Weather Forecast: दिल्ली-यूपी में बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather Forecast LIVE: उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में मौसम के मिजाज में बदलाव जारी है. आज यहां सुबह की शुरुआत शुष्क मौसम के साथ हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज लखनऊ में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. जबकि, न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. वहीं बिहार में 30 मार्च से 1 अप्रैल के बीच बारिश के साथ ठनका और ओला वृष्टि के आसार हैं. मौसम विज्ञान केंद्र ने इसको लेकर हाइ अलर्ट जारी कर दिया है.

By Vyshnav Chandran | March 30, 2023 6:50 AM
an image

मुख्य बातें

Weather Forecast LIVE: उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में मौसम के मिजाज में बदलाव जारी है. आज यहां सुबह की शुरुआत शुष्क मौसम के साथ हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज लखनऊ में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. जबकि, न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. वहीं बिहार में 30 मार्च से 1 अप्रैल के बीच बारिश के साथ ठनका और ओला वृष्टि के आसार हैं. मौसम विज्ञान केंद्र ने इसको लेकर हाइ अलर्ट जारी कर दिया है.

लाइव अपडेट

यूपी में गरज-चमक के साथ इन जिलों में गिर सकते हैं ओले

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना जाहिर की है. वहीं, कुछ इलाकों में आलोवृष्टि को लेकर भी चेतावनी दी है. बुधवार रात को भी नोएडा, गाजियाबाद समेत कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई.

दिल्ली-NCR में बारिश, खराब मौसम के कारण जयपुर डायवर्ट हुई 9 फ्लाइट्स

दिल्ली-एनसीआर में खराब मौसम होने की वजह से नौ उड़ानों को दिल्ली एयरपोर्ट से जयपुर डायवर्ट किया गया है. जानकारी के मुताबिक, खराब मौसम के चलते उड़ानों को डायवर्ट करने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. बताते चलें कि बुधवार में दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने करवट ली है. यहां तेज हवाओं के साथ बारिश भी हुई है. इसी के चलते इन उड़ानों को डायवर्ट किया गया है.

बर्फबारी की वजह से केदारनाथ के पैदल मार्ग पर बर्फ की चादर बिछी, यात्रा की तैयारियों में आ रही बाधा

केदारनाथ धाम में पिछले कुछ दिनों से मौसम खराब होने तथा रुक-रुक कर बर्फबारी होने से यात्रा की तैयारियों में बाधा आ रही है, क्योंकि यहां आने के पैदल मार्ग एक बार फिर ताजा बर्फ से भर गए हैं. केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुल रहे हैं और यात्रा की तैयारियों के लिए अब एक माह से भी कम का समय बचा है.

दिल्ली-NCR के कई इलाकों में तेज आंधी के बाद बारिश

दिल्ली-एनसीआर में शाम होते ही कई इलाकों में तेज बारिश हुई. मार्च के महीने में अब तक दिल्ली में मौसम के कई रंग देखने को मिल चुके हैं. मौसम विभाग की ओर से पहले ही यह अनुमान लगाया गया था कि 29 मार्च को एक सक्रिय वेस्टर्न डिस्टरबेंस पश्चिमी हिमालय की ओर आ रहा है. हालांकि, इससे गुरुवार और शुक्रवार को मौसम बदलने की बात थी, लेकिन एक दिन पहले ही तेज बारिश हो रही है. गरज और तेज हवाओं के साथ बारिश दिल्ली के कई इलाकों में हो रही है.

रामनवमी में कैसा रहेगा झारखंड का मौसम

झारखंड में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. रामनवमी के दिन झारखंड के दक्षिणी तथा निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बारिश, वज्रपात और बर्फ़बारी की भी आशंका जताई गयी है. इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं. ऐसे में झारखंड के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो आज शाम के समय आंशिक बादल छाए रह सकते हैं और कहीं- कहीं गर्जन के साथ हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश होने की भी संभावना है.

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा राजधानी का मौसम

आईएमडी की माने तो राजधानी दिल्ली में अगले तीन दिनों तक बादल छाए रहने का अनुमान है और अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी जा सकती है. गौरतलब है कि उत्तर-पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी सहित क्षेत्र के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि हुई थी.

दिल्ली में कैसा रहेगा आज का मौसम

मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. आईएमडी ने बताया कि दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान करीब 33 डिग्री रहने का अनुमान है. (भाषा)

उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में बारिश की संभावना

राष्ट्रीय राजधानी सहित उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में, नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण बुधवार रात से बादल छाये हैं और बारिश होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD ) ने यह जानकारी दी.

अगले 24 घंटों में कैसा रहेगा मौसम

स्काईमेट वेदर रिपोर्ट की माने तो अगले 24 घंटों के दौरान, अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात संभव है. बाकी पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा, दक्षिण तमिलनाडु और केरल में हल्की बारिश हो सकती है. देश के उत्तर पश्चिमी, मध्य और पूर्वी भागों में अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि हो सकती है.

पिछले 24 घंटों में कैसा रहा मौसम

स्काईमेट वेदर रिपोर्ट की माने तो पिछले 24 घंटों के दौरान, अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात हुआ. छत्तीसगढ़ और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़े. गंगीय पश्चिम बंगाल और तटीय ओडिशा में हल्की बारिश हुई. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश, विदर्भ, झारखंड और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और अरुणाचल प्रदेश, कोंकण और गोवा, तेलंगाना, रायलसीमा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री कम रहा.

बिहार में हाई अलर्ट जारी

बिहार में 30 मार्च से 1 अप्रैल के बीच बारिश के साथ ठनका और ओला वृष्टि के आसार हैं. मौसम विज्ञान केंद्र ने इसको लेकर हाइ अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना वरिष्ठ मौसम विज्ञानी आशीष कुुमार की तरफ से जारी आधिकारिक जानकारी के मुताबिक 30 मार्च की शाम से मेघ गर्जन और बारिश शुरू हो जायेगी. प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में 10 से 50 मिलीमीटर के बीच बारिश की आशंका है. सबसे खतरनाक स्थिति किसानों के लिए बनने वाली है. उन्हें बारिश के साथ ठनका और ओला वृष्टि भी झेलनेे पड़ सकती है.

लखनऊ में कैसा रहेगा आज का मौसम

उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में मौसम के मिजाज में बदलाव जारी है. आज यहां सुबह की शुरुआत शुष्क मौसम के साथ हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज लखनऊ में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. जबकि, न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. साथ ही हवा 14 कि.मी. प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की पूर्वानुमान है.

Exit mobile version