लाइव अपडेट
जम्मू-कश्मीर: भारी बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ा, बाढ़ की आशंका नहीं
जम्मू-कश्मीर के ज्यादातर हिस्सों में तीन दिन से हो रही बारिश का सिलसिला बृहस्पतिवार को भी जारी रहा जिससे मुख्य नदियों का जलस्तर बढ़ गया लेकिन फिलहाल बाढ़ का कोई खतरा नहीं है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग भी लगातार तीसरे दिन बंद रहा और रात भर बारिश होने से भूस्खलन होने के कारण आज सुबह जम्मू संभाग के विभिन्न हिस्सों में कई सड़कों को बंद रखा गया.
झारखंड सहित इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने झारखंड, ओड़िशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ की चेतावनी जारी की है. वहीं, जम्मू और कश्मीर के कुछ क्षेत्रों में भी बारिश का अनुमान जताया गया है.
झारखंड में फिर बारिश शुरू
झारखंड में एकबार फिर बारिश शुरू हो चुकी है. आपको बता दें कि यहां सुबह से इसी तरह रूक-रूक कर तेज वर्षा हो रही है. मौसम विभाग ने पहले ही इसकी भविष्यवाणी कर दी थी. विभाग की मानें तो लो प्रेशर के कारण आज पूरे दिन ऐसे ही वर्षा होते रहेगी.
हिमाचल प्रदेश में भारी वर्षा भूस्खलन
Tweet
हिमाचल प्रदेश में भारी वर्षा के बाद कुल्लू जिले में भूस्खलन देखने को मिला. गड्डा घाटी के थेला गांव में आए इस भूस्खलन से आसपास के खेतों और सड़क को खासा नुकसान पहुंचा. देखें वीडियो में..
ओडिसा के भद्रक जिले में घुसा बाढ़ का पानी
Tweet
ओडिसा के बैतरनी नदी का जलस्तर बढ़ गया है. जिससे भद्रक जिले में बाढ़ का पानी घुस गया. आपको बता दें कि मौसम विभाग, भुवनेश्वर ने पहले ही इस जिले में बाढ़ की चेतावनी दे दी थी और गरज के साथ भारी वर्षा की चेतावनी दी थी.
जम्मू-कश्मीर की तवी नदी का जल-स्तर बढ़ा
Tweet
जम्मू और कश्मीर के जम्मू शहर में भारी वर्षा के बाद, तवी नदी का जल-स्तर बढ़ गया है. देखें वीडियों में इसका भयावह रूप..
देश के तीन चौथाई हिस्से में बाढ़ का खतरा, अलर्ट जारी
देशभर में लगातार हो रही बारिश से नदियां उफान पर है. इससे देश के करीब तीन चौथाई हिस्से पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. कई स्थानों पर नदियां खतरे के निशान से लगातार ऊपर बह रही हैं. एक रिपोर्ट की मानें तो देश के सवा सौ जलाशयों में पहले के मुताबिक काफी अधिक पानी दिख रहा है. जिसके कारण उनके गेट खोलने की नौबत आ चुकी है. हाल ही में दिल्ली और गुजरात में ऐसा मंजर देखने को मिल चुका है. मौसम विभाग की मानें तो यही स्थिति बनी रही तो बाढ़ तबाही का रूप ले सकता है.
26 स्थानों पर गहरा सकती है बाढ़ की स्थिति : केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने इसे लेकर 26 स्थानों को चिन्हित किया है और चेतावनी जारी की है. उनके अनुसार इन स्थानों में बाढ़ की स्थिति गहरा सकती है. उनके अनुसार देश के 33 प्रमुख बैराज और बांध भी उफन सकते हैं, जिससे गेट खोलने की जरूरत पड़ सकती है.
गंगा की सहायक नदियों में बाढ़ का खतरा गहराने की प्रबल संभावना है. बिते दिनों गंगा के मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश हो चुकी है जो लगातार जारी है. जल शक्ति मंत्रालय के अनुसार बिहार, उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बाढ़ के खतरा ज्यादा है. इसका प्रभाव झारखंड, असम, ओडिसा, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में भी पड़ सकता है.
उत्तर प्रदेश में जल्द जोर पकड़ेगा मानसून
उत्तर प्रदेश में मानसून के जल्द जोर पकड़ने की संभावना है और अगले तीन दिनों में बारिश की प्रबल संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आज से बारिश होने की पूरी संभावना है और यह सिलसिला 28 और 29 अगस्त तक जारी रहेगा. फिलहाल उत्तर प्रदेश में मानसून की चाल धीमी है.
महाराष्ट्र के इन क्षेत्रों में मानसून बेहद कमजोर (Maharashtra Weather Forecast)
महाराष्ट्र में विदर्भ से सटे हिस्से और मराठवाड़ा में कुछ स्थानों पर आज वर्षा हो सकती है. लेकिन, मध्य महाराष्ट्र और कोंकण गोवा क्षेत्र में मानसून आज काफी कमजोर नजर आ रहा है. लेकिन, स्काईमेट वेदर रिपोर्ट की मानें तो अगले 24 घंटे के दौरान पालघर से रत्नागिरी के तटीय हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा देखने को मिल सकती है.
बिहार में आज का मौसम (Bihar Weather Forecast Today)
बिहार के मध्य, पश्चिमी और दक्षिणी पश्चिमी हिस्सों में आज हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्से जैसे किशनगंज, सुपौल, अररिया समेत अन्य भागों में आज बारिश में काफी कमी देखने को मिलेगी.
रांची समेत झारखंड के अन्य हिस्सों में मूसलाधार वर्षा जारी
झारखंड की राजधानी रांची समेत कई जिलों में आज सुबह से ही बादल छाये हुए थे और मूसलाधार वर्षा हो रही है. विभाग ने आज यहां मानसून के सक्रिय रहने की संभावना पहले ही जतायी थी. फिलहाल, यहां न धूप निकला है और न बारिश थमने का नाम ले रही है. बल्कि, तेज ठंडी हवाएं भी चल रही हैं.
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर
Tweet
हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बारिश का कहर देखने को मिला. कुल्लू जिले के घरपोरा गांव में छकी नाला क्षेत्र में बाढ़ आ गई. यह पानी पांच गांवों को जोड़ने वाली सड़क के ऊपर से बहने लगा जिससे संपर्क प्रभावित हुआ. देखें वीडियो में..
मध्य प्रदेश में मानसून सक्रिय
मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में मानसून कमजोर नजर आ रहा है. मौसम विभाग के मानें तो अगले 24 घंटे में भी यहां ऐसे ही स्थिति बनी रहेगी. विभाग की मानें तो 28 या 29 अगस्त को मानसूनी सिस्टम यहां पहुंचेगा. तब बारिश गतिविधियां भी बढ़ेंगी. स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार आज पूर्वी हिस्सों जैसे जबलपुर, बालाघाट, कटनी, मांडला, सागर सतना, पन्ना में काफी अच्छी वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा विदर्भ, नागपुर समेत अन्य हिस्सों में आज भारी बारिश की संभावना है. विभाग के अनुसार 28-29 तक इन क्षेत्रों में इसी तरह की वर्षा होते रहेगी.
पूर्वोत्तर भारत में आज का मौसम (East India Weather Forecast)
पूर्वोतर भारत में आज मौसम सामान्य जैसा बना रहेगा. न तो बाढ़ जैसी स्थिति देखने को मिलेगी और न कहीं भारी बारिश. मौसम विभाग के अनुसार आज झारखंड, बिहार, बंगाल समेत अन्य हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा कहीं-कहीं हो सकती है. बाकि, स्थानों पर मौसम साफ व शुष्क रहेगा. सिक्कीम और पश्चिम बंगाल में भी आज ज्यादा वर्षा के आसार नहीं है. हालांकि, इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी और बादल छाये रहने की भी संभावना है.
बंगाल में मानसून कमजोर (Bengal Weather Forecast)
बंगाल के गंगीय क्षेत्र में बिते दिनों अच्छी वर्षा हुई है लेकिन, बंगाल की खाड़ी में बना निम्न चुंकी, मध्य और पश्चिमी भारत की ओर शिफ्ट कर रहा है ऐसे में यहां आज मानसून काफी कमजोर नजर आयेगा. विभाग ने कई स्थानों पर हल्की वर्षा तो कुछ स्थानों पर मौसम साफ व शुष्क रहने की बात कही है.
झारखंड में निम्न दबाव का असर आज भी होगी बारिश (Jharkhand Weather Forecast)
बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का असर झारखंड में पिछले दो दिनों से दिख रहा है. इसकी वजह से बुधवार दिन भर राजधानी रांची के कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होती रही. और गुरुवार की सुबह से ही तेज हवाएं चल रही है. आसमान में बादल छाये हुए है और रूक-रूक कर मध्यम से तेज वर्षा हो रही है.
आपको बता दें कि मंगलवार को भी राज्य के विभिन्न जिलों में अच्छी बारिश हुई थी. मंगलवार शाम से लेकर बुधवार सुबह आठ बजे तक जमशेदपुर और चाईबासा के कई इलाकों में 70 से 80 मिमी तक बारिश हुई. खूंटी में करीब 91 मिमी व चतरा में 68 मिमी के आसपास बारिश दर्ज की गयी है. राजधानी में दो मिमी के आसपास बारिश हुई.
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, 27 अगस्त को भी लो प्रेशर का असर रहेगा. इस दौरान हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इसको लेकर राज्य के दक्षिणी और पश्चिमी इलाकों में मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी की है. 30-31 अगस्त को राज्य में कहीं-कहीं वज्रपात भी हो सकता है.
छत्तीसगढ़ में आज का मौसम (Chattisgarh Weather Forecast)
छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में आज भारी वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार यहां के उत्तरी और मध्य क्षेत्रों व विदर्भ के पूर्वी हिस्सों जो छत्तीसगढ़ से सटे है उनमें भी भारी वर्षा होगी.
ओडिसा में आज का मौसम (Odisha Weather Forecast Today)
बुधवार को ओडिसा में अच्छी वर्षा देखने को मिली है. बिते रात भारी वर्षा दर्ज की गयी है. लेकिन, स्काईमेट वेदर रिपोर्ट की मानें तो आज वर्षा में काफी कमी देखने को मिल सकती है. हालांकि, इस दौरान कई हिस्सों में वर्षा जारी रहेगी. आपको बता दें कि मौसम विभाग ने बिते कल चेतावनी देते हुए कहा था कि लो-प्रेशर एरिया उत्तरी ओडिशा की तरफ बढ़ा है. ऐसे में अगले 24 घंटे भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. विभाग ने संबलपुर, सोनेपुर, झारसूगोड़ा जिलों को एहतियात बरतने की हिदायत भी दी थी.
देशभर में आज का मौसम (India Weather Forecast today)
मौसम विभाग ने आज पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जतायी है. जबकि, हिमाचल प्रदेश, जम्मू, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी मध्य प्रदेश, झारखंड, सिक्किम और ओडिशा में भी भारी बारिश की संभावना जतायी है. विभाग की मानें तो उत्तराखंड में भी भारी से अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है.
Posted by : Sumit Kumar Verma