Weather Forecast: मौसम लेगा करवट, झारखंड-बिहार में होगी बारिश, जानिए अपने राज्य के मौसम का हाल
Weather Forecast: स्काईमेट वेदर के मुताबिक, एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर पर बना हुआ है. एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ आज यानी मंगलवार की रात से पश्चिमी हिमालय तक पहुंच सकता है. इसके कारण पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. झारखंड, बिहार, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत कई और इलाकों में झमाझम बारिश हो सकती है. वहीं, उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में दिन का तापमान बढ़ सकता है. पूरे देश में मौसम का मिजाज जानने के लिए बने रहें प्रभात खबर के साथ...
मुख्य बातें
Weather Forecast: स्काईमेट वेदर के मुताबिक, एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर पर बना हुआ है. एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ आज यानी मंगलवार की रात से पश्चिमी हिमालय तक पहुंच सकता है. इसके कारण पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. झारखंड, बिहार, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत कई और इलाकों में झमाझम बारिश हो सकती है. वहीं, उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में दिन का तापमान बढ़ सकता है. पूरे देश में मौसम का मिजाज जानने के लिए बने रहें प्रभात खबर के साथ…
लाइव अपडेट
बिहार का मौसम
बिहार में अगले 24 घंटों में मौसम करवट लेनेवाला है. इस दौरान बिहार के विभिन्न इलाकों में बिजली कड़केगी, मेघ बरसेंगे और कुछ स्थानों पर ओले भी गिरने की बात कही जा रही है. अगले दो दिनों में हवा भी सामान्य से तेज बहेगी. खराब मौसम की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने दो दिनों का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि 30 मार्च से 1 अप्रैल के बीच बिहार के अधिकतर इलाकों में आंधी-तूफान के साथ-साथ ओलावृष्टि, बादल गरजने और बारिश की भरपूर संभावना है, इन दो दिनों के दौरान जहां हवा की रफ्तार 30 से 40 किमी प्रतिघंटे रहने की संभावना है, वहीं 10 मिमी से 50 मिमी तक बारिश होने की भी संभावना जतायी जा रही है.
हल्की बारिश और हिमपात शुरू होगा
स्काइमेट वेदर के अनुसार देश के उत्तर पश्चिमी, मध्य और पूर्वी भागों में अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि हो सकती है. 29 मार्च से पश्चिमी हिमालय पर हल्की बारिश और हिमपात शुरू होगा और उसके बाद बढ़ेगा. 30 मार्च की शाम से उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में बारिश और गरज के साथ बौछारें शुरू हो जाएंगी.
केरल में हल्की बारिश के आसार
स्काइमेट वेदर के अनुसार पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा, दक्षिण तमिलनाडु और केरल में हल्की बारिश हो सकती है.
भुवनेश्वर के कुछ हिस्सों में तेज बारिश
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के कुछ हिस्सों में तेज बारिश देखने को मिली जिसका वीडियो भी सामने आया है.
Tweet
अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश
स्काइमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश बारिश की संभावना है. यहां हिमपात भी संभव है.
कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, 31 मार्च को राजस्थान के बीकानेर, जयपुर, कोटा तथा भरतपुर संभाग के जिलों में गरज के साथ बारिश, 30-40 किलोमीटर की गति से तेज हवाएं तथा कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना है.
विक्षोभ का प्रभाव सर्वाधिक होने की संभावना
मौसम विभाग ने बताया कि 30 मार्च को पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बनने तथा विक्षोभ का प्रभाव सर्वाधिक होने की संभावना है. इस दौरान जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, कोटा एवं भरतपुर संभाग के जिलों में मध्यम से तीव्र आंधी-बारिश, 30-40 किलोमीटर की गति से तेज हवाएं चलने तथा कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना है.
राजस्थान में कई जगह बारिश होने का अनुमान
राजस्थान में एक नये पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के कई इलाकों में बुधवार को गरज के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. मौसम विभाग के अनुसार, 29-30 मार्च को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. इसके असर से 29 मार्च को जोधपुर, बीकानेर संभाग के पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बारिश होने के आसर हैं.
झारखंड में हो सकती है झमाझम बारिश
पश्चिमी विक्षोभ का आसर झारखंड में भी दिखाई देगा. मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी रांची समेत कई और जिलों में बारिश हो सकती है. कई इलाकों में तेज हवा भी चलेंगी. मौसम विभाग ने कहा है कि बारिश के साथ कई जगहों पर ओले भी गिरने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबितक 1 अप्रैल तक मौसम के तेवर तल्ख रहेंगे.
दिल्ली में आज खिली धूप
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज यानी मंगलवार को धूप खिली रही और सुबह मौसम सुहाना रहा. राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 15.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान करीब 30 डिग्री रहने का अनुमान है.
ओडिशा में हो सकती है झमाझम बारिश
ओडिशा में दो दिनों की राहत के बाद एक बार फिर जोरदार बारिश हो सकती है. आसमान पर बादल अबी से ही मंडराने लगे हैं. मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार और शुक्रवार को कई इलाकों में झमाझम बारिश हो सकती है.
बुधवार से बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि हिमालय में आज रात एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ प्रवेश करेगा. उस विक्षोभ का असर बुधवार यानी कल से दिखाई देना शुरू होगा. ऐसे में मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार से कई राज्यों में बारिश का दौर शुरु हो सकता है. इसके अलावा कई इलाकों में तेज हवा भी चलने की संभावना है.
ओडिशा के भुवनेश्वर के कुछ हिस्सों में कोहरे की मोटी परत छाई रही
Tweet
करीब एक दर्जन राज्यों में बारिश
बीते दो दिनों से कुछ इलाकों को छोड़कर मौसम खुशमिजाज बना रहा. लेकिन आज यानी मंगलवार को एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालय पहुंच रहा है. स्काईमेट के अनुसार इसके असर के कारण देश के कई इलाकों में एक बार फिर बरसात लौटेगी. दिल्ली, यूपी, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड और पश्चिम बंगाल में बारिश देखने को मिलेगी.
कई इलाकों में आज होगी बारिश
ताजा पश्चिमी विक्षोप के कारण पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ हिस्सों, झारखंड, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, आंतरिक तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. स्काइमेट वेदर के मुताबिक जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश हो सकती है.
झारखंड-ओडिशा में बारिश
स्काईमेट वेदर के मुताबिक, एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर पर बना हुआ है. एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ आज यानी मंगलवार की रात से पश्चिमी हिमालय तक पहुंच सकता है. इसके कारण पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है.