लाइव अपडेट
झारखंड के इस हिस्से में बादल गरजने के साथ होगी बारिश
एक से चार सितंबर राज्य के अलग अलग हिस्सों में बारिश का अनुमान है. एक को एक-दो जगहों पर बारिश के आसार हैं. दो व तीन को ज्यादातर स्थानों पर बारिश होगी. दो को उत्तर पूर्वी जिलों के कहीं कहीं भारी बारिश भी हो सकती है. एक से चार सितंबर तक बादल गरजने व बिजली गिरने की भी संभावना बनी रहेगी. मौसम विभाग के मुताबिक हिमालय के नजदीक से गुजरने वाले बादलों के इस ओर आने से मौसम का मिजाज बदल सकता है.
पहाड़ों में जानलेवा साबित हो रहा भूस्खलन
उत्तराखंड में मौसम करवट बदल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल मौसम का मिजाज भले ही नरम हो, लेकिन दो सितंबर से बारिश में तेजी आने की संभावना है. इस बीच भूस्खलन से सड़कों के बाधित होने का क्रम बना हुआ है. वहीं पिथौरागढ़ में पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आकर एक ग्रामीण की मौत हो गई.
पटना में अगस्त में हुई हल्की और मध्यम वर्षा
दक्षिण-पश्चिम मानसून के कमजोर पड़ने से राज्य के कई स्थानों का मौसम शुष्क हो गया है. पटना सहित कुछ जिलों में हल्के बादल है. जिसके कारण धूप-छांव की लुकाछुपी चल रही है। इसकी वजह से राज्य के अधिकांश इलाकों में बारिश नहीं हो रही. इससे किसानों की परेशानी बढ़ रही है. राज्य में जून व जुलाई में अच्छी बारिश हुई थी, लेकिन अगस्त में हल्की और मध्यम वर्षा हुई है. राज्य में जून माह में 82 फीसद व जुलाई में 27 फीसद सामान्य से अधिक बारिश हुई। जबकि अगस्त में सामान्य से 25 फीसद कम बारिश हुई है.
राजस्थान के जैसलमेर में पानी-पानी
Tweet
राजस्थान के जैसलमेर में लगातार हो रही भारी बारिश का असर देखने को मिल रहा है. जिले के चुंडी गणेश मंदिर में पानी भर गया है. देखें वीडियो में...
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश से जलभराव
Tweet
जम्मू-कश्मीर के राजौरी ज़िले में भारी बारिश हुई है. बारिश के कारण कई स्थानों पर जलभराव देखने को मिला. आप भी देखें तस्वीरों में..
पूर्वोत्तर भारत का मौसम (East India Weather Forecast)
बारिश का नया स्पेल पूरब में शुरू होने वाला है. जिसका सीधा असर अगले 24 घंटे के बाद बिहार, झारखंड और बंगाल में देखने को मिल सकता है. स्काईमेट वेदर रिपोर्ट की मानें तो बंगाल की खाड़ी में मानसून ट्रफ पहुंचने वाली है. रिपोर्ट के अनुसार अगले 24 घंटे में पूर्वोत्तर भारत के असल, मेघालय, अरूणाचल प्रदेश, नागालैंड, मिजोरम व त्रिपुरा में कहीं-कहीं पर हल्की से भारी वर्षा तक दर्ज की जा सकती है. यही नहीं सिक्कीम और बंगाल में बारिश के आसार है. जबकि, बिहार और झारखंड के पूर्वी हिस्सों में ज्यादा वर्षा होगी.
अंडमान और निकोबार में आज का मौसम
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में आज मौसम साफ और शुष्क रहेगा. यहां कहीं भी बादल नहीं नहीं नजर आ रहे है. मौसम विभाग की मानें तो इन हिस्सों में कल भी ऐसा ही मौसम रहेगा.
दक्षिण भारत में आज का मौसम (South India Weather Forecast Today)
दक्षिण भारत के ज्यादातर हिस्सों में मौसम साफ व शुष्क रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो तेलांगना, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश समेत अन्य हिस्सों में मौसम बिलकुल साफ नजर आ रहा है. हालांकि, तमिलनाडु के आसपास के क्षेत्रों में एक ट्रफ बनी हुई है जिससे यहां का मौसम बदल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में बारिश गतिविधियां बढ़ जायेंगी. जिसके बाद यह केरल, कर्नाटक समेत अन्य दक्षिणी राज्य के भागों तक ये बारिश पहुंचेगी.
