Loading election data...

Weather Forecast: दिल्ली में छाएंगे बादल, झारखंड में बारिश, जानें अन्य राज्यों का हाल

Weather Forecast Today : स्काइमेट वेदर के अनुसार दक्षिण राजस्थान के मध्य भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एक ट्रफ मध्य प्रदेश के मध्य भागों से विदर्भ, मराठवाड़ा और आंतरिक कर्नाटक होते हुए दक्षिण तमिलनाडु तक फैली हुई है. इस वजह से मौसम में बदलाव नजर आ सकता है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम ने करवट ली है. झारखंड के भी कुछ हिस्सों में बारिश के आसार हैं. जानें यूपी-दिल्ली सहित अन्य राज्यों में कैसा रहने वाला है आज मौसम

By Amitabh Kumar | April 10, 2023 6:53 AM

मुख्य बातें

Weather Forecast Today : स्काइमेट वेदर के अनुसार दक्षिण राजस्थान के मध्य भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एक ट्रफ मध्य प्रदेश के मध्य भागों से विदर्भ, मराठवाड़ा और आंतरिक कर्नाटक होते हुए दक्षिण तमिलनाडु तक फैली हुई है. इस वजह से मौसम में बदलाव नजर आ सकता है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम ने करवट ली है. झारखंड के भी कुछ हिस्सों में बारिश के आसार हैं. जानें यूपी-दिल्ली सहित अन्य राज्यों में कैसा रहने वाला है आज मौसम

लाइव अपडेट

दिल्ली में छाए रहेंगे बादल

दिल्ली में आज यानी रविवार को अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिन का न्यूनतम तापमान इस मौसम के औसत से चार डिग्री नीचे 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को हल्के बादल छाए रहने और अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान के क्रमश: 35 और 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.(भाषा)

फिर बढ़ेगी गर्मी

दिल्ली-एनसीआर में बीते दिनों से लगातार हो रही बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. लेकिन अब पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो जाएगा. इसी के साथ दिल्ली में सुहावने मौसम का दौर खत्म हो जाएगा. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले एक दो दिनों में दिल्ली में फिर से गर्मी बढ़न लगेगी. इस सप्ताह के अंत तक दिल्ली वासियों को मई जून सी गर्मी का अहसास होने लगेगा.

बारिश के आसार

झारखंड में आज यानी रविवार को बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि दक्षिणी एवं निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है, गरज के साथ छींटे पड़ सकती है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

झारखंड में बारिश के आसार

झारखंड में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. रांची स्थित मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों को पूर्वानुमान जारी किया है. जानें कैसा रहने वाला है मौसम

आसमान साफ रहने का पूर्वानुमान

आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 58 फीसदी दर्ज की गयी. विभाग ने दिन में शहर में आसमान साफ रहने का पूर्वानुमान जताया है. आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार की सुबह सुहानी रही और न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी.

यूपी के कई हिस्सों के तापमान में इजाफा

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले अड़तालीस घंटे में यूपी के कई हिस्सों के तापमान में इजाफा होगा. गर्मी के तेवर जारी रहेंगे. इस हफ्ते मौसम में बहुत बड़ा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है. अगले पांच दिनों में अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री का इजाफा होने की संभावना है. न्यूनतम तापमान में परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा.

रांची समेत कई जिलों में 9 अप्रैल को बारिश का पूर्वानुमान

झारखंड में रांची समेत कई जिलों में 9 अप्रैल को बारिश का पूर्वानुमान किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के दक्षिणी एवं निकटवर्ती मध्य भागों में गरज के साथ कहीं-कहीं बारिश की संभावनाएं हैं. इस दौरान वज्रपात का भी अनुमान है.

यूपी का मौसम

देश में बारिश, ओलावृष्टि के बाद अब मौसम का मिजाज बदल गया है. धूप अपने तेवर दिखा रही है. दोपहर के समय गर्मी की तपिश में इजाफा देखने को मिल रहा है. यूपी की राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के अधिकांश जनपदों में रविवार को सुबह आसमान साफ रहा. रविवार को मौसम में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. धूप के तेवर बरकरार रहने की उम्मीद है.

झारखंड में आज बारिश के आसार

झारखंड में आज रविवार को बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग की मानें, तो गरज के साथ दक्षिणी एवं निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं बारिश की संभावनाएं हैं. इस दौरान वज्रपात हो सकता है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है और आम लोगों को सलाह दी है कि खराब मौसम रहने पर सतर्क रहें और सावधान रहें. पेड़ के नीचे शरण कभी नहीं लें. हर हाल में बिजली के खंभों से दूर रहें. किसानों को भी अपने खेत में न जाने की सलाह दी गयी है.

यहां होगी बारिश

स्काइमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, विदर्भ, मराठवाड़ा और उत्तर-पश्चिम तेलंगाना के आसपास के हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इन क्षेत्रों में छिटपुट ओलावृष्टि भी संभव है. पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, केरल और मध्य महाराष्ट्र में हल्की बारिश संभव है. अरुणाचल प्रदेश और पूर्वी असम के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत के अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि हो सकती है.

मध्य प्रदेश में बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के भोपाल केंद्र के निदेशक आर बालासुब्रमण्यम ने बताया कि मध्य प्रदेश में रविवार को बारिश की संभावना है. उन्होंने कहा कि पश्चिमी राजस्थान में चक्रवाती हवाओं एवं केरल से मध्य महाराष्ट्र तक कम दबाव की रेखा होने से मध्य प्रदेश में नमी है, तेज हवाएं चल रही हैं तथा ओलावृष्टि और बारिश हो रही है. उन्होंने बताया कि एक दिन बाद मौसम साफ होने की उम्मीद है.

दिल्ली में अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को तेज धूप खिली और अधिकतम तापमान मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम 34.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. आईएमडी ने कहा कि रविवार को भी मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है, अधिकतम और न्यूनतम तापमान 35 और 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version