लाइव अपडेट
दिल्ली में भारी बारिश का पूर्वानुमान, झारखंड बिहार समेत इन जिलों का कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली के कुछ हिस्सों में रविवार को हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग ने और अधिक बारिश की संभावना जताई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, मध्य दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, शाहदरा, मुंडका, रोहिणी, बवाना और आस-पास के इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई. मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में सोमवार तक छिटपुट बारिश जारी रहेगी. इसके बाद, मंगलवार और बुधवार को दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर-पश्चिम भारत में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
झारखंड के इन जिला में अगले दो से तीन घंटों में जमकर होगी बारिश, वज्रपात की चेतावनी जारी
मौसम विभाग ने झारखंड के कुछ जिलों को लेकर पूर्वानुमान लगाया है, जिसके अनुसार अगले दो से तीन घंटों में बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार रांची, खूंटी और सिमडेगा के कुछ जगहों में अलग दो से तीन घंटों में हल्के दर्ज के मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गयी है.
पंजाब के अमृतसर में तेज बारिश
पंजाब में तेज बारिश हो चुकी है. अमृतसर के कुछ हिस्सों में बारिश जारी है. मौसम विभाग ने पहले ही बारिश की चेतावनी जारी की थी.
लोहरदगा और गुमला जिला में हल्के से मध्यम बारिश की संभावना
अगले 2 से घंटों में लोहरदगा और गुमला जिले में हल्के से मध्यम बारिश बारिश की संभावना जताई गयी है, कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन और वज्रपात होने की भी संभावना है.
अगले 24 घंटे में राजस्थान के इन इलाकों में बारिश की संभावना जताई गयी है
दक्षिणी राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गयी है, राजस्थान के जयपुर में रात के समय बारिश का अनुमान जताया गया है.
मध्य प्रदेश के इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना
ग्वालियर, टीकमगढ़, उमरिया, दमोह सहित आस-पास की जगहों पर 26-27 जुलाई को भारी वर्षा की उम्मीद है. जबकि भोपाल, बुरहानपुर, छतरपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, होशंगाबाद, इंदौर, जबलपुर, कटनी, पन्ना, रायसेन, सीहोर, शहडोल जिलों में तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश हो सकती है.
बाढ़ की मार झेल रहे पूर्वोत्तर भारत को मानसून ने दी बड़ी राहत
स्काईमेट वेदर की मानें तो पूर्वोत्तर भारत में पिछले 48 घंटों से मानसून ने बड़ी राहत दी है. बाढ़ के कहर को झेल रहा असम, सिक्कीम और बिहार के कुछ हिस्से में बारिश की कमी से नदियों के जलस्तर में भारी गिरावट दर्ज की गई है.
झारखंड में 28 से होगी भारी बारिश (Jharkhand Weather)
झारखंड में 28-29 तारीख को भारी बारिश की संभावना है. यह चेतावनी मौसम विभाग ने दी है. विभाग की मानें तो मानसून की सक्रियता झारखंड में काफी बढ़ गई है. इस कारण रूक-रूक यहां मध्यम दर्जे तक की वर्षा हो रही है. हालांकि, 30 जुलाई के बाद मानसून के कमजोर पड़ने की भी प्रबल संभावना है.
पिछले 24 घंटों का मौसम
पिछले 24 घंटों में मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ हिस्सों, मराठवाड़ा, कोंकण गोवा, दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश, लक्षद्वीप, उत्तरी केरल और राजस्थान के पूर्वी तथा मध्य भागों में कुछ-कुछ स्थानों बारिश देखने को मिली. इन स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई जबकि एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा भी दर्ज की गई. इस दौरान बिहार में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई थी.
उत्तराखंड का वेदर
स्काईमेट वेदर की मानें तो आज भी उत्तराखंड में बारिश की संभावना है. लेकिन, मौसम विभाग की मानें तो आगामी दो दिन में यहां बारिश में कमी देखने को मिल सकती है. आपको बता दें कि इस बार के मानसून के दौरान यहां अलग-अलग स्थानों से बादल फटने और भूस्खलन की खबरें आयी थी.
उत्तर प्रदेश में बाढ़ का खतरा
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. यहां की नदियां खतरे का निशान से ऊपर बह रही हैं. शनिवार तक यहां का जलस्तर 76 मीटर के पार पहुच गया था. जो लगातार बढ़ता ही जा रहा है. राप्ती नदी के बढ़ते जलस्तर में वृद्धि देखी गई है. जबकि, सरयू नदी के जलस्तर में गिरावट की जानकारी है. इधर, रोहिन नदी के जलस्तर में हल्की कमी देखी गई है.
दिल्ली में आज से शुरू होगा बारिश का दौर (delhi NCR weather today)
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार से फिर बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है. यहां शनिवार को दिनभर बादल छाये रहे. हालांकि, इस दौरान बारिश नहीं हुई. मौसम विभाग की मानें तो आज से शुरू होने वाली बारिश 31 जुलाई तक लगातार रहेगी. इस दौरान कभी हल्की तो कभी तेज वर्षा के आसार दिख रहे है. विभाग के अनुसार 28-29 जुलाई को मूसलाधार बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग की मानें तो रविवार को यहां दिनभर बादल छाए रह सकते हैं. हल्की बारिश होने की भी संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. वहीं, मौसम विभाग ने 31 जुलाई तक बारिश होने के उम्मीद जताई है.
देश में आज का मौसम
मानसून ट्रफ तेजी से अपना स्थान बदल रही है. यही कारण है कि देश में मानसून गतिविधियां बढ़ नहीं पा रही हैं. हालांकि, स्काईमेट वेदर की मानें तो अगले 24 घंटों के दौरान अक्षीय रेखा पंजाब और हरियाणा के तराई क्षेत्र में पहुंचने वाली है. जिससे हरियाणा, हिमाचल प्रदेश के दक्षिण, पंजाब के उत्तरी और उत्तराखंड के लगभग सभी हिस्सों में अच्छी वर्षा होगी. इस दौरान उत्तर प्रदेश के तराई वाले इलाके और पूर्वोत्तर राज्यों में भी मध्यम से तेज वर्षा की संभावना है. हालांकि, बिहार में बारिश में कमी देखने को मिल सकती है.
Posted By : Sumit Kumar Verma