Weather Forecast Updates: बिहार के विभिन्न इलाकों में हो रही बारिश, जानिए झारखंड झारखंड, यूपी, बंगाल समेत अन्य राज्यों की क्या है स्थिति

Weather Forecast Updates Today : देश के अधिकतर हिस्सों में आज मानसून के उग्र होने की संभावना है. मौसम विभाग (The Meteorological Department) ने आज दिल्ली (Weather Forecast Delhi), बिहार (Weather Forecast Bihar), यूपी (Weather Forecast UP), पंजाब (Weather Forecast Punjab), हरियाणा (Weather Forecast Hariyana) समेत अन्य राज्यों में मूसलाधार बारिश की संभावना जतायी है. ऐसे में आइये जानते हैं झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बंगाल (Weather Forecast Bengal), ओडिशा (Weather Forecast Odisha), सिक्किम (Weather Forecast Sikkim) समेत अन्य राज्यों का हाल..

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2020 11:03 PM

मुख्य बातें

Weather Forecast Updates Today : देश के अधिकतर हिस्सों में आज मानसून के उग्र होने की संभावना है. मौसम विभाग (The Meteorological Department) ने आज दिल्ली (Weather Forecast Delhi), बिहार (Weather Forecast Bihar), यूपी (Weather Forecast UP), पंजाब (Weather Forecast Punjab), हरियाणा (Weather Forecast Hariyana) समेत अन्य राज्यों में मूसलाधार बारिश की संभावना जतायी है. ऐसे में आइये जानते हैं झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बंगाल (Weather Forecast Bengal), ओडिशा (Weather Forecast Odisha), सिक्किम (Weather Forecast Sikkim) समेत अन्य राज्यों का हाल..

लाइव अपडेट

पटना में हो रही जमकर बारिश

दो दिनों से हो रही बारिश ने एक बार फिर पटना नगर निगम की पोल खोल दी है। निचले इलाकों में जल-जमाव हो गया है.कई जगह तो घर-आंगन तक पानी घुस गया है. यहां तक कि राज्‍य के बड़े कोरोना अस्‍पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल के मेडिसिन वार्ड में भी बारिश का पानी घुसने से मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों को परेशानी झेलनी पड़ी है. ये वही अस्‍पताल है, जहां हर साल बरात के दौरानद जल-जमाव हो जाता है.

राजधानी दिल्ली में कल छाए रहेंगे बादल

राजधानी दिल्ली में मंगलवार को दिनभर बादल छाए रहेंगे और कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को भी दिन भर बादल छाए रहेंगे. सुबह और शाम के समय ठीक ठाक बारिश होने की संभावना है. अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 और 26 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं.

झारखंड के इन इलाकों में होगी वज्रपात के साथ बारिश

मौसम विभाग ने झारखंड के मौसम को लेकर चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार झारखंड के पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम तथा सिमडेगा और उसके आस-पास के इलाकों में बारिश के साथ वज्रपात होने की संभावना है.

बिहार के विभिन्न इलाकों में हो रही बारिश

उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में अभी दो दिनों तक और अच्छी बारिश होगी. इसके बाद ही इसमें कमी आएगी. डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. ए सत्तार ने बताया कि जुलाई में एक दिन में 205 मिलीमीटर वर्षा हुई. इस वर्षापात ने पिछले सारे रिकार्ड को तोड़ दिया है. वर्ष 2007 के सितंबर में एक दिन में 260 मिलीमीटर वर्षा हुई थी लेकिन जुलाई के महीनों में एक दिन में इतनी वर्षा कभी भी रिकॉर्ड नहीं की गई.

प्रयागराज में रुक-रुक कर हो रही है बारिश

लगातार मौसम में बदलाव हो रहा है। कल दोपहर तक शरीर से पसीना गिरना नहीं रुक रहा था. वहीं आज यह हाल है कि उमस भरी गर्मी का वर्चस्‍व काफी कम है. रविवार की दोपहर बाद से रुक-रुककर हो रही बारिश ने शहर के लोगों को सुकून दिया है. सोमवार को भी आसमान में घने बादल छाए हैं और रिमझिम बारिश हो रही है. सावन के पहले सोमवार को भी झमाझम बारिश हुई थी और गर्मी से लोगों को राहत मिली थी. वहीं आज सावन के तीसरे सोमवार को भी वही हाल है.

उत्‍तराखंड में बादल फटने से तबाही

उत्‍तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में बारिश ने एक बार फिर तबाही बचाई है. जिले के बंगापानी तहसील के गैला टांगा में रविवार देर रात एक बजकर 44 मिनट के आसपास बादल फटने से एक मकान मलबे में जमीदोज हो गया. हादसे में तीन जोगों की मौत हो गई। टांगा गांव में 11 लोग लापता बताए जा रहे हैं, जबकि एक घायल है. सूचना पर एसडीआरएफ, आपदा प्रबंधन टीम, एसडीएम, विधायक घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं.

बिहार में वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी

बिहार में जगह-जगह बारिश के साथ मौसम में बदलाव दिख रहा है. पटना समेत प्रदेश के कइ जिलों में शनिवार रात से शुरू बारिश सोमवार सुबह में भी जारी है. पटना में रात से अभी तक भारी बारिश के कारण जगह-जगह जल-जमाव हो गया है. मौसम विभाग ने कई जिलों में वज्रपात का अलर्ट भी जारी किया है. इस बीच बीते 24 घंटे के दौरान राज्‍य में जगह-जगह वज्रपात से 16 लोगों की जान जा चुकी है.

झारखंड के इन जिलों में थोड़ी देर में बारिश

चतरा गढ़वा, लोहरदगा, रांची, कोडरमा, देवघर, दुमका, गोड्डा, हजारीबाग तथा गिरीडीह जिलों के कुछ भागों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो-तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ-गर्जन तथा वज्रपात के साथ बारिश हो सकती है.

असम बाढ़ से करीब 70 लाख से अधिक प्रभावित (Assam Flood)

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, असम बाढ़ से करीब 70 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. प्रभावित क्षेत्रों से लोगों और जानवरों को बचाया जा रहा है. इसके लिए लगातार टीम लगी हुई है. राहत शिविरों और सुरक्षित स्थानों पर पीड़ितों को पहुंचाने का कार्य जारी है.

इससे पहले उन्होंने अपने बयान में कहा कि एक तरफ, जहां लोग कोविड-19 से परेशान है तो वहीं, दूसरी तरफ असम में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. फिर भी, हमारे राज्य के लोग लड़ाई लड़ते रहते हैं. ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार लोगों को सभी प्रकार की सहायता प्रदान कर रही है.

बिहार में ठनका गिरने की चेतावनी

मौसम विभाग की मानें तो बिहार में अगले 72 घंटे बादल छाये रहेंगे. इस दौरान कई हिस्सों में ठनका गिरने की चेतावनी दी गई है. पटना से होकर गुजर रही ट्रफ लाइन के कारण राज्य के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश के आसार है. विभाग ने राजधानी पटना में अगले 72 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. आइएमडी, पटना की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में मध्यम से भारी बारिश के आसार है. जिससे तापमान में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की जा सकती है.

बिहार में उग्र हो रहा मानसून (Bihar Monsoon)

स्काईमेट वेदर की मानें तो बिहार में मानसून उग्र होने वाला है. पटना से गुजरने वाली ट्रफ रेखा धीरे-धीरे हिमालय की तरफ शिफ्ट हो रही है. जिससे राज्य में बारिश का दौर लंबा चलने की संभावना है. इस दौरान उत्तर-पूर्वी बिहार में वज्रपात की प्रबल संभावना नजर आ रही है.

मौसम विभाग ने आम लोगों खासतौर पर किसानों को चेतावनी देते हुए कहा है कि काले बादलों को देखते हुए या बिजली कड़कने के दौरान भूल कर भी खुले या खेत में न जाएं. अगर वहां फंस गए है तो वहीं ठहर जाएं.

मध्य प्रदेश में आज का मौसम (Madhya Pradesh Weather)

पूर्वी मध्य प्रदेश के इलाकों में आज बारिश की संभावना है. इन हिस्सों में आद्र हवाएं बंगाल की खाड़ी से लगातार पहुंचेंगी और इन्हीं हवाओं के चलते यहां बादल बनते रहेंगे. इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्की तो कुछ स्थानों पर तेज बारिश होने की भी संभावना है. बुंदेलखंड में भारी वर्षा होगी. ग्वालियर, गुना, दतिया समेत अन्य हिस्सों में भी तेज वर्षा की संभावना है.

उत्तराखंड में बादल फटा, अगले दो दिन तक भारी बारिश (Uttrakhand Weather)

देर रात उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बादल फटने से कई घर जमींदोज हो गए हैं. खबरों की मानें तो यहां तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 9 लोग लापता हैं. मौसम विभाग की मानें तो राज्य में अगले दो दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है. आपको बता दें कि देर रात हुई मूसलाधार बारिश के बाद मुनस्यारी के टागा और बंगापानी के गेला गांव में बादल फट गया. जिससे कई घर एकाएक जमींदोज हो गए.

महाराष्ट्र और आसपास का मौसम (Maharashtra Weather)

महाराष्ट्र के विदर्भ और दक्षिणी मराठवाड़ा क्षेत्र को छोड़ दे तो बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क और साफ रहेगा. लेकिन, मुंबई में हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा दर्ज की जा सकती है. स्काइमेट का अनुमान है कि नागपुर के विदर्भ क्षेत्रों में आज भारी बारिश की संभावना है. वहीं, पुणे, नासिक, रायगढ़ समेत अन्य हिस्सों में आज मौसम साफ व शुष्क रहने के आसार है.

दक्षिण भारत का मौसम (South India Weather)

केरल के उत्तरी और आंतरिक तमिलनाडु के हिस्सों में आज भारी बारिश देखने को मिल सकती है. पुंडूचेरी, लक्ष्यद्विप और तटीय क्षेत्रों में भी अच्छी बारिश की संभावना है. इस दौरान गोवा, और अंडमान निकोबार के हिस्सों में भारी बारिश की संभावना दिख रही है. हालांकि, तमिलनाडु में अपेक्षकृत ज्यादा वर्षा नहीं होगी.

देश में आज का मौसम  (India Weather)

आज मौसम का उग्र रूप देखने को मिल सकता है. उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा समेत अन्य राज्यों में मानसून अपने तेवर में नजर आ रहा है. वहीं, पूर्वोत्तर में असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश तथा नागालैंड समेत अन्य भागों में भी कई जगहों पर मूसलाधार बारिश के आसार है. इधर, आज से राजधानी दिल्ली-एनसीआर के शहरों में भी भारी की संभावना है.

Posted By : Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version