12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast Updates : बिहार में वज्रपात से 10 लोगों की मौत , जानें अन्य राज्यों का हाल

Weather Forecast Updates Today : देश के अधिकतर हिस्सों में आज मानसून व्यापक रूप से सक्रिय रहेगा. मौसम विभाग (The Meteorological Department) ने आज कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. आइये जानते हैं झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Bihar Weather), पश्चिम बंगाल (Bengal Weather), सिक्किम (Sikkim Weather), दिल्ली (Delhi Weather), हरियाणा (Hariyana Weather), पंजाब (Punjab Weather), पूर्वी उत्तर प्रदेश (East UP Weather), (Madhya Pradesh Weather), महाराष्ट्र (Maharasthra Weather), कर्नाटक (Karnataka Weather) व केरल (Kerala Weather) समेत अन्य हिस्सों में कैसा रहेगा आज का मौसम.

लाइव अपडेट

दिल्ली की बारिश के कारण हो रही है परेशानी

राष्ट्रीय राजधाानी में भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया है और यातायात बाधित हो गया है. मिंटो रोड अंडरपास में जलभराव हो गया है. इस बीच, दिल्ली अग्निशमन विभाग ने बताया कि जलभराव के कारण मिंटो रोड अंडरपास में एक बस और दो ऑटोरिक्शा फंस गए.

बिहार के पूर्णिया में वज्रपात से तीन लोगों की मौत

पटना समेत पूरे बिहार में रविवार को मौसम में बदलाव दिख रहा है. राजधानी सहित कई जगह आंधी व बारिश का माहौल है. इस बीच मौसम विभाग ने भोजपुर, बक्‍सर, मुजफ्फरपुर, समस्‍तीपुर, मधेपुरा सहरसा, सिवान, गोपालगंज व सारण आदि कई जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. पूर्णिया के धमदाहा थाना क्षेत्र के सिंघाड़ापट्टी गांव में बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई.

झारखंड के इन इलाकों में बारिश की संभावना

झारखंड में पिछले 24 घंटे में मानसून कमजोर रहा है. लेकिन अब हिमालय के आसपास से गुजर रहे बादलों ने धनबाद व आसपास को घेर लिया है. बिहार होकर आनेवाले बादलों से यहां बारिश की भी संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 20 व 21 जुलाई को भी बारिश हो सकती है.

Weather Forecast Updates : बिहार में वज्रपात से 10 लोगों की मौत , जानें अन्य राज्यों का हाल
Weather forecast updates : बिहार में वज्रपात से 10 लोगों की मौत , जानें अन्य राज्यों का हाल 1

बिहार में मौसम ने ली करवट, कई जिलों में वज्रपात का अलर्ट जारी

बिहार में एक बार फिर मौासम करवट ले रहा है. पटना समेत पूरे प्रदेश में रविवार से मौसम में बदलाव दिख रहा है. राजधानी में आंधी व बारिश का माहौल है। इस बीच मौसम विभाग ने कई जिलों में वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. रविवार को अभी तक पटना, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, नवादा व बेगूसराय में वज्रपात से आठ लोगों की मौत हो चुकी है.

दिल्ली में भारी बारिश से जलभराव

आज सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारी वर्षा के बाद शहर के कई इलाकों में जलभराव देखने को मिली है. तस्वीरों में देखें सेक्टर-19, नोएडा का दृश्य.

झारखंड के दो जिले में वज्रपात के साथ भारी बारिश

झारखंड के हजारीबाग तथा गिरीडीह जिलों में अगले दो-तीन घंटों में हल्के दर्जे का मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना है.

हरियाणा में आज का मौसम (Hariyana Weather)

हरियाणा में रविवार रात से तीन दिन तक लगातार झमाझम बारिश होगी. मौसम विभाग ने इसे लेकर पड़ोसी राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

पूरे उत्तरी भारत में ढीले चल रहे मानसून ने अब रफ्तार पकड ली है. यहां 19 से 21 जुलाई तक पश्चिमी विक्षोभ है. यही कारण है कि इन क्षेत्रों में भारी से भारी बारिश की संभावना है.

पंजाब का मौसम (Punjab Weather)

पंजाब में पिछले एक सप्ताह से पड़ रही उमस भरी गर्मी को मानसून की बारिश ने शनिवार को धो डाला है. लुधियाना व जालंधर सहित कई जिलों में इस दौरान तेज वर्षा हुई. रविवार व सोमवार को पंजाब के होशियारपुर, कपूरथला, एसएएस नगर, पठानकोट, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, अमृतसर, गुरदासपुर जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. हालांकि, लुधियाना, पटियाला जैसे कुछ क्षेत्रों में अधिक बारिश की संभावना नहीं है.

बंगाल के इन भागों में भारी बारिश के आसार (Bengal Weather)

कोलकाता के उत्तरी और पूर्वी भागों में आज भारी बारिश के आसार है. पश्चिम बंगाल के भागों में सिक्कीम और उप हिमालय पश्चितमी बंगाल में भारी बारिश की संभावना नजर आ रही है. बाकि, गंगीय क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

बिहार के इन जिलों में बारिश के आसार (rain in bihar)

बिहार में आज की तुलना में कल से बारिश गतिविधि बढ़ने के आसार नजर आ रहे है. इस दौरान पटना, गया, भागलपुर, सीवान, जमुई, नवादा, बांका समेत चंपारण, मधुबनी, सीतामढ़ी से लेकर सुपौल, किशनगंज, अररिया समेत अन्य हिस्सों में मध्यम वर्षा होने के आसार है. जबकि, तराई वाले क्षेत्रों में तेज वर्षा हो सकती है.

बिहार में बाढ़ का खतरा कितना? (Flood in Bihar)

गंगा को छोड़ दें तो बिहार की अधिकतर नदियां उफान पर है. राज्य के आठ जिलों के 30 प्रखंड बुरी तरह से बाढ़ से प्रभावित हैं. बिहार जल संसाधन विभाग की मानें तो बागमती नदी सीतामढ़ी के कटौंझा तथा मुजफ्फरपुर के बेनीबाद और दरभंगा के हायाघाट में खतरे के निशान के ऊपर बह रही है. वहीं, कमला बलान झंझारपुर में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जबकि, महानंदा पूर्णिया के ढेंगराघाट में खतरे के निशान के ऊपर बह रही है. इधर, कोसी के जलस्तर में भी बढ़ोत्तरी देखी गई है. हालांकि, कुछ क्षेत्रों में कोसी का जलस्तर घटा भी है. ऐसे में जिला प्रशासन और आपद विभाग अलर्ट मोड पर है.

दिल्ली में सुबह से हो रही बारिश (Delhi Weather)

दिल्ली-एनसीआर के करोड़ों लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. मानसून की बारिश यहां और असापास के इलाकों में रविवार सुबह से ही जारी है. इस दौरान कहीं तेज तो कहीं हल्की वर्षा हो रही है. मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी तेज बारिश जारी है. कुछ इलाकों से जलजमाव भी खबरें भी आ रही हैं.

मौसम विभाग की मानें तो यहां आज दिनभर बादल छाए रहेंगे. 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी. जैसा कि ज्ञात हो मौसम विभाग ने दिल्ली में 22 जुलाई तक बादल छाए रहने और बारिश की संभावना जतायी है.

देश में आज का मौसम (India Weather)

आज लगभग देश के अधिकतर हिस्सों में बारिश की संभावना है. स्कॉईमेट वेदर की मानें तो कानपुर, आगरा, ग्वालियर, जयपुर, दिल्ली, अमृतसर, अंबाला समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में आज मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा मुंबई, नासिक, पुणे, गोवा, बेंगलुरु समेत पश्चिमी तटों पर भी आज जमकर होगी वर्षा. इधर, झारखंड में भी सुबह से ही बारिश जारी है.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें