लाइव अपडेट
दिल्ली में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकारियों ने बताया कि सापेक्षिक आर्द्रता 32 प्रतिशत से 92 प्रतिशत के बीच रही. मौसम विज्ञानियों ने सोमवार को मुख्य रूप से आसमान के साफ रहने की उम्मीद जताई है और कहा कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान 31 और 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
दिल्ली-एनसीआर में फिर होगी बारिश
दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर बारिश का दौर देखा जा सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ बुधवार से सक्रिय होने वाला है. इसके कारण दिल्ली मेंअलग-अलग हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी होने के आसार हैं. साथ ही राजधानी के अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी.
मिसीसिपी में विनाशकारी तूफान, अमेरिकी राष्ट्रपति ने की आपात स्थिति की घोषणा
अमेरिका के सबसे गरीब इलाकों में से एक मिसीसिपी में शुक्रवार की रात आए विनाशकारी तूफान के बाद राष्ट्रपति जो बाइडन ने रविवार को आपातकालीन स्थिति की घोषणा की है. इस घोषणा के तहत कैरोल, हम्फ्रे, मुनरो और शार्की काउंटियों के संघीय कोष से धन उपलब्ध कराया जाएगा. तूफान से मिसीसिपी में कम से कम 25 लोग मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हुए हैं.
बेमौसम बारिश से AC का बाजार ठंडा पड़ा, अप्रैल से बिक्री बढ़ने की उम्मीद
बेमौसम बारिश से घरों में इस्तेमाल होने वाले एयर कंडीशनर (AC) की बिक्री में गिरावट आई है. इस साल फरवरी मध्य में ही तापमान बढ़ने के बाद एसी की बिक्री में उछाल आना शुरू हो गया था. अब 15 मार्च के बाद एसी की बिक्री प्रभावित हुई है. हालांकि, AC विनिर्माता इसे अल्पकालिक ही मानते हैं और उन्हें उम्मीद है कि अप्रैल में लू शुरू होने के बाद एसी की बिक्री में आई गिरावट खत्म होगी और वह अपने बिक्री लक्ष्य को हासिल कर लेंगे.
रांची में झमाझम बारिश, मिली गर्मी से राहत
झारखंड में फिर से मौसम का मिजाज बदला गया है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो आज 26 मार्च को प्रदेश के कई जिलों में गर्जन के साथ बारिश, वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. कहीं- कहीं गर्जन के साथ बारिश हुई.
दिल्ली का न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज
दिल्ली का न्यूनतम तापमान आज 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री कम है. यह जानकारी भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दी. IMD ने बताया कि सुबह 08:30 बजे साक्षेप आर्द्रता 86 प्रतिशत दर्ज किया गया, विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दिन में आसमान के मुख्य रूप से साफ रहने का अनुमान है जबकि, अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा सकता है. (भाषा)
अगले 24 घंटों के दौरान कैसा रहेगा मौसम
स्काईमेट वेदर की माने तो अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालय और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की उम्मीद है. हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा और बर्फबारी हो सकती है. वहीं, पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
पिछले 24 घंटों में कैसा रहा मौसम
स्काईमेट वेदर की माने तो पिछले 24 घंटों के दौरान, दिल्ली, हरियाणा के कुछ हिस्सों, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वोत्तर भारत, उत्तर तमिलनाडु, दक्षिण छत्तीसगढ़, तटीय ओडिशा, गुजरात के कुछ हिस्सों और उत्तर पश्चिमी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ीं.
उत्तर-प्रदेश में चलेंगी तेज हवाएं
उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ में मौसम के मिजाज में बदलाव जारी है. कल यहां मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिला. वहीं आज सुबह की शुरुआत नम मौसम के साथ हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार आज लखनऊ में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. जबकि, न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. साथ ही हवा 16 कि.मी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की पूर्वानुमान है.
पटना में बदलेगा मौसम
बिहार की राजधानी पटना के मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिल सकता हैं. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार आज जिले में बारिश होने की संभावना जताई गयी है. इस दौरान हवा की 10-15 किमी प्रतिघंटा रहने का अंदेशा है. मौसम में होने वाले इन बदलावों को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है.