लाइव अपडेट
दिल्ली एनसीआर में हुई वर्षा चलेंगी तेज हवाएं
25 जून को दिल्ली-एनसीआर पहुंचेगा मानसून. मौसम विभाग के अनुसार आमतौर पर दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में मानसून 27 जून को आती है. लेकिन, इस बार अपने समय से पूर्व पूरे देश में पहुंच रहा है. यहां शनिवार को इसी कड़ी में मौसम का अंदाज बदला नजर आया है. सुबह 5 बजे से ही दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई है. जिससे उमस और गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. आपको बता दें कि यहां आज सुबह से ही बादल छाये हुए थे. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी दर्ज की जा सकती है. इस दौरान तेज हवाएं भी चलने की संभावना है. कुछ इसी तरह ही रविवार का मौसम भी यहां नजर आने वाला है.
जानें बिहार के किन जिलों में हो रही बारिश
बिहार से होकर मानसून की ट्रफ रेखा गुजरी है. यही कारण है कि यहां मानसून मेहरबान है. मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों तक बिहार के विभीन्न हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. राज्य के पश्चिमी भाग जैसे आरा, कैमूर, बक्सर में आज मूसलाधार वर्षा हो सकती है. औरंगाबाद, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सासाराम, मोतिहारी, पटना, लखीसराय, कटिहार, पश्चिम चंपारण, बेगूसराय, आरा सहित अन्य जिलों में बादल छाये हुए है. वहीं, मधेपुरा, नवादा, सहरसा, भागलपुर में धूप निकली हुई है. जबकि, अररिया, सुपौल, लखीसराय समेत अन्य जिलों में बारिश हो रही है.
झारखंड में सुबह से हो रही बारिश
झारखंड में साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर दिख रहा है. रांची सहित राज्य के विभिन्न जिलाें में आज सुबह से ही बारिश हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो पूरे दिन इसी तरह रूक-रूक के बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान विभाग ने झारखंड के लिए चेतावनी जारी की है. इसके अनुसार 22 जून तक रांची समेत झारखंड के अन्य जिलों में वज्रपात की आशंका है.
उत्तर प्रदेश में मानसून का करना होगा लंबा इंतजार, जानें पूर्वी उत्तर प्रदेश का हाल
पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में आज झमाझम बारिश की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो इलाकों में बौछारें पड़ सकती हैं. वहीं, कुछ स्थानों पर मध्यम वर्षा भी दर्ज की जाएगी. दरअसल, मानसून की गति कुछ धीमी पड़ गयी है, यही कारण है कि तीन दिन पहले बहराइच व फतेहपुर में पहुंचा मानसून अभी तक वहीं रुका है. अनुमानित है कि यहां पूरी तरह से मानसून को पहुंचने में तीन-चार और दिन लग सकते हैं. इधर, शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कई स्थानों में अच्छी बारिश हुई. जिससे अधिकतम तापमान सामान्य से 1.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान भी सामान्य से कुछ कम हुई है. वातावरण में आद्रता 99 फीसद बनी हुई है.
उत्तराखंड के पांच जिलों में तेज बारिश की चेतावनी
उत्तराखंड का मौसम शुक्रवार ही करवट ले लिया. यहां तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी मौसम के मिजाज बिगड़ा रहेगा. मौसम विभाग ने शनिवार को भी राज्य के पांच जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना जतायी है. आपको बता दें कि कल के बाद से यहां तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. यहां सुबह से ही आंशिक रूप से बादल छाये रहने के आसार है. अल्मोड़ा, नैनीताल, पौड़ी, चंपावत और ऊधमसिंह नगर में तेज बारिश हो सकती है. अल्मोड़ा और नैनीताल में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी दी गयी है.
झारखंड में साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर
झारखंड में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर के कारण भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने 22 जून तक राजधानी रांची समेत राज्य के अन्य जिलों में वज्रपात के साथ मूसलाधार बारिश की संभावना जतायी है. विभाग ने 22 जून तक यहां 65-115 मिमी तक बारिश होने की बात कही है. आज भी विभिन्न क्षेत्रों में मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. 23 से 25 जून तक बारिश और वज्रपात से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. आपको बता दें कि शुक्रवार को रांची का अधिकतम तापमान 29 तथा न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेसि दर्ज किया गया.
देश में 20 जून का मानसून
देश में मानसून की रफ्तार 16 जून के बाद से थम गयी है. मानसून की उत्तरी सीमा अभी भी गुजरात, मध्य प्रदेश के मध्य भागों पर और उत्तर प्रदेश के पूर्वी भागों पर है. इधर, कांडला, अहमदाबाद, इंदौर और फतेहपूर, बेहराइच में फिलहाल में नार्दन लिमीट ऑफ मानसून (Northen Limit Of Monsoon) पहुंची हुई है. साथ ही साथ मध्य पाकिस्तान से राजस्थान, दक्षिणी उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल और असम के पूर्वी भागों तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है. हालांकि, असम में पहले से ही एक सर्कुलेशन बना हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो अगले एक-दो दिनों में देश के पूर्वी और पूर्वोत्तर भागों में बेहद व्यापक रूप से मानसून के सक्रिय रहने की संभावना है जिससे इन क्षेत्रों में भारी वर्षा दर्ज की जा सकती है. वहीं, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तरप्रदेश और राजस्थान में आज कहीं-कहीं बादल छाये रह सकते है जिससे गर्मी से मामलूी सी राहत दिख सकती है. इस दौरान गर्जन के साथ धूल भरी आंधी और हल्की वर्षा के भी आसार है.
Posted By : Sumit Kumar Verma