23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast Live: यूपी में घना कोहरा, दिल्ली में कड़ाके की ठंड, जानें अन्य राज्यों का मौसम

Weather Forecast Live Updates: पहाड़ो पर बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ गई है. दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान, एमपी, और छत्तीसगढ़ समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड बढ़ गई है. दिल्ली में भी पारा गिर गया है. वहीं, मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कई इलाकों में शीतलहर चलने की भी बात कही है. जानें देश के अन्य राज्यों में आज कैसा रहने वाला है मौसम.

लाइव अपडेट

राजस्थान में कड़ाके की ठंड

राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. प्रदेश के फतेहपुर (सीकर) में बीती सोमवार रात न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बीती रात न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 3.7 डिग्री , करौली में 3.8 डिग्री, चुरू में 4.1 डिग्री, सीकर में 5.2 डिग्री, पिलानी में 5.9 डिग्री, संगरिया में 6.6 डिग्री और नागौर में 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. (भाषा)

कई राज्यों में घना कोहरा

पहाड़ों में बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में भीषण ठंड और घने कोहरे के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि, पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति अगले दो से तीन घंटों तक जारी रहेगी और धीरे-धीरे इसमें सुधार होगा.

यूपी में कड़ाके की ठंड

उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गयी है. कानपुर में आज यानी मंगलवार सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है. लोग खुद को गर्म रखने के लिए अलाव के पास बैठे हैं. मौसम विभाग ने इलाके में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की बात कही है.

कोहरे का कारण यातायात प्रभावित

उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी के साथ कई इलाकों में कोहरा भी छा रहा है. घने कोहरे के कारण दृश्यता घटकर 150 मीटर रह गई. इस कारण कई जगहों पर रेल और सड़क यातायात प्रभावित हुआ है. कोहरे का कारण एक दर्ज ने ज्यादा ट्रेनें विलंब से चल रही है.

हरियाणा में शीतलहर

हरियाणा में भी तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. प्रदेश के बहादुरगढ़ में तापमान में कमी और शीत लहर जारी है. इलाके में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा.

यूपी में सर्दी से राहत के निर्देश

उत्तर प्रदेश में सर्दी बढ़ने के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गरीबों और निराश्रितों को ठंड से राहत पहुंचाने के लिए उन्हें कंबल बांटने तथा सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने कहा है कि शीतलहर के दौरान गरीबों और निराश्रितों को राहत पहुंचाने का कार्य पूरी तत्परता किया जाये. इसके लिए सभी रैनबसेरों को तैयार किया जाए और उसमें जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं.

12 यात्री गंभीर रूप से घायल

खराब मौसम के कारण 11 यात्रियों की तबीयत बिगड़ गयी. दरअसल, अमेरिका से हवाई जा रहे एक विमान का होनोलूलू शहर के बाहर रविवार को करीब 30 मिनट तक खराब मौसम के कारण संतुलन बिगड़ जाने से करीब 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. होनोलूलू की आपात चिकित्सा सेवाओं ने एक बयान में बताया कि 11 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया और नौ अन्य लोगों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है लेकिन उनकी हालत स्थिर है. (भाषा)

दिल्ली में घना कोहरा

दिल्ली में ठंड के साथ घना कोहरा देखने को मिल रहा है. बीती रात दिल्ली में घना कोहरा जमा देखा गया. तापमान में भी गिरावट दर्ज किया गया.

दिल्ली में गिरा पारा

पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी हो रहा है. दो दिनों में दिल्ली में ठंड का पारा 2 डिग्री गिर गया है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से दो डिग्री कम है.

ठंड से कांप रहा उत्तर भारत

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ती जा रही है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले समय में ठंड और बढ़ेगी. उत्तर भारत के राज्यों में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. मैदानी इलाकों में शीतलहर चलते ने कारण कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश के साथ-सात बिहार और झारखंड में भी ठंड में इजाफा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें