लाइव अपडेट
उत्तरप्रदेश में सबसे गर्म रहा आगरा
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को अधिकतम तापमान 35 . 4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस रहा. प्रदेश में सबसे गर्म आगरा रहा, जहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विभाग ने शनिवार को बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान गोरखपुर में 34.1 मिलीमीटर, झांसी में 30.2, सोनभद्र के चुर्क में 19.4 तथा सुल्तानपुर में तीन मिलीमीटर वर्षा हुई.
मुंबई में पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश
मुंबई पहले कोरोना वायरस से, अब बारिश से तबाह हो रहा है. शहर में पिछले 24 घंटे से भारी बारिश हो रही है. ठाणे को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. बताया जा रहा है कई जगहों पर जमजमाव की स्थिति बन गयी है.
महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण दीवारें ढहीं
महाराष्ट्र के ठाणे शहर में शनिवार को भारी बारिश की वजह से दीवार गिरने की दो घटनाएं सामने आयी हैं. हालांकि घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ है. नगर निकाय के आपदा प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि सुबह भारी बारिश के कारण हजुरी इलाके में खेतले गार्डन के पास 12 फुट की एक दीवार ढह गई, जबकि आजाद नगर में छह फुट की एक दीवार भी गिर गई. जिला प्रशासन के अनुसार सुबह तक ठाणे में 53.23 मिलीमीटर बारिश हुई.
बिहार के कई इलाकों में हो रही भारी बारिश, जलजमाव से लोग परेशान
बिहार में इन दिनों भारी बारिश का कहर जारी है. आज भी कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है. इधर कुछ इलाकों में जल जमाव होने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है.
मुंबई में भारी बारिश का कहर, मरीन ड्राइव में उठ रहे ऊंची-ऊंची लहरें
मुंबई में भारी बारिश हो रही है. बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गयी है. मुंबई समेत कई इलाकों में सुबह से तेज बारिश हो रही है. वहीं मरीन ड्राइव में हाड टाइड के कारण समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं. मौसम विभाग ने मुंबई में हाइ डाइड की पहले ही अलर्ट जारी कर दी थी.
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भारी बारिश
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के कई इलाकों में भारी बारिश हुई. बारिश के कारण सड़कों पर कई जगह पानी भर गया, जिससे लोगों को भारी पेरशानी हो रही है.
पिछले 24 घंटे में 169 मिमी बारिश
मौसम विभाग के डेटा के अनुसार मुंबई के कोलाबा मौसम ब्यूरो ने पिछले 24 घंटे में 169 मिमी बारिश दर्ज की, जबकि इसी अवधि में सांताक्रूज मौसम स्टेशन ने 157 मिमी बारिश दर्ज की. इस बीच, रत्नागिरी ब्यूरो ने शुक्रवार से 69.3 मिमी और हरनाई मौसम स्टेशन ने 165.2 मिमी बारिश दर्ज की. रायगढ़ जिले में अलीबाग ब्यूरो ने समान अवधि में 18 मिलीमीटर बारिश दर्ज की.
यूपी का मौसम
अगले 2-3 घंटों के दौरान चंदौसी, बदायूं, बरेली के आसपास के क्षेत्रों में बारिश के साथ आंधी की संभावना है. मौसम विभाग ने मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, चंदौसी, नरौरा, सहसवान, एटा, बदायूं में गरज के साथ बारिश का अनुमान जताया है. उत्तर प्रदेश के साथ हरियाणा के कुछ हिस्सों में भी अगले घंटों बारिश होने की संभावना है.
झारखंड के इन जिलों में बारिश
झारखंड के गढ़वा, लातेहार, पलामू में अगले दो से तीन घंटे के अंदर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. यह जानकारी मौसम विभाग ने दी है.
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए पटना, भोजपुर, सारण, वैशाली जिले के कई इलाकों में अगले दो से तीन घंटे में बारिश के साथ-साथ वज्रपात की संभावना व्यक्त की है.
पटना में तेज बारिश
बिहार की राजधानी पटना सहित कई जिलों में सुबह से तेज बारिश हो रही है. खराब मौसम के कारण यहां दिन में अंधेरा छा गया है.
छह जुलाई को गरज के साथ मध्यम दर्जे की बारिश
मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में छह जुलाई को गरज के साथ मध्यम दर्जे की बारिश होगी. सात व आठ जुलाई को गरज के साथ एक-दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी.
मुंबई, तटीय महाराष्ट्र में शनिवार को जारी रहेगी भारी बारिश: मौसम विभाग
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने महाराष्ट्र के तटीय जिलों और मुंबई में लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी भारी बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है.
समुद्र में हाई टाइड
आज का दिन मुंबई के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रहने वाला है. अगले 24 घंटे से 48 घंटे तक मुंबई के बड़े इलाके में जोरदार बारिश का अनुमान है. समुद्र में हाई टाइड दिख रहीं हैं.
आज झारखंड के कुछ भागों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार चार जुलाई को झारखंड में एक-दो बार गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. पांच जुलाई को दो या दो से अधिक बार हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी.
गुजरात में भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार गुजरात में शनिवार और रविवार को भारी बारिश हो सकती है.
यहां चलेंगी धूलभरी आंधी
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान कोटा, बारां वझालावाड में कहीं कहीं भारी बारिश और बीकानेर, श्रीगंगानगर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर में कहीं कही पर धूलभरी आंधी व वज्रपात के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है.
बीकानेर और जैसलमेर में लू चलने की संभावना
मौसम विभाग ने पश्चिमी क्षेत्र के बीकानेर और जैसलमेर में लू चलने की संभावना जताई है. शुक्रवार को राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में बृहस्पतिवार के मुकाबले अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई.
दिल्ली-एनसीआर में मानसून सक्रिय
दिल्ली-एनसीआर में मानसून सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार, क्षेत्र में अगले पूरे हफ्ते बारिश की संभावना है.
शिमला में बारिश
काफी समय के इंतजार के बाद हिमाचल प्रदेश मे बारिश की शुरूआत हुई. शिमला के कई इलोकों में भारी बारिश हो रही है.
झारखंड में आज और कल वज्रपात की चेतावनी
मौसम विभाग ने चार और पांच जुलाई को झारखंड के कई जिलों में वज्रपात की चेतावनी जारी की है. विभाग के अलर्ट के बाद आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने सभी जिलों के उपायुक्तों को पत्र लिख कर हर स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा है. मौसम केंद्र के निदेशक एसडी कोटाल ने बताया कि अगले तीन दिनों तक पूरे राज्य में बारिश का अनुमान है.
अगले 2 घंटों के दौरान यहां होगी बारिश
अगले 2 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के लोहारू के आसपास के क्षेत्रों में महेंद्रगढ़, नारनौल, बिजनौर, मेरठ, संभल, चंदौसी, नरौरा, सहसवान में बिजली कड़कने के साथ बारिश होगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी है.
रेड अलर्ट जारी
शुक्रवार देर रात मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अगले 24 घंटे, यानि तीन और चार जुलाई के बीच, मुंबई, रायगड और रत्नागिरि के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। कुछ जगहों पर मूसलाधार बारिश होने की आशंका है.
मुंबई में अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मुंबई, रत्नागिरि और रायगड में अगले 24 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी करते हुए अत्यधिक भारी बारिश होने का अनुमान जताया है.
मध्य प्रदेश के इंदौर, रीवा एवं उज्जैन संभागों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी दी है कि मध्यप्रदेश के इंदौर, रीवा एवं उज्जैन संभागों सहित कुछ अन्य इलाकों में अगले 24 घंटे में भारी वर्षा हो सकती है.
दिल्ली का मौसम
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, पिछले एक महीने से उमस भरी गर्मी के बाद दिल्ली के साथ एनसीआर के शहरों का भी मौसम बदलने की संभावना है. शनिवार से रिमझिम बारिश का दौर शुरू होगा जो अगले एक सप्ताह तक चलेगा.
झारखंड में अलर्ट
झारखंड के मौसम में एक बार फिर उथल-पुथल की आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार चार व पांच जुलाई को जगह-जगह वज्रपात की आशंका है. इसे देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने एक अलर्ट जारी किया है.
ठनका गिरने और भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने बिहार में शनिवार तक ठनका गिरने और भारी बारिश का हाइ अलर्ट जारी किया है. आपको बता दें कि बिहार में शुक्रवार को फिर से बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई.
मुंबई में भारी बारिश
इस बीच, मुंबई में भारी बारिश हुई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने रुक-रुक कर मध्यम से भारी बारिश का अनुमान जताया है. साथ में शनिवार को बेहद भारी बारिश का भी अंदेशा व्यक्त किया है.
एमपी का मौसम
मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को भोपाल और इंदौर में भारी बारिश का अनुमान जताया है. बृहस्पतिवार से मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है.
हरियाणा और पंजाब में बारिश नहीं हुई
हरियाणा और पंजाब में पिछले चार-पांच दिनों से ज्यादा बारिश नहीं हुई जिससे मौसम गर्म और उमस भरा हो गया है. दक्षिण पश्चिम मानसून चंडीगढ़ समेत पंजाब और हरियाणा में एक हफ्ते पहले आ गया था.
राजस्थान में चल रही है लू
राजस्थान में दक्षिण पश्चिम मानसून के कमजोर पड़ने के बाद प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र में शुक्रवार को लू के साथ उमस और अधिकतम तापमान में वृद्धि से आम जनजीवन प्रभावित हुआ.
Posted By : Amitabh Kumar