Weather Forecast: राजस्थान में आफत की बारिश, हिमाचल में दिसंबर सी ठंड, जानें मौसम का ताजा हाल
Weather Forecast: मंगलवार तड़के राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाके में झमाझम बारिश से मौसम सर्द हो गया है.आईएमडी के मुताबिक पूरी दिल्ली और एनसीआर के साथ गन्नौर, महम, तोशाम, रोहतक, भिवानी, बड़ौत, शिकारपुर, खुर्जा के आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी बरसात की भी संभावना है. राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश दर्ज की गई, वहीं कई जिलों में आज और कल भी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार आज बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, नागौर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर के क्षेत्रों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है.
मुख्य बातें
Weather Forecast: मंगलवार तड़के राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाके में झमाझम बारिश से मौसम सर्द हो गया है.आईएमडी के मुताबिक पूरी दिल्ली और एनसीआर के साथ गन्नौर, महम, तोशाम, रोहतक, भिवानी, बड़ौत, शिकारपुर, खुर्जा के आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी बरसात की भी संभावना है. राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश दर्ज की गई, वहीं कई जिलों में आज और कल भी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार आज बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, नागौर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर के क्षेत्रों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है.
लाइव अपडेट
छह घरेलू उड़ानों को चेन्नई के लिए डायवर्ट किया गया
बेंगलुरु में भारी बारिश, तेज हवा और बिजली के कारण छह घरेलू उड़ानों को चेन्नई के लिए डायवर्ट किया गया. जबकि, भारी बारिश के कारण छह उड़ानों में देरी हुई. हालांकि, सामान्य परिचालन फिर से शुरू हो गया है.
Tweet
राजस्थान में भारी बारिश
राजस्थान में बीते 24 घंटों के दौरान अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गयी है, वहीं बीकानेर में आकाशीय बिजली गिरने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि बीकानेर के नापासर थाना क्षेत्र के गाढवाला गांव में सोमवार को खेत पर काम कर रहे दो भाई की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान झुंझुनूं के उदयपुरवाटी में 21 मिलीमीटर, जयपुर के पावटा में 17 मिलीमीटर, नागौर के परबतसर में 15 मिलीमीटर, लाडनूं में 13 मिलीमीटर, मकराना में 13 मिलीमीटर, डेगाना में 11 मिलीमीटर, जयपुर के विराटनगर में 11 मिलीमीटर, जमवारामगढ़ में 11 मिलीमीटर, और अन्य कई स्थानों पर 10 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गई. (भाषा)
हिमाचल में अप्रैल के महीने में दिसंबर जैसा हाल, अटल टनल के पास भारी बर्फबारी
हिमाचल में अप्रैल के महीने में दिसंबर जैसा हाल, अटल टनल के पास भारी बर्फबारी. शिमला में मौसम ठंडा बना हुआ है. यहां लगातार बारिश से तापमान में काफी गिरावट आई है.
दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश के बाद खिली धूप, मौसम हुआ सुहाना
दिल्ली में आज सुबह बारिश के बाद धूप खिलने से मौसम सुहाना हो गया है. मौसम विभाग ने जानकारी दी सामान्यत: बादल छाए रहने या दिन में बाद में छिटपुट बारिश का अनुमान जताया है.
दिल्ली-NCR में बारिश-ओले गिरने का अलर्ट जारी
दिल्ली-एनसीआर में सुबह से ही रही बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है. मौसम विभाग ने आज तेज बारिश और ओले गिरने के लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने एक एडवायजरी भी जारी की है कि किन बातों का ख्याल रखें. आज का अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. कल से मौसम सामान्य होने की संभावना है.
राजस्थान के कई जिलों में बारिश की संभावना
राजस्थान के कई जिलों में आज और कल भी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार आज बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, नागौर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर के क्षेत्रों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है.
दिल्ली-NCR में जोरदार बारिश के बाद मौसम हुआ सर्द
मंगलवार तड़के भी राजधानी और उसके आसपास के इलाके में झमाझम बारिश हो रही है. बता दें सोमवार को भी दोपहर तक मौसम साफ रहा, धूप की वजह से थोड़ी गर्मी का भी अहसास लोगों को हुआ. वहीं शाम होते ही मौसम बदल गया और बारिश हो गई. फिलहाल बारिश की वजह से दिल्ली का मौसम सर्द हो गया है.