Weather Today: दिल्ली में बारिश, अलर्ट जारी, जानें बिहार-झारखंड सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Weather Update Today : पहाड़ों से लेकर मौदानों तक बारिश और बर्फबारी हो रही है. पूरे देश में मौसम का मिजाज बदल गया है. कई इलाकों में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच बारिश की फुहार से मौसम खुशनुमा हो गया है. वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली समेत कई राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में ओले गिरने को लेकर भी चेतावनी जारी की है. मौसम के पूरे अपटेड के लिए बने रहे prabhatkhabar.com के साथ...
मुख्य बातें
Weather Update Today : पहाड़ों से लेकर मौदानों तक बारिश और बर्फबारी हो रही है. पूरे देश में मौसम का मिजाज बदल गया है. कई इलाकों में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच बारिश की फुहार से मौसम खुशनुमा हो गया है. वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली समेत कई राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में ओले गिरने को लेकर भी चेतावनी जारी की है. मौसम के पूरे अपटेड के लिए बने रहे prabhatkhabar.com के साथ…
लाइव अपडेट
कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि संभव
स्काइमेट वेदर के अनुसार पूर्वी राजस्थान, उत्तर और पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की बारिश हो सकती है. दिल्ली और एनसीआर में गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तर पूर्व भारत के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि संभव है.
दिल्ली में तेज बारिश
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तेज बारिश सोमवार को देखने को मिली. दिल्ली के कुछ इलाकों में हुई तेज बारिश से मौसम ठंडा हो गया है.
Tweet
यहां होगी बारिश
स्काइमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तर प्रदेश, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और उत्तर पूर्व भारत के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ भारी बौछारे की संभावना है. हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी हिमालय और गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछार पड़ने की संभावना है.
बिगड़ते मौसम का फ्लाइट्स पर असर, दिल्ली की ओर आने वाली 10 उड़ानें डायवर्ट
बिगड़ते मौसम का फ्लाइट्स पर असर दिख रहा है. दिल्ली की ओर आने वाली 10 उड़ानें डायवर्ट की गयीं हैं. सात विमानों को जयपुर जबकि 3 विमानों को लखनऊ भेजा गया है.
उत्तर प्रदेश का मौसम
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 23 मार्च 2023 दिन गुरुवार की सुबह तापमान 20°C रहेगी. यदि आप हवा, नमी और अन्य मौसम स्थितियों को ध्यान में रखें तो तापमान 20°C तक महसूस करेंगे. वहीं इस दिन लखनऊ में बारिश की संभावना नहीं है. हवा की रफ्तार 12 किमी रहेगी.
राजस्थान में अभी और होगी बारिश
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जयपुर, कोटा, अजमेर और भरतपुर संभाग के इलाकों में सोमवार को पश्चिमी विक्षोभ का असर जारी रहेगा जबकि मंगलवार और बुधवार को मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा. प्रदेश में गुरुवार को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, अजमेर संभागों में एक दो दिन बारिश की गतिविधियां फिर से शुरू हो जाएंगी.
राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण राजस्थान के कुछ हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है. सोमवार की सुबह तक करौली जिले के महावीर जी में अधिकतम सात सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार सुबह 8.30 बजे तक पिछले 24 घंटे की अवधि के दौरान बोली (सवाई माधोपुर), परबतसर (नागौर), रायपुर (पाली) में 4-4 सेमी जबकि टोंक में तीन सेमी बारिश दर्ज की गयी.
बिहार में जोरदार बारिश
सोमवार की दोपहर अचानक शुरू हुई झमाझम बारिश ने पटना की गति को थाम लिया. इसके साथ ही, जमकर वज्रपात भी हुआ. पिछले कुछ दिनों से जारी मौसम की बेरूखी सुबह से देखने को मिल रही थी. अहले सुबह से आसमान में बादल छाये हुए थे. इसके साथ ही, तेज हवा भी चल रही थी. बताया जा रहा है कि पटना के अलावा हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, आरा, गया में भी जोरदार बारिश हो रही है.
बिहार में तेज बारिश
बिहार की राजधानी पटना में सोमवार की दोपहर बादलों के आसमान में छा जाने के कारण अंधेरा छा गया. करीब पौने तीन बजे जोरदार बारिश शुरू हुई. तेज बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी.
हिमाचल प्रदेश में बारिश के साथ गिरे ओले
हिमाचल प्रदेश में भी बारिश हो रही है. बीते तीन-चार दिनों से प्रदेश में रूक-रूक कर बारिश हो रही है. जबकि, ऊंचाई वाली जगहों पर हिमपात हो रहा है. कई जगहों पर ओले भी गिरे हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले एक दो दिनों में भी प्रदेश में बारिश होगी. वहीं बारिश और हिमपात से कई इलाकों में ठंड काफी बढ़ गई है.
दिल्ली में बारिश के साथ गिरेंगे ओले
बारिश के कारण दिल्ली में मौसम साहाना हो गया है. दिल्ली वासियों को तेज गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले एक दो दिनों में दिल्ली-एनसीआर में बारिश जारी रहेगी. विभाग का अनुमान है कि दिल्ली एनसीआर में आज यानी सोमवार को बारिश हो सकती है, साथ ही ओले भी गिर सकते हैं.
दिल्ली में हल्की बारिश और ओलावृष्टि की संभावना
राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 83 प्रतिशत दर्ज किया गया. विभाग ने शहर में कुछ स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ आंधी, ओलावृष्टि और हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है. आईएमडी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया. (भाषा)
बारिश के साथ गिरेंगे ओले
आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, यूपी, बिहार और राजस्थान में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बारिश हो सकती है. आईएमडी ने बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. इसके अलावा बिहार झारखंड पश्चिम बंगाल में भी बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं.
पश्चिमी विक्षोप ने बिगाड़ा मौसम का मिजाज
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का कहना है कि उत्तर पश्चिम भारत में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम का मिजाज बिगड़ गया है. इसके कारण पहड़ों से लेकर मैदानों तक बारिश के साथ बर्फबारी हो रही है. आईएमडी का कहना है कि आने वाले 21 से 22 मार्च तक देश के कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे. कई इलाकों में बारिश भी हो ती रहेगी.
झारखंड में जारी रहेगी मौसम की तल्खी
झारखंड में बीते दो तीन दिनों से आसमान में बादल छाये हुए है. राजधानी रांची समेत कई और जिलों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग का कहना है कि अभी मौसम इसी तरह बना रहेगा. प्रदेश के लोगों को बारिश से राहत फिलहाल नहीं मिलेगी. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 20, 21, 22 और 25 मार्च को गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है. 23 व 24 मार्च को आसमान मुख्यत: साफ रहने और मौसम शुष्क रह सकता है.
दिल्ली के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि
दिल्ली के कुछ हिस्सों में रविवार को ओलावृष्टि हुई, जिससे अधिकतम तापमान मौसम के औसत से तीन डिग्री कम 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक आज भी दिल्ली में बारिश हो सकती है.
दिल्ली का मौसम
दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी से फिलहाल राहत है. आज यानी सोमवार को दिल्ली के आसमान में आमतौर पर बादल छाए हैं. आईएमडी ने दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ आंधी, ओलावृष्टि और हल्की बारिश का पूर्वानुमान भी जताया है. कहीं कहीं बारिश भी हो रही है. जिससे प्रदेश में मौसम सुहाना हो गया है.