Weather Forecast Live Updates: दिल्ली में AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज, तापमान में भी गिरावट

Weather Forecast Live Updates: पहाड़ो पर बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ गई है. दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान, एमपी, और छत्तीसगढ़ समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड बढ़ गई है. दिल्ली में शनिवार को इस मौसम का सबसे कम न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कई इलाकों में शीतलहर चलने की भी बात कही है. जानें देश के अन्य राज्यों में आज कैसा रहने वाला है मौसम.

By Pritish Sahay | December 18, 2022 10:06 PM

मुख्य बातें

Weather Forecast Live Updates: पहाड़ो पर बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ गई है. दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान, एमपी, और छत्तीसगढ़ समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड बढ़ गई है. दिल्ली में शनिवार को इस मौसम का सबसे कम न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कई इलाकों में शीतलहर चलने की भी बात कही है. जानें देश के अन्य राज्यों में आज कैसा रहने वाला है मौसम.

लाइव अपडेट

दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज  

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक(AQI) 'बहुत खराब' श्रेणी में है. दिल्ली एम्स फ्लाईओवर और लोधी रोड कुहासा देखा जा रहा है.


अंडमान और निकोबार सहित कई राज्यों में बदला मौसम, आंध्र प्रेदश में हल्की बारिश

पिछले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार के दक्षिणी द्वीपों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हुई. दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश हुई.

गुजरात और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में तापमान सामान्य से ऊपर

गुजरात और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से तापमान सामान्य से ऊपर चल रहा है. मौसम एजेंसी स्काई मेट वेदर के अनुसार महाराष्ट्र के कई जिलों में दिन और रात दोनों तापमान सामान्य से काफी ऊपर हैं. मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ और मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में भी दिन और रात का तापमान सामान्य से काफी अधिक दर्ज किया जा रहा है.

उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड

उत्तर प्रदेश में भी कड़ाके की ठंड पर रही है. लखनऊ, कानपुर समेत कई और जिलों में सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है. तापमान में तेजी से गिरावट जारी है.

इन राज्यों में बढ़ी ठंड

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ती जा रही है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले समय में ठंड और बढ़ेगी. उत्तर भारत के राज्यों में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. मैदानी इलाकों में शीतलहर चलते ने कारण कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश के साथ-सात बिहार और झारखंड में भी ठंड में इजापा गुआ है.

दिल्ली में वायु गुणवत्ता बहुत खराब

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई, जबकि न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से दो डिग्री कम है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 87 फीसदी रही. वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सुबह नौ बजे राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 315 दर्ज किया गया. (भाषा)

हरियाणा के अंबाला में तापमान में गिरावट

हरियाणा में भी कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गयी है. हरियाणा के अंबाला में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और इलाके में शीत लहर भी जारी है. आज यानी रविवार सुबह इलाके में घना कोहरा छाया रहा.

प्रवासी पक्षियों का आगमन

सर्दियां आते ही प्रवासी पक्षियों का आगमन भी शुरू हो गया है. आंध्र प्रदेश में कोल्लेरू झील का अधिकतर क्षेत्र में पहले ही करीब छह लाख प्रवासी पक्षियों का आगमन हो चुका है. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों और 4 लाख पत्री आ सकते हैं. ऐसे में प्रवासी पक्षियों की संख्या बढ़कर 10 लाख तक पहुंचने की उम्मीद है.

उत्तर में कोहरा, दक्षिण में बारिश

पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गयी है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक उत्तर पूर्व भारत के बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के हिस्सों में कोहरा छाए रहने की उम्मीद है. वहीं, दक्षिण भारत के कई इलाकों में बारिश की संभावना है, स्काईमेट वेदर के मुताबिक, 19 दिसंबर की रात से तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्सों में बारिश हो सकती है.

दिल्ली में कड़ाके की ठंड

पहाड़ों में बर्फबारी के कारण उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. दिल्ली में शनिवार को इस सीजन का सबसे कम तापमान छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, यूपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान, बिहार और झारखंड समेत कई और इलाकों में तापमान में गिरावट आ रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग कहा कि दिल्ली में अधिकतम तापमान मौसम के औसत से दो डिग्री अधिक 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Next Article

Exit mobile version