12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast Updates: दिल्ली-एनसीआर और उसके आस पास के इलाकों में हो रही है बारिश, जानें यूपी, बिहार,झारखंड समेत अन्य राज्यों का हाल

Weather Forecast Updates Today : मौसम विभाग (The Meteorological Department) ने आज भी उत्तर प्रदेश (Weather Forecast of UP), दिल्ली (Weather Forecast Delhi), बिहार (Weather Forecast Bihar), बंगाल (Weather Forecast Bengal), पंजाब (Weather Forecast Punjab) और हरियाणा (Weather Forecast Hariyana) समेत अन्य राज्यों में मूसलाधार बारिश की संभावना जतायी है. ऐसे में आइये जानते हैं झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), कर्नाटक (Weather Forecast of Karnataka), उत्तराखंड (Uttrakhand Weather), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Weather), महाराष्ट्र (Maharasthra Weather) समेत अन्य राज्यों का हाल.

लाइव अपडेट

उत्तराखंड में जलमग्न हुई सड़कें

मानसूनी बारिश अब सिरदर्द साबित होने लगी है. पहाड़ से मैदान तक बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त होने लगा है. मंगलवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहने के बाद शाम के समय अचानक करीब आधे घंटे तक जमकर बारिश हुई. जिस कारण शहर की मुख्य सड़कें एक बार फिर जलमग्न हो गई. मौसम विज्ञानियों ने बुधवार और गुरुवार को नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है.

दिल्ली-एनसीआर और उसके आस पास के इलाकों में हो रही है बारिश

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में मंगलवार को दोपहर में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है. इससे कहीं तेज तो कहीं धीमी बारिश हो रही है. दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है.

उत्तराखंड के कुछ इलाकों में भारी बारिश की आशंका

उत्तराखंड के पांच जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में बहुत भारी बारिश की आशंका है। यहां मौसम विभाग ने आपदा के लिहाज से प्रशासन को अलर्ट रहने की सलाह दी है.

उत्तराखंड में बादल फटने के बाद अलर्ट (Weather alert in Uttarakhand)

मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तरकाशी के लिए हाईअलर्ट घोषित कर दिया है. उग्र मानसून को ध्यान में रखते हुए कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किए गए है. इसके लिए एसडीआरएफ, अग्निशमन विभाग, एनडीआरएफ, खोज-बचाव टीम, क्यूआरटी व पुलिस चौकी आदि को अलर्ट मोड में रखा गया है. भारी वर्षा के दौरान पर्यटकों, यात्रियों, स्थानीय लोगों उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जाना वर्जित कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि सोमवार को यहां बादल फटने से कई घर जमींदोज हो गए थे.

कश्मीर में वज्रपात 

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार को ऊंचाई पर स्थित मैदानी क्षेत्र में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना मंगलवार तड़के सुरानकोटे तहसील के ढोक गमसार क्षेत्र में हुई जिससे दो लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि इस घटना की जानकारी मोहरा बचाई क्षेत्र के चौकीदार ने प्रशासन को दी क्योंकि यह दूरदराज का इलाका है. अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान मोहम्मद इशाक और जरीना अख्तर के रूप में हुई है.

मेघालय में बाढ़ (Flood in Meghalaya)

मेघालय के पश्चिम गारो हिल्स के गांवों में जोरदार बारिश के बाद आयी बाढ़. जिससे सामान्य जीवन बाधित हो गया है. देखें तस्वीरों में

बिहार में बाढ़ का खतरा गहराया (Bihar Flood)

केंद्रीय जल आयोग ने सभी नदियों ने आज कोसी, बागमती, कमला बलान, अधवारा, महानंदा नदियों के साथ घाघरा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी की संभावना जतायी है. आपको बता दें कि कल हुई बारिश के बाद ही इन नदियों के जलस्तर में वृद्धि देखी गयी थी.

इससे दरभंगा मधुबनी, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर और खगड़िया, पूर्वी चंपारण, शिवहर, समस्तीपुर एवं बेगूसराय जिलों में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. आपदा प्रबंधन विभाग लगातार इन क्षेत्रों में नजर बनाए हुए है.

मुजफ़्फरपुर में जलभराव

बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर जिले में लगातार हो रही वर्षा के बाद कुछ हिस्सों में गंभीर जलभराव देखने को मिला. आपको बता दें कि बिहार में नदियां उफान पर है और बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.

दिल्ली में बारिश से जलजमाव

दिल्ली में रविवार देर रात भारी वर्षा के बाद इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास जलभराव देखने को मिला. आपको बता दें कि रविवार से ही यहां मानसून सक्रिय है और गुरूवार तक ऐसा ही रहने की संभावना है. आज दिल्ली में आरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है.

केरल में रिहायशी इलाकों में घूसा समुद्री पानी (Kerala Monsoon)

केरल के कोच्चि के तटीय गांव चेल्लनम के रिहायशी इलाकों में समुद्री पानी घुस गया. जिससे अफरातफरी मख्च गयी. देखें वीडियो में..

असम बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से 56 लोगों को निकाला (Assam Flood)

असम में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) ने सोमवार को मटिया, गोलपारा में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में फंसे 56 लोगों को सुरक्षित निकाला. गौरतलब है कि यहां अबतक 70 लाख से ज्यादा लोग इस आपदा से प्रभावित हुए है.

मुंबई में तेज बारिश की चेतावनी (Mumbai Weather)    

भारतीय मौसम विभाग ने मुंबई में तेज बारिश की चेतावनी दी है. विभाग ने बताया है कि दोपहर पौने 1 बजे से उठ सकती हैं 4.5 मीटर ऊंची हाई टाइड.

दिल्ली-एनसीआर में बारिश को लेकर आरेंज अलर्ट (Delhi-NCR Weather)

दिल्ली-एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों का मौसम सुहावना बना हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार और बुधवार को भी ऐसा ही रहने की संभावना है. विभाग ने मंगलवार के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और मध्यम से तेज बारिश के आसार भी बने हुए है. आपको बता दें कि रविवार से ही दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद समेत अन्य शहरों में अच्छी बारिश देखने को मिली है. जिससे करोड़ो लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है.

उत्तर प्रदेश के इन हिस्सों में आज मूसलाधार बारिश (Uttar pradesh weather)

मौसम विभाग के अनुसार मानसून की ट्रफ लाइन अमृतसर, , मेरठ, बरेली, गोरखपुर, लुधियाना, भागलपुर, हिमालय के तराई क्षेत्रों से होकर गुजर रही है. इधर, एक सर्कुलेशन राजस्थान के दक्षिण-पश्चिम में भी बना हुआ है. यही कारण है कि उत्तर प्रदेश में अगले दो-तीन दिन अच्छी बारिश की संभावना नजर आ रही है.

राज्य के प्रयागराज, संत रविदास नगर, प्रतापगढ़, गोरखपुर, सुल्तानपुर, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, जौनपुर, आगरा, फिरोजाबाद, वाराणसी, आजमगढ़, मऊ, देवरिया, बस्ती, लखीमपुर खीरी, हाथरस, अलीगढ़ समेत अन्य क्षेत्रों में सोमवार को भारी बारिश देखने को मिली है. विभाग की मानें तो आज भी इन क्षेत्रों में अच्छी बारिश की संभावना नजर आ रही है. लखनऊ समेत अन्य जिलों में सुबह से बादल छाए हुए है. जिससे मौसम सुहावना नजर आ रहा है. औश्र लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है.

देश में आज का मौसम (India Weather)

मॉनसून ट्रफ रेखा हिमालय के तराई क्षेत्रों पर पहुंच गयी है. जिसके कारण दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, पंजाब, हरियाणा, असम, सिक्किम, उप-हिमालयी अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और नगालैंड में मूसलाधार बारिश हो रही है. स्कॉईमेट वेदर की मानें तो 21 जुलाई को भी इन क्षेत्रों में अच्छी बारिश के आसार नजर आ रहे है. इसके अलावा तटीय कर्नाटक और केरल के साथ-साथ दक्षिण भारत के कई हिस्सों में भी आज हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना नजर आ रही है. इधर, पूर्वी मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के विदर्भ और मराठवाड़ा में भी मूसलाधार बारिश के आसार है.

Posted By : Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें