12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast Updates: झारखंड के इस जिले में अगले 3 घंटे में वज्रपात की संभावना, मौसम विभाग ने दी चेतावनी, जानें बंगाल, यूपी, दिल्ली समेत अन्य राज्यों का हाल

Weather Forecast Updates Today : मौसम विभाग (The Meteorological Department) ने आज मध्य भारत में अच्छी बारिश का अनुमान लगाया है. इधर, उत्तर प्रदेश (Weather Forecast of east UP), झारखंड (Weather Forecast Jharkhand) में एक बार फिर मानसून सक्रिय नजर आ रहा है. बिहार (Weather Forecast Bihar) में विभाग ने अगले दो दिनों तक सामान्य से कम वर्षा का अनुमान लगाया है. ऐसे में आइये जानते हैं बंगाल (Weather Forecast Bengal), दिल्ली (Weather Forecast Delhi), पंजाब (Weather Forecast Punjab), हरियाण (Weather Forecast Hariyana) कर्नाटक (Weather Forecast Karnataka) समेत अन्य राज्यों का हाल.

लाइव अपडेट

उत्तराखंड में 12 के बाद रफ्तार पकड़ेगा मानसून

उत्तराखंड में मानसून की बारिश धीमी पड़ गई है, लेकिन पहाड़ों में दुश्वारियां बरकरार है. खासकर कुमाऊं में अब भी एक दर्जन यातायात मार्ग बाधित हैं. इधर, गढ़वाल में सभी मार्गो पर यातायात सुचारू हो गया है, लेकिन बारिश न होने के कारण तापमान में इजाफा हो रहा है। इस बीच देहरादून और हरिद्वार में उमस से लोग बेहाल हैं. मौसम विभाग के मुताबिक अभी बुधवार और गुरुवार को भी मौसम के तेवर नरम रहेंगे. 17 जुलाई से मानसून के फिर रफ्तार पकड़ने के आसार हैं.

धनबाद डीसी ने ट्वीट के जरिए दी चेतावनी, बिजली/वज्रपात गिरने की संभावना

धनबाद के डीसी के ट्विटर पेज पर ये चेतावनी जारी कि गई है कि अगले 3 घंटे में आप के इलाके में गरज के साथ बिजली/वज्रपात गिरने की संभावना है.

उत्तर प्रदेश के इन क्षेत्रों में अगले दो दिनों तक होगी बारिश

मौसम विशेषज्ञ कैलाश पांडेय ने बताया कि निम्न वायुदाब क्षेत्र की जो पट्टी पहले नेपाल के पास बनी हुई थी, वह नीचे सरक गई है. अब वह अमृतसर से निकलकर बरेली, आजमगढ़ होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है. इसके अलावा एक चक्रवातीय हवा का क्षेत्र पूर्वी बिहार के ऊपरी हवा में बन गया है। यह परिस्थितियां अगले दो दिन तक बारिश की वजह बनी रहेंगी.

कुछ ऐसा रहेगा दिल्ली के मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. गर्जन वाले बादल बनने की संभावना है, लेकिन बारिश होने के आसार नहीं हैं. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 38 और 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

बिहार से बारिश से भारी तबाही, स्कूल बिल्डिंग कोसी नदी में बह गया

भारी बारिश का असर बिहार औऱ यूपी में दिखाई दे रहा है. बिहार में भारी बारिश के बाद कई हिस्सों में बाढ़ आ गई है. भागलपुर जिले के नवगछिया में एक स्कूल बिल्डिंग कोसी नदी में बह गया. वहीं लगातार हो रही भारी बारिश के बाद यूपी के प्रयागराज में जलभराव हो गया है. कई जगहों पर तो घरों में पानी घुस गया है.

प्रयागराज में बारिश से घर में घुसा पानी

शहर के कई माेहल्‍लों में जलभराव हो गया। गलियों और सडकों पर घुटने तक पानी भर गया. नाले-नालियां और सीवर लाइनें ठीक से साफ न होने से भोर में झमाझम बारिश होने से ओवरफ्लो हो गईं. इससे सड़कें और गलियां तो लबालब हो गईं. घरों और दुकानों में भी पानी घुस गया, जिससे लोगों की गृहस्थी और दुकान के सामान भीगने से बर्बाद हो गए.

उत्तर प्रदेश के इन जिलों में हो रही है बारिश

मानसूनी बारिश का सिलसिला गोरखपुर और आसपास के क्षेत्रों में रुक-रुक का जारी है. सोमवार की देर रात से गरज-चमक के बीच जो बारिश शुरू हुई, वह मंगलवार की सुबह 10 बजे तक चली. आसमान में बादल अभी भी छाए हुए हैं. बीते 24 घंटे के दौरान मौसम विभाग के पैमाने पर 43.8 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। बारिश का यह आंकड़ा मध्यम बारिश के दायरे में आता है.

