23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast : क्या फिर बढ़ेगी ठंड ? इन इलाकों के तापमान में होगी गिरावट, जानें मौसम का हाल

Weather Forecast: पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है. विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव नजर आ रहा है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक, जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में भी कुछ जगहों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. जानें आज के मौसम का ताजा हाल.

लाइव अपडेट

तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट का अनुमान

मौसम विभाग ने कहा कि अगले तीन दिनों में पश्चिम भारत में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट का अनुमान है और अगले पांच दिनों में देश के बाकी हिस्सों में कोई महत्वपूर्ण बदलाव होने की संभावना नहीं है.

झारखंड का मौसम

झारखंड के मौसम को लेकर मौसम केंद्र ने जानकारी दी है. जानें अगले कुछ दिन प्रदेश का कैसा रहने वाला है मौसम

Weather Forecast : क्या फिर बढ़ेगी ठंड ? इन इलाकों के तापमान में होगी गिरावट, जानें मौसम का हाल
Weather forecast : क्या फिर बढ़ेगी ठंड? इन इलाकों के तापमान में होगी गिरावट, जानें मौसम का हाल 1

यहां कम वर्षा के कारण तापमान अधिक

आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक नरेश कुमार ने कहा कि मजबूत पश्चिमी विक्षोभ की कमी के कारण इन क्षेत्रों में आसमान साफ है. कमजोर पश्चिमी विक्षोभ से केवल पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, मुख्य रूप से जम्मू और कश्मीर प्रभावित हुए हैं. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी सामान्य से कम वर्षा के कारण तापमान अधिक है.

कच्छ और कोंकण क्षेत्रों में नहीं चलेगी लू

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को कच्छ और कोंकण क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर लू की चेतावनी वापस ले ली क्योंकि समुद्री हवाओं से इन क्षेत्रों में तापमान में गिरावट आयी है. मौसम विभाग ने रविवार को कहा था कि कच्छ और कोंकण में अगले दो दिनों में लू चलने की संभावना है. अधिकारियों ने कहा था कि इन क्षेत्रों में लू का अलर्ट औसम समय से बहुत पहले जारी किया गया है.

रांची का तापमान 30 डिग्री

झारखंड की राजधानी रांची का तापमान 30 डिग्री को पार कर गया है, जबकि न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेंटीग्रेड के करीब पहुंच गया है.

दिल्ली में बढ़ रही है गर्मी

दिल्ली में सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान 13.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री अधिक है. वहीं, आर्द्रता का स्तर सुबह 91 फीसदी दर्ज किया गया. मौसम विज्ञानियों ने दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है. इस बीच, दिल्ली की वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में रही. वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 343 दर्ज किया गया. (भाषा)

बढ़ रही है गर्मी

पूरे देश में अब गर्मी बढ़ने लगी है. दिन रात के बीच का भी तापमान का अंतर अब कम हो रहा है. हालांकि कुछ राज्यों में अभी भी रात में ठंड पड़ रही है, लेकिन इसमें लगातार कमी आ रही है. भारत के अधिकांश हिस्सों में ठंड लगभग खत्म हो गया है. कई राज्यों में तो अभी से ही गर्मी की दस्तक मिलने लगी है. दिल्ली में भी तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है.

दिल्ली में दो साल का सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज

दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से सात डिग्री सेल्सियस अधिक है और दो साल में फरवरी का सर्वाधिक तापमान है. आईएमडी के अनुसार, न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के लिए सामान्य है.

दिल्ली में छा  सकता है कोहरा

रविवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो इस मौसम के लिए सामान्य है. मौसम विभाग ने आज यानी सोमवार के लिए अनुमान जताया है कि की सुबह हल्का कोहरा छाये रह सकता है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान 32 और 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें