Weather Forecast LIVE: राजस्थान में भारी बारिश, हिमाचल नौ की मौत, जानें अपने शहर का हाल

Weather Forecast LIVE Updates: दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मानसून की एंट्री के साथ ही झमाझम बारिश शुरू हो गई है. दिल्ली, यूपी, मुंबई, एपपी, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड समेत कई और राज्यों में जोरदार बारिश हो रही है. कई राज्यों में बारिश के कारण बाढ़ की स्थित हो गई है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में तेज बारिश के कारण लैंड स्लाइड की भी खबरे हैं. आईएमडी ने कई कई राज्यों के लिए अलर्ट भी जारी किया है. मौसम की ताजा जानकारी के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ...

By Pritish Sahay | June 27, 2023 8:02 PM

मुख्य बातें

Weather Forecast LIVE Updates: दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मानसून की एंट्री के साथ ही झमाझम बारिश शुरू हो गई है. दिल्ली, यूपी, मुंबई, एपपी, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड समेत कई और राज्यों में जोरदार बारिश हो रही है. कई राज्यों में बारिश के कारण बाढ़ की स्थित हो गई है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में तेज बारिश के कारण लैंड स्लाइड की भी खबरे हैं. आईएमडी ने कई कई राज्यों के लिए अलर्ट भी जारी किया है. मौसम की ताजा जानकारी के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ…

लाइव अपडेट

राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश

राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान कई हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश तथा कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई. इस दौरान पाली के सोजत में सबसे अधिक 10 सेमी बारिश हुई. जयपुर मौसम केंद्र के प्रवक्ता के अनुसार, मंगलवार को सुबह तक मालपुरा (टोंक) में 9 सेमी, चिड़ावा (झुंझुनू) में 8 सेमी, गेगल (अजमेर), कोटपूतली (जयपुर), मकराना (नागौर), जोधपुर और शाहबाद (बारां) में 7-7 सेमी, बहरोड़ (अलवर), भीलवाड़ा, गोगुंदा (उदयपुर), दौसा, बूंदी, में 6-6 सेमी और अन्य कई स्थानों पर 5 सेंटीमीटर से 1 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई. विभाग ने बुधवार को बांसवाड़ा, बारां, झालावाड़, कोटा और प्रतापगढ़ में अति भारी बारिश और भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही उदयपुर, बाडमेर और चूरू में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

हिमाचल में आफत की बरसात

हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश आफत की बरसात बन गई है. कई जिलों में बारिश के कारण तबाही मची हुई है. राजस्व और आपदा प्रबंधन के प्रमुख सचिव, ओंकार चंद शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में 24 जून को मानसून ने दस्तक दी थी. भारी बारिश के कारण अब तक 9 लोगों की जान चली गई है जबकि 14 घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि 4 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं जबकि 28 आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं. अनुमानित नुकसान लगभग 104 करोड़ रुपये का हुआ है.

हिमाचल में आफत की बरसात

मानसून की दस्तक के साथ देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है. सबसे बुर हाल असम, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड का है. हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. मौसम कार्यालय ने 28 से 29 जून को प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि 30 जून और जुलाई महीने के पहले सप्ताह में भी कई इलाके में भारी बारिश के साथ बिजली गिर सकते हैं. बता दें, प्रदेश के आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अब तक भूस्खलन और बारिश की घटनाओं नें आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.

दिल्ली में हल्की बारिश

देश की राजधानी दिल्ली में आज यानी मंगलवार को अहले सुबह से ही बारिश हो रही है. बारिश के कारण दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री नीचे यानी 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली के आसमान पर दिनभर बादल छाये रहेंगे.

महाराष्ट्र में भीषण बारिश

महाराष्ट्र में मानसून की दस्तक के साथख कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है. इसी कड़ी में पुणे शहर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज यानी 27 जून को महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.

गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश

दक्षिण-पश्चिम मानसून का असर गुजरात में भी दिख रहा है. बीते दिन गुजरात के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई. मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों तक बारिश हो सकती है. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने बताया कि सोमवार शाम छह बजे तक बीते 36 घंटे के दौरान वलसाड के उमरगाम तालुका में 262 मिलीमीटर बारिश हुई.विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि खेड़ा के महेमदावाद तालुका में 121 मिलीमीटर, खेड़ा के नडियाद तालुका में 110 मिलीमीटर, वलसाड के वापी तालुका में 101 मिलीमीटर, मोरबी में 83 मिलीमीटर, भावनगर के घोघा तालुका में 75 मिलीमीटर, अहमदाबाद के धंधुका तालुका में 69 मिलीमीटर बारिश हुई.

हिमाचल प्रदेश में बाढ़

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के औट में भीषण बारिश से अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन के कारण चंडीगढ़-मनाली राजमार्ग अवरुद्ध होने से यहां सैकड़ों यात्री फंस गए. अधिकारियों ने कहा कि 70 किलोमीटर लंबा मंडी-पंडोह-कुल्लू मार्ग बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. राज्य में भारी बारिश के कारण कुल 301 मार्ग बंद हैं जबकि बिजली के 140 ट्रांसफार्मर खराब हैं. भारी बारिश के कारण मंडी शहर से 40 किलोमीटर दूर औट के करीब खोतीनाला में पंडोह-कुल्लू मार्ग पर अचानक बाढ़ आ गई.

भीषण बारिश से कई राज्यों में बाढ़

मानसून के दस्तक देने के साथ ही उत्तर और पश्चिमी भारत के विभिन्न हिस्सों में अचानक बाढ़ आने, भूस्खलन होने और कई जगहों पर सड़कें बंद होने का समाचार है. इसी कड़ी में राजस्थान में सोमवार को बिजली गिरने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई जबकि हिमाचल प्रदेश में सैंकड़ों लोग फंसे हुए हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि दक्षिण पश्चिम मानसून उत्तरी अरब सागर, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में और आगे बढ़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version