Weather Forecast LIVE Updates Today : रक्षा बंधन पर इन राज्यों में होगी बारिश, जानें कैसा रहेगा यूपी, दिल्ली-NCR, झारखंड, बिहार समेत अन्य राज्यों का हाल
देश के कई हिस्सों में मानसून की स्थिति कमजोर नजर आ रही है. ऐसे में मौसम विभाग (The Meteorological Department) ने आज दिल्ली (Weather Forecast Delhi), झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Weather Forecast Bihar), यूपी (Weather Forecast UP), ओडिशा (Weather Forecast Odisha), बंगाल (Weather Forecast Bengal) समेत अन्य राज्यों के लिए आज क्या भविष्यवाणी की है, आइये जानते हैं..
मुख्य बातें
देश के कई हिस्सों में मानसून की स्थिति कमजोर नजर आ रही है. ऐसे में मौसम विभाग (The Meteorological Department) ने आज दिल्ली (Weather Forecast Delhi), झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Weather Forecast Bihar), यूपी (Weather Forecast UP), ओडिशा (Weather Forecast Odisha), बंगाल (Weather Forecast Bengal) समेत अन्य राज्यों के लिए आज क्या भविष्यवाणी की है, आइये जानते हैं..
लाइव अपडेट
बिहार में आज का मौसम
राहत भरी खबर बिहार से आई है. राज्य में बारिश काफी कम हो गई है. जिससे सैकड़ों बाढ़ पीड़ितों को राहत मिलने की संभावना है. हालांकि, पटना समेत बिहार के दक्षिणी इलाकों जैसे गया व अन्य जिलों में बारिश काफी कम हो रही थी. मौसम विभाग की मानें तो आज हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश कहीं-कहीं संभव है. ऐसे मौसम शुष्क बना रहेगा.
Tweet
आप तस्वीरों में देख सकते हैं कैसे मुजफ्फरपुर के मुरौल प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया. जिससे लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.
उत्तर प्रदेश में आज का मौसम (Uttar Pradesh Weather)
उत्तर प्रदेश के तराई वाले भागों में कुछ स्थानों पर आज गरज के साथ वर्षा की संभावना है. आपको बता दें कि यहां के कुछ क्षेत्रों में हुई लगातार बारिश से बाढ़ का खतरा भी बना हुआ है.
मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी उत्तर प्रदेश के तराई वाले इलाकों में भी वर्षा हो सकती है. विभाग की मानें तो इस दौरान वाराणसी, गोरखपुर समेत कुछ हिस्सों में भी वर्षा की संभावन है.
पूर्वांचल का मौसम
मौसम विभाग की मानें तो पूर्वांचल और आसपास में बादलों की आवाजाही का दौर जारी चल रहा है. मौसम का रुख मिला जुला हुआ दिख रहा है. विभाग की मानें तो सोमवार की सुबह, कभी धूप और छांव होने से वातावरण में उमस बढ़ने की संभावना है. आने वाले दिनों में औसत बारिश भी देखने को मिल सकती है.
उत्तर भारत में मानसून की चाल कमजाेर (North India Weather)
उत्तर भारत में मानसून की हलचल काफी कम हो गई है. जम्मु-कश्मीर, लद्दाख, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश व अन्य स्थानों पर मौसम आज शुष्क और साफ रहेगा.
बिहार में बाढ़ : बूढ़ी गंडक का रौद्र रूप
बूढ़ी गंडक ने रौद्र रूप अपना लिया है. बाढ़ के पानी के दबाव से बांध में हो रहे कटाव व रिसाव से प्रशासन चिंतित है. बेगुसराय समेत कई जिलों में खतरा बरकरार है. आपको बता दें कि यहां रविवार को नदी खतरे के निशान से 4.13 सेंटीमीटर ऊपर बही है. बांध में अचानक कटाव तेज देखा गया. आसपास में मौजूद दो शीशम के पेड़ नदी में समा गए और तटबंध धंसने लगा जिससे गांवों में अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि, जिला प्रशासन और बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल रोसड़ा इस नजर बनाए हुए है.
झारखंड में आज का मौसम (Jharkhand Weather)
झारखंड में सुबह से हल्की बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने यहां दिन भर आंशिक रूप से बादल छाये रहने की बात कही है. और दिन भर इसी तरह हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. राज्य के विभिन्न जिलों में आज मौसम की यही स्थिति रहने की संभावना है.
दिल्ली में आज का मौसम (Delhi Weather)
उमस और गर्मी एक बार दिल्ली-एनसीआर के लोगों को परेशान कर रही हैं. सोमवार सुबह से उमस भरी गर्मी महसूस हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो पूरे सप्ताह ऐसी ही स्थिति बनी रहने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो आज पूरे दिन आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. दोपहर बाद हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. हालांकि, विभाग की मानें तो इससे उमस और गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने की उम्मीद है.
सोमवार को यहां का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तो अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
क्यों इस सप्ताह बारिश में आयेगी कमी
दरअसल, स्काईमेट वेदर की मानें तो मानसून ट्रफ दक्षिणी हिस्से में है और पूर्वी हवाएं चल रही है. इधर, नमी भरी हवाएं जो अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आती हैं, उनमें भी कम हो गई है. यही कारण है कि इस सप्ताह पूरे दिल्ली-NCR में मौसम शुष्क रहेगा और बारिश बेहद कम होगी.
देश में आज का मौसम (India Weather)
देश में मानसून कमजोर नजर आ रहा है. आज देश के कुछ हिस्सों में ही बारिश संभव है. मौसम विभाग की मानें तो कोंकण गोवा क्षेत्र में भारी वर्षा के आसार बने हुए हैं. साथ ही साथ मुंबई, ठाणे, पुणे, नाशिक समेत अन्य हिस्सों में भी भारी वर्षा का अनुमान है. इधर, विदर्भ, मध्य प्रदेश, ओड़ीशा, छत्तीसगढ़, तटीय कर्नाटक और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भी अच्छी वर्षा दर्ज की जाती है.
Posted By : Sumit Kumar Verma