महाराष्ट्र में आज का मौसम
महाराष्ट्र के ज्यादार हिस्सों में मौसम साफ और शुष्क बना रहेगा. जबकि, कोंकण गोवा के कुछ इलाकों में आज हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार पालघर से मुंबई और ठाने तक 10-25 मिली मीटर की वर्षा हो सकती है.
छत्तीसगढ़ और ओडिसा में आज का मौसम
छत्तीसगढ़ और ओडिसा में पहले से ही मौसम साफ हो चुका है. आज भी इन क्षेत्रों में धूप खिले रहने और मौसम साफ व शुष्क रहने की संभावना है. स्काईमेट वेदर रिपोर्ट की मानें तो अगले 24 घंटे में भी इन क्षेत्रों में वर्षा होने की संभावना नहीं नजर आ रहे हैं.
मध्य प्रदेश में 24 से 48 घंटों का मौसम
अगले 24 से 48 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश में पूर्व से पश्चिम तक के हिस्सों में मानसून साफ और शुष्क रहेगा. इस दौरान जबलपुर से लेकर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, देवास, धार, मंसौर, ग्वालियर, सागर, पन्ना समेत अन्य हिस्सों में बारिश गतिविधियां समाप्त हो जायेंगी.
उत्तर भारत में आज का मौसम (North India Weather)
उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली समेत अन्य हिस्सों में आज मौसम साफ और शुष्क बना रहेगा. लेकिन, हरियाणा और पंजाब के कुछ क्षेत्रों में कहीं-कहीं मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग की मानें तो आज कुछ स्थानों पर हल्कीबारिश या बुंदाबांदी देखने को मिल सकती है.
राजस्थान में अगले 24 घंटे का मौसम
राजस्थान के पश्चिमी क्षेत्र जैसे चुरू, गंगानगर, बिकानेर, बाढ़मेर, जयसलमेर, जोधपूर समेत अन्य क्षेत्रों में अगले 24 घंटे में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. आपको बता दें इन क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से अच्छी वर्षा हो रही है.
पंजाब में बदलेगा मौसम (Punjab Weather)
एक सितंबर से मानसून की स्थिति वापस बदलने वाली है. और इसकी शुरूआत पंजाब से ही होगी. उम्मीद है कि अगले 24 घंटे में पंजाब और इससे सटे पश्चिमी हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा कल दर्ज की जायेगी. हालांकि, आज यहां मौसम साफ और शुष्क रहने की संभावना है.
झारखंड में मानसून
झारखंड में अब मानसून वापस सक्रिय होने वाला है. मौसम विभाग ने एक से तीन सितंबर तक राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है. उम्मीद है कि इस दौरान एक सितंबर को उत्तर-पूर्वी तथा दक्षिणी-पूर्वी राज्यों में बारिश होगी. वहीं, दो सितंबर को रांची के आसपास के जिलों में बारिश होने की संभावना है. इस दौरान राज्य के उत्तर-पूर्वी और दक्षिणी-पूर्वी हिस्सों में बारिश हो सकती है.
जबकि, तीन सितंबर को भी राज्य के कुछ स्थानों पर अच्छी वर्षा दर्ज की जा सकती है. हालांकि, विभाग की मानें तो चार और पांच सितंबर को मौसम वापस सामान्य हो जायेगा.
देशभर में आज का मौसम
मध्य के कुछ हिस्से और पश्चिम भारत को छोड़ देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून सुस्त नजर आया. लेकिन, अब मध्य भारत मानसून और कमजोर हो जायेगा. जिससे, मध्य प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत व बचाव कार्य आसानी से किया जा सकेगा. जबकि, गुजरात और पश्चिमी राजस्थान में मध्यम से तेज़ वर्षा आज भी जारी रहने की संभावना है. हालांकि, इस बीच एक नया मानसूनी सिस्टम तैयार हो चुका है जिसके कारण अगले 24 घंटों में पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों व पूर्वी भारत के कुछ हिस्से जैसे बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा बारिश में बारिश का दौर फिर से शुरू होने की प्रबल संभावना है.
Posted By : Sumit Kumar Verma