लाइव अपडेट
कर्नाटक में हल्की बारिश संभव
स्काइमेट वेदर के अनुसार जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश संभव है. उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में दिन का तापमान बढ़ सकता है.
पश्चिम बंगाल और झारखंड में होगी बारिश
स्काइमेट वेदर के अनुसार पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ हिस्सों, झारखंड, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, आंतरिक तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
यहां होगी बारिश
स्काइमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और एक-दो जगहों पर बर्फबारी संभव है.
दिल्ली में मौसम सुहाना
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह मौसम सुहाना रहा और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 16.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान केंद्र (आईएमडी) के मुताबिक, दिन में आसमान साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा सकता है. आईएमडी के मुताबिक, सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 76 फीसदी दर्ज किया गया. रविवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम पारा 15.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
झारखंड में छाये बादल, हो सकती है बारिश
झारखंड के कुछ जिलों में आसमान में बादल नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार खूंटी और रांची जिले में कुछ देर में बारिश हो सकती है.
दिल्ली में मौसम रहा सुहाना
भारत मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, दिन में आसमान साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा सकता है. IMD के मुताबिक, सुबह 08:30 बजे आर्द्रता का स्तर 76 फीसदी दर्ज किया गया.
अगले 24 घंटों के दौरान कैसा रहेगा मौसम
स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात संभव है. जबकि, शेष पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में छिटपुट हल्की बारिश संभावना है. पश्चिमी हिमालय, झारखंड, ओडिशा और तेलंगाना में भी हल्की बारिश संभव है.
पिछले 24 घंटों में कैसा रहा मौसम
स्काईमेट वेदर के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात हुआ. गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, जम्मू कश्मीर, विदर्भ और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गयी. पूर्वोत्तर भारत, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल और छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश हुई. उत्तरी तटीय ओडिशा, झारखंड, पूर्वोत्तर उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और उत्तरी पंजाब में हल्की बारिश हुई.
लखनऊ में बदलाव जारी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मौसम के मिजाज में बदलाव जारी है. आज यहां सुबह की शुरुआत शुष्क मौसम के साथ हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार आज लखनऊ में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. जबकि, न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. साथ ही हवा 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की पूर्वानुमान है.
भाषा इनपुट के साथ