Weather Forecast: उत्तर भारत में पंजाब-हरियाणा समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना

दिल्ली-एनसीआर में आज भी आसमान में बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से आसपास रह सकता है. केदारनाथ धाम में भारी हिमपात देखने को मिला. वहीं, जम्मू-कश्मीर में भी बारिश के साथ बर्फबारी हो रही है. हिमाचल प्रदेश, उत्तारखंड और जम्मू कश्मीर में बर्फबारी हो रही है. हिमाचल के चंबा में भूस्खलन से एक की मौत हो गई. राज्यों में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के चलते कई सड़कें बाधित रहीं. आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में अगले दो दिनों तक बारिश का अनुमान है.

By Abhishek Anand | April 3, 2023 5:34 PM
an image

मुख्य बातें

दिल्ली-एनसीआर में आज भी आसमान में बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से आसपास रह सकता है. केदारनाथ धाम में भारी हिमपात देखने को मिला. वहीं, जम्मू-कश्मीर में भी बारिश के साथ बर्फबारी हो रही है. हिमाचल प्रदेश, उत्तारखंड और जम्मू कश्मीर में बर्फबारी हो रही है. हिमाचल के चंबा में भूस्खलन से एक की मौत हो गई. राज्यों में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के चलते कई सड़कें बाधित रहीं. आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में अगले दो दिनों तक बारिश का अनुमान है.

लाइव अपडेट

पंजाब-हरियाणा समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना

अगले 24 घंटों के दौरान, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में छिटपुट बर्फबारी संभव है.

दिल्ली में धूप खिली रही, अधिकतम तापमान करीब 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान

ल्ली में सोमवार को सुबह धूप खिली रही और न्यूनतम तापमान इस मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री कम, 16.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी.

दक्षिण के कई राज्यों में बारिश 

दक्षिण के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. इन राज्यों में अगले दो दिनों तक बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में अगले दो दिनों तक बारिश का अनुमान जताया है. इन राज्यों में गरज के साथ बारिश होगी.

हिमाचल-उत्तराखंड में बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश, उत्तारखंड और जम्मू कश्मीर में बर्फबारी हो रही है. हिमाचल के चंबा में भूस्खलन से एक की मौत हो गई. राज्यों में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के चलते कई सड़कें बाधित रहीं. उधर, उत्तराखंड में भी जबरदस्त बर्फबारी हो रही है.

केदारनाथ धाम में हिमपात 

केदारनाथ धाम में भारी हिमपात देखने को मिला. वहीं, जम्मू-कश्मीर में भी बारिश के साथ बर्फबारी हो रही है.

दिल्ली-एनसीआर में छाए रहेंगे बादल, हल्की बारिश की भी संभावना

दिल्ली-एनसीआर में आज भी आसमान में बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से आसपास रह सकता है.

Exit mobile version