Weather Forecast: पश्चिमी विक्षोभ ने बदला मौसम, कहीं बारिश तो कहीं होगी ओलावृष्टि, जानिए अपने शहर का हाल
Weather Forecast Updates: स्काइमेट वेदर के अनुसार एक ट्रफ रेखा झारखंड से दक्षिण आंतरिक तमिलनाडु तक आंतरिक ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा होते हुए गुजर रही है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण असम और उसके आसपास बना हुआ है. एक ट्रफ रेखा सिक्किम से दक्षिण बांग्लादेश तक औसत समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैली हुई है. जानें दिल्ली-यूपी सहित देश के अन्य राज्यों में आज कैसा रहने वाला है मौसम
मुख्य बातें
Weather Forecast Updates: स्काइमेट वेदर के अनुसार एक ट्रफ रेखा झारखंड से दक्षिण आंतरिक तमिलनाडु तक आंतरिक ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा होते हुए गुजर रही है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण असम और उसके आसपास बना हुआ है. एक ट्रफ रेखा सिक्किम से दक्षिण बांग्लादेश तक औसत समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैली हुई है. जानें दिल्ली-यूपी सहित देश के अन्य राज्यों में आज कैसा रहने वाला है मौसम
लाइव अपडेट
फिर उत्तर भारत में दस्तक देगी गर्मी
पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम का मिजाज अभी बदला-बदला नजर आ रहा है. लेकिन जल्द ही यह सुहाना मौसम का दौर खत्म हो जाएगा. इसके बाद देश में भीषण गर्मी का दौर शूरु हो जाएगा. मौसम विभाग की माने तो अगले सप्ताह से उत्तर भारत के राज्यों में जबरदस्त गर्मी की शुरुआत होने की संभावना है.
पश्चिमी विक्षोभ का असर
पश्चिमी विक्षोभ का असर मौसम में साफ दिखाई दे रहा है. कई राज्यों में बारिश हो रही है, तो कहीं तेज हवा चल रही है. कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की भी संभावना है.
महाराष्ट्र में होगी बारिश
बारिश के बादल सिर्फ दिल्ली में नहीं मंडरा रहे. मौसम विभाग ने कहा है कि महाराष्ट्र और तेलंगाना में भी बारिश की संभावना है. विभाग की ओर से इन दोनों प्रदेशों में गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी भी जारी की गई है.
इन राज्यों में होगी बारिश
देश के कई राज्यों में बारिश होने के आसार है. दक्षिणी पूर्व मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, दक्षिण भारत के कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.
दिल्ली में झमाझम बारिश
दिल्ली में मौसम विभाग की तरफ से राहत भरी खबर है. आईएमडी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल रहा है. तेज गर्मी के बीच एक बार दिल्ली के आसमान पर काले-काले बादल उमड़ रहे है. मौसम विभाग ने कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है. बारिश से मौसम खुशनुमा हो जाएगा.
अमेरिका- मिसौरी में बवंडर से पांच की मौत
अमेरिका के दक्षिणपूर्वी मिसौरी में भीषण बवंडर से पांच लोगों की मौत हो गई. तेज हवा ने इलाके में जमकर तबाही भी मचाई. बीते दो दो हफ्तों में आया यह तीसरा सबसे घातक तूफान था. मिसौरी के सेंट लुइस से लगभग 80 किलोमीटर दक्षिण में बोलिंगर काउंटी के एक ग्रामीण क्षेत्र से होकर बवंडर गुजरा. इससे पेड़ उखड़ गए, मकान क्षतिग्रस्त हुए और इलाके में भारी तबाही मची.
ओडिशा में हो सकती है बारिश
ओडिशा के कई जिलों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. आईएमडी भुवनेश्वर के निदेशक डॉ एचआर बिस्वास ने कहा है कि कोई हीटवेव जैसी स्थिति नहीं होगी. आने वाले 4 से 5 दिनों में तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस या 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन इससे ज्यादा नहीं.
Tweet
दिल्ली समेत इन इलाकों में बारिश के आसार
दिल्ली में मौसम का मिजाज बदल सकता है. आज यानी गुरुवार को उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली, रोहतक, खरखौदा, भिवानी, कोसली (हरियाणा) सादुलपुर (राजस्थान) और आस-पास के इलाकों में बारिश के आसार हैं. दिल्ली के आकाश में बादल छाए हुए हैं. दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश भी हुई.
कहीं होगी बारिश तो कहीं ओलावृष्टि
दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और असम और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, दक्षिण भारत कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं तेलंगाना और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है.
रांची समेत कई जिलों में 9 अप्रैल को होगी बारिश
मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि नौ अप्रैल को राज्य के मध्य (राजधानी और आसपास) तथा पूर्वी हिस्से में बारिश हो सकती है. गर्जन और वज्रपात का भी पूर्वानुमान है. इसके बाद मौसम शुष्क हो जायेगा. इससे पूर्व सभी दिन राजधानी और आसपास के इलाकों में आकाश में बादल छाये रहेंगे. इससे लोगों को फिलहाल गर्मी से राहत रहेगी.
यहां हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार सात अप्रैल को महाराष्ट्र, तेलंगाना और ओडिशा के आंतरिक हिस्सों में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है.
फिर तापमान में बढ़त देखने को मिलेगी
मौसम विभाग की मानें तो , अगले सप्ताह से उत्तर भारत के राज्यों में जबरदस्त गर्मी की शुरुआत होने की संभावना है. पिछले कुछ दिनों से बारिश के चलते मौसम सुहावना था लेकिन अब फिर तापमान में बढ़त देखने को मिलेगी.
उत्तरकाशी में महसूस किये गये भूकंप के हल्के झटके
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले और उसके आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार को तड़के तीन तीव्रता का भूकंप आया. जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय ने यह जानकारी दी. कार्यालय ने बताया कि सुबह पांच बजकर 40 मिनट पर भूकंप आया जिसका केंद्र उत्तरकाशी में पांच किलोमीटर की गहराई पर था.
गोरखपुर का मौसम
यूपी के गोरखपुर में गुरुवार को बारिश नहीं होगी. सुबह से ही यहां तेज धूप निकली हुई है. मौसम विभाग की मानें तो गोरखपुर का आज अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
दिल्ली-एनसीआर का मौसम
गुरुवार को यानी आज मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो, उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली, रोहतक, खरखौदा, भिवानी, कोसली (हरियाणा) सादुलपुर (राजस्थान) और आस-पास के इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं. वहीं छपरौला, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और एनसीआर के कई इलाकों में भी हल्की बारिश या बूंदाबांदी का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है.
राजस्थान का मौसम
राजस्थान के अनेक इलाकों में गर्मी के फिर जोर पकड़ने के बीच मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिन तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान व्यक्त किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, छह से आठ अप्रैल के दौरान बीकानेर व जोधपुर संभाग के अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. इसी तरह पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर संभाग में आगामी दो-तीन दिन मौसम शुष्क रहने की प्रबल संभावना है जबकि आठ-नौ अप्रैल को कोटा, उदयपुर, अजमेर व जयपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है.
यूपी का मौसम
यूपी के कई हिस्सों में बारिश और तेज हवाएं चलने के कारण गर्मी के तेवर अब तक ढीले रहे हैं. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार को लेकर अनुमान जताया है कि कुछ जनपदों में बारिश के आसार हैं. हालांकि अधिकांश जनपदों में सामान्य धूप निकली रहेगी. इस दौरान 15 से 30 किलोमीटर की दर से हवाएं चलेंगी. वहीं लखनऊ में शनिवार तक मौसम का मिजाज उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. यहां कुछ इलाकों में धूप के बाद बादलों की आवाजाही बनी रहेगी, जबकि कुछ जगहों में हल्की बरसात की उम्मीद है.
यहां होगी बारिश
स्काइमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, केरल, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है. तेलंगाना, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, उत्तर-पश्चिम राजस्थान और दक्षिण-पश्चिम पंजाब में 1 या 2 स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है. देश के उत्तर पश्चिमी, मध्य और पूर्वी भागों में दिन के तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होगी.