Weather Forecast: दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, जानें यूपी-बिहार सहित अन्य राज्य का हाल

Weather Forecast Updates Today 16 June 2023 : चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के गुरुवार शाम को गुजरात में कच्छ के तट से टकराने के बाद तेज हवाएं चलने के कारण देवभूमि द्वारका जिले में कई पेड़ उखड़े गये. इस तूफान का प्रभाव कई राज्यों में देखने को मिल रहा है. इस बीच बिहार और झारखंड के लोग गर्मी से परेशान हैं और उन्हें मानसून की बारिश का इंतजार है. झारखंड में प्री-मानसून एवं मानसून की बारिश 19 जून के बाद होने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. दिल्ली में हल्की बारिश होने का अनुमान है जिससे गर्मी से राहत मिल सकती है. जानें आज कैसा रहने वाला है मौसम का हाल

By Amitabh Kumar | June 17, 2023 6:33 AM

गुजरात में भारी तबाही

चक्रवाती तूफान बिपारजॉय के कारण तेज हवाएं चलने और भारी बारिश होने से गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र के इलाकों में भारी तबाही हुई है. तूफान से बिजली के सैंकड़ों खंभे क्षतिग्रस्त हो गए और 1000 से अधिक गांवों में अब भी बिजली नहीं है.

दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में बारिश हो रहा है.


Weather Forecast LIVE: चक्रवात बिपरजॉय के कारण होगी मध्य प्रदेश में होगी बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बिपरजॉय चक्रवात के कारण मध्य प्रदेश के इंदौर और उज्जैन जिलों में अगले 24 घंटों में तेज हवाएं चल सकती हैं और हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन अन्य मध्य प्रदेश में बिपरजॉय का ज्यादा असर नहीं दिखेगा.

Weather Forecast LIVE: प्री-मानसून वर्षा 19 जून के बाद

रांची स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय केन्द्र के प्रमुख अभिषेक कुमार ने बताया कि इस दौरान झारखंड में अधिकतम तापमान 38 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. फिलहाल पूरा राज्य भारी गर्मी एवं लू की चपेट में है. कुमार ने कहा कि राहत की बात यह है कि झारखंड में प्री-मानसून वर्षा 19 जून के बाद प्रारंभ हो जायेगी और जल्द ही मानसून की वर्षा भी प्रारंभ होने की पूरी संभावना है.

Weather Forecast LIVE: हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना

आईएमडी के मुताबिक दिल्ली का न्यूनतम तापमान शुक्रवार को 27.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. शहर में सामान्यत बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है.

Weather Forecast LIVE: दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को हल्की बारिश का अनुमान है जिससे दिल्लीवासियों को भीषण और झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है1 मौसम विभाग की ओर से यह जानकारी दी गयी है.

Weather Forecast LIVE:  नोएडा का मौसम

उत्तर प्रदेश के नोएडा में बिपरजॉय का असर देखने को मिलेगा. यहां आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है.

Weather Forecast LIVE: पूरे गुजरात में बारिश होगी

मनोरमा मोहंती (वैज्ञानिक, IMD, गुजरात) ने बताया कि VSCS(बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान) रात 10:30-11:30 बजे के बीच तट को पार कर चुका है. अभी ये SCS(गंभीर चक्रवाती तूफान) में परिवर्तित हुआ है. आज दोपहर तक चक्रवात के और कमजोर होकर CS(चक्रवाती तूफान) होने की संभावना है, शाम तक यह और कमजोर हो जाएगा. अभी पूरे गुजरात में बारिश होगी.


Weather Forecast LIVE: बाड़मेर जिले में रेड अलर्ट

राजस्थान के बाड़मेर जिले में रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बताया कि यहां सुबह 11 बजे के बाद बारिश की संभावना है.

Weather Forecast LIVE: उत्तर प्रदेश का मौसम

उत्तर प्रदेश में अभी कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है. प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक तक पहुंचने की संभावना है. इस बीच मौसम विभाग की माने तो जल्द ही लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

Weather Forecast LIVE: बिहार में भीषण गर्मी के आसार , लू का रेड अलर्ट

मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को बिहार में इस सीजन की सबसे भीषण गर्मी का पूर्वानुमान जारी किया है. विभाग ने इसके लिए रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट एक साथ जारी किया है. बांका, औरंगाबाद, नवादा, भभुआ व रोहतास के लिए रेड अलर्ट और जहानाबाद, अरवल, नालंदा, भोजपुर, बक्सर व पटना के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वी चंपारण, गोपालगंज और सीवान के लिए यलो अलर्ट जारी है.

Weather Forecast LIVE: झारखंड में प्री-मानसून एवं मानसून की बारिश 19 जून के बाद

झारखंड में बारिश का इंतजार लोग कर रहे हैं. यहां प्री-मानसून एवं मानसून की बारिश 19 जून के बाद शुरू होने की संभावना है लेकिन प्रदेश को इस पूरे महीने गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में इस बात की जानकारी दी है. रांची स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय केन्द्र के प्रमुख अभिषेक कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा लगाये गये पूर्वानुमान के अनुसार 29 जून तक गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं.

Weather Forecast LIVE: चक्रवाती तूफान के कमजोर पड़ने की संभावना

आईएमडी ने बताया कि गंभीर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय बीती रात 2:30 बजे नलिया से 30 किमी उत्तर में सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र पर केंद्रित था. इसके उत्तर पूर्व की ओर बढ़ने और 16 जून की सुबह तक चक्रवाती तूफान के कमजोर पड़ने और उसी शाम तक दक्षिण राजस्थान में चक्रवात के डिपरेशन में जाने की उम्मीद है.


Weather Forecast LIVE: कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश की संभावना

स्काइमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, गुजरात के कच्छ क्षेत्र में मध्यम से भारी बारिश के साथ-साथ कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश की संभावना है. सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र में हवा की गति 100 किमी प्रति घंटा से अधिक हो सकती है. पूर्वोत्तर अरब सागर में ऊंची लहरों के साथ समुद्र की स्थिति बहुत खराब हो सकती है. असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं.

Weather Forecast LIVE: राजस्थान में बारिश की तीव्रता बढ़ेगी

स्काइमेट वेदर के अनुसार पूर्वोत्तर भारत के बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश की संभावना है. गुजरात क्षेत्र, केरल, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा, जम्मू कश्मीर, पंजाब के हिमाचल प्रदेश भागों और दक्षिण पश्चिम राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 16 जून से दक्षिण पश्चिम और पश्चिमी राजस्थान में बारिश की तीव्रता बढ़ेगी और स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

Weather Forecast LIVE: यहां हल्की बारिश की संभावना

स्काइमेट वेदर के अनुसार हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और विदर्भ और मराठवाड़ा में 1 या 2 स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version