13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast Live: दिल्ली में लू का खतरा नहीं, जानिये बिहार- झारखंड समेत देश के अन्य राज्यों का मौसम

Weather Forecast Updates Today: देश के कई राज्यों में बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड समेत कई राज्यों में बारिश होने से भीषण गर्मी से राहत मिली है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक, एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बिहार और इससे सटे पूर्वी उत्तर प्रदेश के हिस्सों पर बना हुआ है. अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर राजस्थान, दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के पश्चिमी भागों, असम, मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है.मौसम के ताजा अपडेट के लिए बने रहे हमारे साथ..

लाइव अपडेट

गुरुग्राम में बारिश से जलजमाव

गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि रात भर हुई बारिश के बाद क्षेत्र में जलजमाव के बीच यातायात के प्रवाह को सुगम बनाने के लिए सुभाष चौक पर उसके अधिकारियों को तैनात किया गया है.

दिल्ली में बादल छाए रहने की संभावना

दिल्ली में बुधवार और बृहस्पतिवार को बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने सात जून तक लू जैसी स्थिति उत्पन्न न होने का पूर्वानुमान लगाया है. चक्रवात बिपारजॉय के प्रभाव के कारण पिछले कुछ दिन से शहर में रुक-रुक कर बारिश हो रही है.

असम में बाढ़, 34000 से अधिक लोग बाढ़ की चपेट में

भूटान सरकार और भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिनों में राज्य के ऊपरी क्षेत्रों में भारी से अत्यंत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है, जिसके कारण ब्रह्मपुत्र और इसकी सहायक नदियों में जलस्तर बढ़ सकता है.असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि भूटान सरकार ने मौसम संबंधी परामर्श जारी किया है जिसमें कहा गया है कि देश के छिटपुट इलाकों में अगले दो-तीन दिनों में बादल छाये रह सकते हैं और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है जिससे ब्रह्मपुत्र एवं उसकी सहायक नदियों में जलस्तर बढ़ने की संभावना है. (भाषा)

कई राज्यों में बारिश 

स्काइमेट वेदर के मुताबिक दिल्ली, हरियाणा और पूर्वी राजस्थान, छत्तीसगढ़, विदर्भ समेत जम्मू कश्मीर में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है. वहीं मंगलवार से झारखंड में मौसम ने करवट ले लिया है. आसमान में बादल छाए हुए हैं. कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है. राजधानी रांची में भी आसमान पर बादल छाए हुए हैं. रुक-रुककर बारिश हो रही है.

गुरुग्राम में जलजमाव

दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल गया है. हरियाणा में भी जोरदार बारिश हो रही है. हरियाणा के गुरुग्राम में भारी बारिश के बाद शहर के कई हिस्सों में जलभराव देखने को मिल रहा है, लोगों के घुटनों तक पानी आ गया है. सड़कों पर लोगों के वाहन चलाने में काफी परेशानी हो रही है.

गुजरात कई इलाकों में भारी बारिश

गुजरात कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. तूफान बिपरजॉय के बाद भी गुजरात के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश के कारण गुरुग्राम के कुछ हिस्सों में जलभराव की स्थिति हो गई है.

दिल्ली में बारिश

दिल्ली के कई इलाकों में आज यानी बुधवार को भी बारिश हुए. बुधवार को सुबह दिल्ली में हल्की बारिश हुई. बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

कई राज्यों में बारिश से मौसम सुहावना

देश के कई हिस्सों में हो रही झमाझम बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया है. बारिश के कारण भीषण गर्मी से राहत मिली है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक, पूर्वोत्तर राजस्थान और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश के आस-पास के क्षेत्रों में गहरे कम दबाव का क्षेत्र उसी क्षेत्र में कम दबाव वाले क्षेत्र में कमजोर हो गया है. एक संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण मध्य-क्षोभमंडल स्तरों तक फैला हुआ है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बिहार और इससे सटे पूर्वी उत्तर प्रदेश के हिस्सों पर बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें