19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast Update : बिहार-झारखंड में झमाझम बारिश जारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें यूपी-दिल्ली सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather Forecast Live Update, Monsoon update : शुक्रवार को उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में मौसम गर्म और उमस भरा रहा और क्षेत्र के तापमान में कुछ वृद्धि दर्ज की गयी. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि अगले तीन-चार दिनों के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में बहुत ज्यादा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. विभाग ने बताया कि अगले तीन दिनों के दौरान नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उत्तराखंड और पश्चिम उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है. दिल्ली में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है. बिहार, झारखंड, यूपी सहित देश के कई हिस्सों में मानसून सक्रिय है. मौसम के हर अपडेट के लिए बनें रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

हिमाचल प्रदेश में रविवार को भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में 12 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी जारी की. मौसम कार्यालय ने 17 जुलाई तक पहाड़ी राज्य में बारिश का अनुमान भी जताया है. शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि रविवार के लिए मध्यम पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश के लिए मौसम की ‘येलो' चेतावनी जारी की गई है. 17 जुलाई तक राज्य के मैदानी और निचले, मध्यम और ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग लोगों को सावधान करने के लिए विभिन्न रंगों के माध्यम से मौसम की गंभीरता को व्यक्त करता है. जिसमें ‘येलो' सभी मौसम की चेतावनियों में कम से कम खतरा और अगले कुछ दिनों में गंभीर मौसम की चेतावनी को इंगित करता है. मनाली समेत राज्य के कुछ हिस्सों में शनिवार को हल्की बारिश हुई.

हरियाणा के इन इलाकों में अगले दो घंटे में होगी बारिश

हरियाणा के कुछ जगहों पर अगले दो घंटे में बारिश होने की संभावना जतायी जा रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार हरियाणा मानेसर और मातनहेल के आस-पास के क्षेत्रों में अगले 2 घंटों के दौरान गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.

13 जुलाई को सक्रिय होगा मानसून

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में 13 जुलाई के आसपास फिर से मानसून सक्रिय होने की संभावना है. मानसून सक्रिय होने के बाद तीन-चार दिन झमाझम बारिश होगी. 13 जुलाई को भरतपुर, धौलपुर, करौली, कोटा, अलवर, सवाई माधोपुर, बारां, बूंदी और टोंक में बारिश के आसार हैं.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है. विभाग ने कहा है कि उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल-सिक्किम, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, अरुणाचल प्रदेश और असम- मेघालय में भारी बारिश हो सकती है.

यहां हो सकती है बारिश

मौसम विभाग ने नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली, पानीपत, कटिहार, करनाल, कुरुक्षेत्र, सोनीपत, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, मोदीनगर, बिजनौर, बुलंदशहर, हापुड़, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, नरोरा और गाजियाबाद समेत आस-पास के इलाकों में बारिश की संभावना व्यक्त की है.

किशनगंज में झमाझम बारिश

बिहार के किशनगंज में झमाझम बारिश हो रही है. यहां मौसम विभाग पहले से अलर्ट जारी किया था.

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश

हिमाचल प्रदेश में आज भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. आठ जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. कांगड़ा, चंबा, बिलासपुर, कुल्‍लू, मंडी, शिमला, सिरमौर व सोलन में बारिश की संभावना है.

दिल्ली का मौसम

दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और आसपास के हिस्सों में 10 से 15 जुलाई के बीच मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इन भागों में आज और कल बारिश की संभावना बहुत कम नजर आ रही है.

हिंदुकुश क्षेत्र में 4.3 रिक्टर तीव्रता का भूकंप

आज सुबह 9:50 बजे हिंदुकुश क्षेत्र में 4.3 रिक्टर तीव्रता का भूकंप आया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने यह जानकारी दी.

अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट ज़िले में अत्यधिक बारिश

पिछले 24 घंटों के दौरान अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट ज़िले में अत्यधिक बारिश रिकार्ड की गई. यहां 297 मिमी वर्षा दर्ज की गई.

मुंबई में भारी बारिश की आशंका नहीं

12 जुलाई से 14 जुलाई के बीच मुंबई में भारी बारिश की आशंका नहीं है.

13 से फिर सक्रिय होगा मॉनसून

झारखंड में 13 जुलाई से एक बार फिर मॉनसून सक्रिय होगा. मौसम विभाग के अनुसार 13 से 16 जुलाई तक राज्य के मध्य (रांची, खूंटी, रामगढ़, बोकारो, गुमला व हजारीबाग) और पलामू प्रमंडल में इसका ज्यादा असर हो सकता है.

कोलकाता के अलावा यहां होगी बारिश

कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पुरुलिया, बांकुड़ा आदि जिले में छिटपुट बारिश की आशंका जतायी है. शुक्रवार को कोलकाता में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस है.

ब्रह्मपुत्र का जलस्तर बढ़ गया

असम में भारी बारिश से ब्रह्मपुत्र का जलस्तर बढ़ गया है. यहां डिब्रूगढ़ के गांवों में पानी घुस गया है.

14 जुलाई तक उत्तर बंगाल में भारी बारिश की आशंका

मौसम विभाग ने 14 जुलाई तक उत्तर बंगाल में भारी बारिश की आशंका जतायी है. मानसून की वजह से उत्तर बंगाल के पांच जिलों में लगातार हो रही बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

अरुणाचल प्रदेश में पिछले पांच दिनों से बारिश

अरुणाचल प्रदेश में पिछले पांच दिनों से जारी बारिश के बीच भूस्खलन की घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति लापता है.

राजस्थान कुल मिलाकर सूखा

राजस्थान के पूर्वी भाग में बीते चौबीस घंटे में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश हुई हालांकि पश्चिम राजस्थान में कुल मिलाकर सूखा रहा.

उत्‍तर प्रदेश में रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने पूर्वी उत्‍तर प्रदेश के विभिन्‍न इलाकों में आंधी वज्रपात के साथ भारी बारिश की आशंका जतायी है. यहां रेड अलर्ट जारी किया गया है. अगले 48 घंटे में उत्‍तराखंड, बिहार और उत्‍तर पश्चिमी रिजन में भारी बारिश की भी चेतावनी दी गयी है.

पीएम मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारी बारिश के साथ-साथ अरुणाचल प्रदेश में भूस्खलन के कारण लोगों की जान जान चली गई. मेरे विचार शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायल लोग जल्दी ठीक हों. प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है.

अगले कुछ घंटे में यहां होगी बारिश

अगले कुछ घंटे में नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, हापुड़, मुरादाबाद में बारिश की संभावना है.

बिहार का मौसम

मौसम विभाग ने पूरे बिहार में अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार में मानसून पूरी तरह सक्रिय है. विभाग ने शनिवार को भी कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना जतायी है.पटना, जहानाबाद, नवादा, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, सीवान, छपरा, बांका के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि इन इलाकों में गरज के साथ तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.

झारखंड का मौसम

झारखंड के कई जिलों में शुक्रवार को मौसम का मिजाज बदला और झमाझम बारिश हुई. शनिवार सुबह राजधानी रांची सहित आसपास के क्षेत्र में बारिश की फुहार नजर आ रही है.

दिल्ली-एनसीआर में बारिश

दिल्ली-एनसीआर में लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार रात को कई इलाकों में बारिश हुई जिससे उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली.

भूस्खलनों में सात लोगों की

अरुणाचल प्रदेश में शुक्रवार को लगातार बारिश के कारण हुए भूस्खलनों में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि हिमाचल प्रदेश में पांच लोग उस समय घायल हो गए.

गैंगस्टर विकास दुबे का 34 वर्ष का आतंक खत्म, राजनीतिक सरपरस्ती ने ही बनाया था बड़ा गुंडा

असम और मेघालय में भारी वर्षा

असम और मेघालय में भारी वर्षा हुई. असम में बाढ़ की स्थिति और बिगड़ गई क्योंकि बाढ़ ने दो और जिलों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे 1.70 लाख और अधिक लोग प्रभावित हुए हैं.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें