22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast: इन इलाकों में होगी भारी बारिश, जानें दिल्ली-UP सहित अन्य राज्य के मौसम का हाल

Weather Forecast : रांची और आसपास के इलाकों में आज बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है. जबकि, 1 अप्रैल को वज्रपात के साथसाथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य बिहार में आज और कल बारिश होने की संभावना है. IMD के अनुसार इस दौरान पूरे प्रदेश में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवा बहेगी.

लाइव अपडेट

शनिवार को भी बारिश के आसार, दो अप्रैल से मौसम रहेगा शुष्क

झारखंड के कई जिलों में शनिवार को भी बारिश होने की संभावना है. शुक्रवार को राजधानी रांची समेत कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश हुई. मौसम विभाग ने शनिवार को भी कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जतायी है. हवा की गति सामान्य से अधिक हो सकती है. वहीं, कहीं-कहीं ओलावृष्टि का भी अनुमान है. इसके बाद दो से छह अप्रैल तक मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है. हालांकि, पांच अप्रैल को बादल छाया रह सकता है.

भारी बारिश होने की संभावना

यूपी में आज रात भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने लोगों से रात में अनावश्यक रूप से अपने घरों से न निकलने की अपील की है. मौसम विभाग द्वारा जारी बिजली कड़कने, तेज़ हवा एवं ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है. लखनऊ डीएम ने ट्वीट कर कहां है कि प्रदेश में आज रात भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है इसलिए आज रात में जनपदवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है. डीएम ने कहा है कि सतर्क रहें और सुरक्षित रहे.

यहां भारी बारिश के आसार

स्काइमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, राजस्थान, गुजरात और पश्चिमी मध्य प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम साफ रहेगा. जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, गंगीय पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश तथा ओले गिरने की संभावना है.

हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान

हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट ली है. अगले कुछ दिन में किन्नौर, लाहौल और स्पीति, चंबा, कांगड़ा तथा शिमला जिलों के ऊपरी हिस्सों में हल्की बारिश तथा हिमपात और बाकी के जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है.

हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश

हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले में हल्का हिमपात हुआ जबकि राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गयी जिसके कारण 11 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गयी. एक दिन पहले यहां मौसम कार्यालय ने शुक्रवार को कुछ इलाकों में भारी हिमपात, बिजली कड़कने, गरज के साथ छीटें पड़ने तथा ओलावृष्टि के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया था. उसने फसलों को नुकसान पहुंचने को लेकर भी आगाह किया था. शुक्रवार को मौसम कार्यालय ने एक अप्रैल तथा तीन-चार अप्रैल को गरज के साथ छीटें पड़ने तथा बिजली कड़कने के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया.

पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों पर

स्काइमेट वेदर के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है. राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एक निम्न दबाव की रेखा दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश से लेकर विदर्भ, तेलंगाना और आंतरिक कर्नाटक होते हुए केरल तक फैला हुआ है.

बिहार में होगी बारिश

दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य बिहार में शुक्रवार और शनिवार को बारिश होने की संभावना है. आइएमडी के मुताबिक इस दौरान पूरे प्रदेश में तीस से चालीस किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवा बहेगी. जबकि इस दौरान अनेक स्थानों पर बिजली के साथ मेघ गर्जन की संभावना भी बनी हुई है. इससे तापमान में आंशिक कमी महसूस की जा सकती है. तो वहीं एक अप्रैल शनिवार को भी पूरे बिहार में बारिश का पूर्वानुमान है.

दिल्ली में फिर बारिश, ओलावृष्टि का भी अनुमान

दिल्ली में आज फिर बारिश हुई. मौसम विभाग ने ओलावृष्टि का अनुमान जताया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में मौसम ठंडा बना हुआ है और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 16.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 27 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को ओलावृष्टि के साथ बारिश की संभावना है. (भाषा)

राजस्‍थान के कई इलाकों में बारिश

उत्तर-पश्चिम भारत में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से शुक्रवार को राजस्थान के कई हिस्‍सों में बार‍िश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राज्य के कुछ हिस्सों में बादल गरजने के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई। इस दौरान कोटपुतली, जयपुर में सर्वाधिक 40 मिलीमीटर और गंगानगर में 23.3 मिलीमीटर बारिश हुई. विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज भी बीकानेर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के जिलों में गरज के साथ 30 से 40 क‍िलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने का अनुमान है. (भाषा)

चंडीगढ़ में तापमान में गिरावट

चंडीगढ़ में बारिश से न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है.

पिछले 24 घंटों के दौरान कैसा रहा मौसम

स्काईमेट वेदर के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान, दिल्ली एनसीआर और पूर्वी असम में हल्की से मध्यम बारिश हुई. वहीं, असम, अरुणाचल प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल, आंतरिक तमिलनाडु, गुजरात और जम्मू कश्मीर में हल्की बारिश दर्ज की गयी. पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक-दो जगहों पर हल्की बारिश हुई.

लखनऊ में येलो अलर्ट

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. यहां कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है. दूसरी ओर कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने यहां येलो अलर्ट जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार आज लखनऊ में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. जबकि, न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा.

बिहार में बढ़ती गर्मी के बीच बारिश का अलर्ट

दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य बिहार में आज और कल बारिश होने की संभावना है. IMD के अनुसार इस दौरान पूरे प्रदेश में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवा बहेगी. जबकि इस दौरान अनेक स्थानों पर बिजली के साथ मेघ गर्जन की संभावना भी बनी हुई है. इससे तापमान में आंशिक कमी महसूस की जा सकती है. तो वहीं 1 अप्रैल को भी पूरे बिहार में बारिश का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग द्वारा आज और कल बारिश से फसल बचाने और ठनका से बचाव के संदर्भ में अलर्ट जारी किया गया है.

रांची में बारिश के साथ ओले

रांची और आसपास के इलाकों में आज बारिश और ओलावृष्टि होनेकी संभावना है. जबकि, 1 अप्रैल को वज्रपात के साथसाथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है. दो दिनों तक मौसम में आये इस बदलाव से तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है. वहीं, 2 अप्रैल से मौसम साफ रहने की स्थिति में दो से तीन डिग्री तापमान में वृद्धि हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें