Weather Forecast Updates: बिहार के इन भागों में अगला चार दिनों तक भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट, जानें मौसम विभाग ने कहां के लिए दी चेतावनी

Weather Forecast Updates Today : देश में कई स्थानों पर मानसून ट्रफ रेखा दिख रही है. यही कारण है कि असम (Weather Forecast Assam), बिहार (Weather Forecast Bihar), यूपी (Weather Forecast UP) से लेकर उत्तराखंड (Weather Forecast Uttrakhand) तक में आज भारी बारिश के आसार है. मौसम विभाग ने (The Meteorological Department) दिल्ली (Weather Forecast Delhi), मुबई (Weather Forecast Delhi), बंगाल (Weather Forecast Bengal) समेत अन्य हिस्सों में भी आज अच्छी बारिश का अनुमान लगाया है. इधर, झारखंड (Weather Forecast Jharkhand) में पहले से ही मानसून सक्रिय नजर आ रहा है. ऐसे में आइये जानते हैं अन्य राज्यों का हाल...

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2020 10:47 PM
an image

मुख्य बातें

Weather Forecast Updates Today : देश में कई स्थानों पर मानसून ट्रफ रेखा दिख रही है. यही कारण है कि असम (Weather Forecast Assam), बिहार (Weather Forecast Bihar), यूपी (Weather Forecast UP) से लेकर उत्तराखंड (Weather Forecast Uttrakhand) तक में आज भारी बारिश के आसार है. मौसम विभाग ने (The Meteorological Department) दिल्ली (Weather Forecast Delhi), मुबई (Weather Forecast Delhi), बंगाल (Weather Forecast Bengal) समेत अन्य हिस्सों में भी आज अच्छी बारिश का अनुमान लगाया है. इधर, झारखंड (Weather Forecast Jharkhand) में पहले से ही मानसून सक्रिय नजर आ रहा है. ऐसे में आइये जानते हैं अन्य राज्यों का हाल…

लाइव अपडेट

बिहार में अगला चार दिनों तक भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट

डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर बिहार के जिलों में अगले चार दिनों तक मध्यम से हल्के बादल छाए रहेंगे. अगले 24 घंटें में अच्छी वर्षा होगी। उसके बाद ही बारिश में कमी आएगी. तराई एवं मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं मध्यम वर्षा होगी।. मुजफ्फरपुर जिले में चार दिनों तक बारिश से राहत के आसार नहीं है. मौसम विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग ने एक अगस्त तक मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है.

मुंबई के अलावा इन इलाकों में बारिश के आसार

भारतीय मौसम विभाग ने कोंकण के अधिकांश स्थानों पर, मध्य महाराष्ट्र के कई स्थानों पर और इस सप्ताह के लिए मराठवाड़ा में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा/गरज के साथ बारिश होने का अनुमान लगाया है. मुंबई के कई इलाकों में आज भी बारिश हुई. भारी बारिश के कारण कई इलाकों में भारी जाम की समस्‍या देखी गई. मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली में बारिश होने का अनुमान है.वहीं 29 और 30 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है। दक्षिण पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, पंजाब में हल्की बारिश होने का अनुमान है.

यूपी में हो रही है बारिश

कई दिनों से उमस से परेशान लोगों के लिए मंगलवार की बरसात राहत भरी रही. सुबह सात बजे से दिन में 11 बजे तक हुई झमाझम बारिश से गर्मी से परेशान लोगों को काफी हद तक राहत मिली. रुक-रुक कर हुई बरसात ने गर्मी से भी काफी हद तक राहत दिलाई. वहीं कई दिनों से बरसात न होने से परेशान किसानों के चेहरे खिल उठे.

झारखंड में हो रही बारिश (Raining In Jharkhand)

सुबह से हल्की धूप निकले होने के बाद एक बार फिर झारखंड में मौसम सुहावना हो गया है. फिलहाल यहां बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने पहले ही बताया था कि 28-29 तक राज्य में मानसून सक्रिय है इस दौरान विभिन्न स्थानों पर मूसलाधार बारिश की संभावना है. हालांकि, 30 जुलाई से मानसून के कमजोर होने की बात भी विभाग ने कबूली थी.

मुंबई के मरीन ड्राइव में बारिश का दृश्य

महाराष्ट्र के मुंबई में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है. वीडियो में देख सकते हैं आज के बारिश से भीगें मरीन ड्राइव का यह मनोरम दृश्य.

दिल्ली-NCR का मौसम (Delhi NCR weather)

दिल्ली-NCR में मौसम में बदल चुका है. पिछले दो दिनों से बादल छाये हुए है. और हल्की-फुल्की बारिश भी हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र, दिल्ली की मानें तो एनसीआर में 29 से 30 जुलाई की शाम के दौरान बारिश होने की संभावना है.

बिहार में फिर से गहरा सकता है बाढ़ का खतरा (Bihar Flood)

बंगाल की खाड़ी से आद्र हवाओं का प्रवाह बिहार समेत पूर्वी तथा पूर्वोत्तर भारत में बढ़ता दिखाई दे रहा है. जिसके कारण तराई क्षेत्रों में जलमग्न या बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है. आपको बता दें कि बिहार के लोगों को दो से तीन दिनों से जो बाढ़ से राहत मिली हुई थी, वापस बाढ़ का खतरा बढ़ता दिख रहा है.

उत्तर प्रदेश के इन क्षेत्रों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश (UP Weather)

उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों में पश्चिम से लेकर पूर्व तक बारिश बढ़ रही है. इस दौरान लखनऊ के उत्तरी इलाके जैसे सीतापुर, बहराइच और आसपास के हिस्सों में अगले 24 घंटों के दौरान भारी वर्षा हो सकती है. बाकि, तराई वाले हिस्सों में हल्के से मध्यम वर्षा की संभावना है. इधर, पूर्वी भागों में वाराणसी से लेकर प्रयागराज, जौपुर, आजमगढ़, काजीपुर, मिर्जापुर समेत असापास के क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है.

पंजाब और हरियाणा में भारी वर्षा 29-30 जुलाई को

पंजाब और हरियाणा में हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. हालांकि, स्काईमेट वेदर की मानें तो यहां 29 और 30 जुलाई को भारी बारिश देखने को मिल सकती है.

उत्तराखंड में भूस्खलन और बादल फटने के आसार

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज चुनौतीपूर्ण रहने वाला है. यहां मूसलाधार बारिश के साथ-साथ भूस्खलन की भी संभावना है. हाल ही में यहां बादल फटने से कई घर भी जमींदोज हो गए थे. स्काईमेट वेदर रिर्पोट की मानें तो आने वाले दिनों में कहीं-कहीं बादल फटने से नुकसान की संभावना है. आज यहां के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश के आसार नजर आ रहे है.

पूरे उत्तर भारत आज से मूसलाधार बारिश के आसार

पूरे उत्तर भारत में एक ट्रफ रेखा बनी हुई है जिसके कारण यहां के अधिकतर क्षेत्रों में भारी बारिश गतिवियां शुरू होने वाली है. जो जुलाई अंत तक जारी रहेंगे. स्काईमेट वेदर रिर्पोट की मानें तो इस दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली-NCR में देखने को मिलेगी. इस दौरा उत्तराखंड के कुछ इलाकों में भारी से भूस्खलन के भी आसार दिख रहे है.

देश में आज का मौसम

आज तराई क्षेत्रों में मानसून ट्रफ रेखा बनी हुई है. जिसके कारण असम, बिहार, उत्तर प्रदेश समेत उत्तराखंड तक भारी बारिश की प्रबल संभावना है. इस दौरान मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश के आसार है. स्काईमेट वेदर की मानें तो दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में भी आज अच्छी वर्षा की संभावना है. इधर, झारखंड में पहले से मानसून सक्रिय नजर आ रहा है. जिसमें 30 जुलाई के बाद कममजोर होने की संभावना है.

Posted By : Sumit Kumar Verma

Exit mobile version