और मौसम साफ व शुष्क नजर आ रहा है.
पूर्वोत्तर भारत में आज का मौसम (East India Weather today)
पूर्वोत्तर भारत के सिक्कीम, बंगाल, असम, मेघालय, अरूणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में निम्न दबाव के प्रभाव के कारण बारिश गतिविधियां बढ़ने की प्रबल संभावना है.
बिहार में मानसून सुस्त (Bihar Weather Today)
बिहार में ज्यादातर हिस्सों में मानसून सुस्त रहेगा. उत्तरी और मध्य भागों में बारिश की संभावना न के बराबर है. हालांकि, पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में वर्षा हो सकती है. जिनमें भागलपुर, गया, नवादा समेत अन्य हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा देखने को मिल सकती है.
उत्तराखंड में आज का मौसम (Uttrakhand Weather Today)
उत्तराखंड के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से काफी अच्छी वर्षा देखने को मिली है. मौसम विभाग ने बताया है कि इन क्षेत्रों में अगले 24 घंटे भी बारिश गतिविधियां देखने को मिलेंगी. विभाग के अनुसार उत्तराखंड के भागों में अगले 24 घंटे के दौरान हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना नजर आ रही है.
दिल्ली में आज का मौसम (Delhi ncr weather Forecast)
दिल्ली के कुछ हिस्सों में आज मानसून की वर्षा देखने को मिले सकती है. मौसम विभाग की मानें तो इन क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है.
पंजाब में आज का मौसम
पंजाब की बात करें तो यहां के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में अगले 24 घंटे के दौरान बारिश की संभावना बनी हुई है.
उत्तर भारत में आज का मौसम (North India Weather Forecast)
उत्तर भारत के मैदानी हिस्सों में फिर से बारिश के बढ़ने की संभावना नजर आ रही है. ट्रफ के कारण यहां के ज्यादार हिस्सों जैसे पंजाब, हरियाणा समेत अन्य स्थानों में बारिश बढ़ेगी. इस दौरान पंजाब के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में अच्छी वर्षा की संभावना है. वहीं, दिल्ली-NCR के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हिस्सों में भी अच्छी वर्षा देखने को मिलेगी. आपको बता दें कि उत्तराखंड के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से अच्छी वर्षा जारी है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे के दौरान भी यहां कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा संभव है.
देश में आज का मौसम
मध्य भारत में मानसून सक्रिय हो गया है स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार यहां लंबे समय तक बारिश का दौरा जारी रहेगा. इस दौरान छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, गुजरात, कोंकण गोवा में वर्षा होते रहने की संभावना है. इधर उत्तर भारत की बात करें तो पहाड़ों पर उत्तराखंड और हिमाचल के दक्षिणी हिस्सों में भी आज अच्छी वर्षा की संभावना है. वहीं, वैष्णो देवी समेत जम्मू कश्मीर के अन्य हिस्सों में भी हल्की बारिश हो सकती है. हरियाणा और उत्तर प्रदेश पर भी मानसून का प्रभाव देखने को मिल सकता है.
Posted By : Sumit Kumar Verma