प्रयागराज में जल जमाव आसपास के घरों में घूसा पानी

लगातार हो रही बारिश के बाद उत्तरप्रदेश के प्रयागराज के कुछ हिस्सों में जल जमाव हो गया है. साथ ही साथ आसपास के घरों में पानी घूस गया है.

उत्तर भारत में आज का मौसम (North-India Weather)

यूपी के पश्चिमी और मध्य हिस्से में अगले 48 घंटे तक गरज-चमक के साथ भारीश की संभावना है. जबकि, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा व राजस्थान के पश्चिमी भाग में आज मौसम शुष्क व गर्म रहने के आसार है. दिल्लीवासियों का गर्मी और उमस पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रही है. वहीं, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों इलाकों में आज मौसम सुहावना बने रहने के आसार है. जबकि, मैदानी भागों दोपहर का मौसम उमस भरा रहने की संभावना है.

उत्तराखंड में कमजोर हुआ मानसून (Uttrakhand Weather)

उत्तराखंड में मानसून एक बार फिर कमजोर नजर आ रहा है. मौसम विभाग ने मंगलवार को राज्य में साफ रहने का अनुमान जताया है. हालांकि, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, अल्मोड़ा और ऊधम सिंह जिले के कुछ स्थानों में आज भी बारिश के आसार है.

आपको बता दें कि दक्षिण पश्चिमी मानसून यहां कमजोर पड़ गया है. यही कारण है कि आने वाले कुछ दिनों में राज्य में भारी बारिश के आसार नहीं दिख रहे है. हालांकि, अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की जा सकती है.

झारखंड के इन जिलों अगले दो-तीन घंटे में वज्रपात के साथ होगी बारिश

झारखंड के गढ़वा तथा पलामू केकुछ हिस्सों में अगले दो-तीन घंटों में हल्के दर्जे की मेघ-गर्जन तथा वज्रपात की संभावना है. इस दौरान भारी बारिश के आसार भी नजर आ रहे है.

झारखंड में 15 जुलाई तक होगी झमाझम बारिश (Jharkhand Weather)

मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि 15 जुलाई तक पूरे राज्य में मानसून सक्रिय रहेगा. जबकि, 16 जुलाई से वापस मानसून के कमजोर होने की संभावना है. विभाग की मानें तो बुधवार तक अधिकतर जिलों में भारी बारिश के आसार है. इस दौरान वज्रपात की भी प्रबल संभावना नजर आ रही है. सोमवार को पूरे दिन आकाश में बादल छाये रहे और रूक-रूक कर भारी वर्षा हुई. आज भी राज्य के अधिकतर हिस्सों में सुबह से ही बादल छाये हुए है और मध्यम से तेज बारिश की संभावना नजर आ रही है.

बिहार के नौ जिलों में अलर्ट (Bihar Weather)

बिहार में नेपाल से सटे जिलों में बाढ़ का खतरा अभी भी मंडरा रहा है. कई नदियों का जलस्तर अपने उच्चतम स्तर पर है. इधर, मौसम विभाग ने राज्य के नौ जिले में आज के लिए अलर्ट जारी किया है. विभाग की मानें तो सुपौल, सीतामढ़ी, शिवहर, रोहतास, कैमूर, अररिया, मधुबनी, किशनगंज व औरंगाबाद में आज भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान वज्रपात के प्रबल आसार नजर आ रहे है. इधर, राजधानी पटना बादल छाये रहेंगे और हल्की बारिश भी हो सकती है.

देश में आज का मौसम (India weather)

मानसून में बदलाव हुआ है, जिस कारण आज मध्य भारत के भाग में बारिश गतिविधि बढ़ने का अनुमान है. इस दौरान भोपाल, उज्जैन, इंदौर समेत पूरे मध्य प्रदेश अच्छी बारिश के आसार है. इसके अलावा महाराष्ट्र और मुंबई के भी अधिकांश हिस्सों में अच्छी बारिश के आसार हैं. आपको बता दें कि मॉनसून की अक्षीय रेखा पंजाब में अमृतसर, हरियाणा में करनाल, उत्तर प्रदेश में बरेली, आजमगढ़ से होते हुए झारखंड तथा पश्चिम बंगाल और बंगाल की खाड़ी तक पहुंच चुकी है. झारखंड में एक बार फिर मानसून सक्रिय आ रहा है. इधर, मौसम विभाग ने बिहार में दो-तीन दिनों तक तेज बारिश नहीं होने के आसार लगाए है.

Posted By : Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें