23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast : बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र, यूपी में कई स्थानों पर तेज बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट, जानें झारखंड-बिहार सहित देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather Forecast LIVE Updates Today : बिहार (Bihar Weather) और उत्तर प्रदेश (UP Weather) में मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में 28 लोगों की मौत हो गई. देश के कई भागों में बारिश (Rain) हुई. वहीं, उत्तर भारत (north india weather) के अधिकतर हिस्सों में मौसम उमस भरा बना रहा. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी,IMD) के मुताबिक, अगले तीन-चार दिन देश के अधिकतर भागों में बारिश की संभावना है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi Weather)में बारिश की कमी के चलते अगले दो दिन तक पारा चढ़ने का अनुमान है. इधर झारखंड (Jharkhand Weather) में तीन-चार दिनों से मौसम के कमजोर होने के कारण बारिश नहीं हो रही है. इस कारण गर्मी भी बढ़ गयी है. मौसम के हर अपडेट के लिए बनें रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र

आईएमडी के डेटा के अनुसार दिल्ली में अब तक सितंबर में 77 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है. आईएमडी ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण ओडिशा में 20 सितंबर से चार दिन तक भारी बारिश होने की संभावना है और उसने मछुआरों को गहरे पानी में नहीं जाने की सलाह दी.

दिल्ली में बारिश नहीं

उत्तर भारत में मौसम शुष्क और गर्म बना रहा. दिल्ली में लगातार आठवें दिन बारिश नहीं हुई. पंजाब और हरियाणा में गर्मी से कोई राहत नहीं मिली और तापमान सामान्य से ऊपर बना रहा.

ओडिशा में 20 सितंबर से 23 सितंबर तक भारी बारिश

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने ओडिशा में 20 सितंबर से 23 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की, जिसके बाद राज्य सरकार ने सभी जिलों को बुधवार को सतर्क कर दिया.

उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर तेज और हल्की बारिश

उत्तर प्रदेश में विभिन्न इलाकों में पिछले 24 घंटे में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग ने बुधवार को बताया कि प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ भी बारिश हुई. विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार को भी प्रदेश के अनेक स्थानों पर कहीं गरज चमक के साथ तेज वर्षा और कहीं हल्की बारिश हो सकती है.

यहां होगी भारी बारिश

19 से 20 सितंबर के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, ओडिशा, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और केरल में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.

यहां होगी बारिश

देवघर दुमका पाकुड गुमला और लातेहार में कुछ देर बाद बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.

गुजरात में 16 से 18 सितंबर के बीच भारी वर्षा

मध्य प्रदेश पर मॉनसून सिस्टम का असर कल से दिखेगा और 18 सितंबर तक जारी रहेगा. जबकि गुजरात में भी 16 से 18 सितंबर के बीच व्यापक वर्षा होने की संभावना है.

Weather Forecast : बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र, यूपी में कई स्थानों पर तेज बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट, जानें झारखंड-बिहार सहित देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Weather forecast : बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र, यूपी में कई स्थानों पर तेज बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट, जानें झारखंड-बिहार सहित देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल 1

झारखंड में होगी बारिश

झारखंड में 16 सितंबर को विशेष कर उत्तर जिलों में एक-दो स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 17 व 18 को राज्य के करीब-करीब सभी जिलों में हल्के से लेकर मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 18 सितंबर को उत्तर और मध्य झारखंड में कही-कहीं वज्रपात हो सकता है.

झारखंड के इन जिलों में थोड़ी देर में होगी बारिश

झारखंड के साहिबगंज और गोड्डा जिलों में कुछ देर में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.

Weather Forecast : बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र, यूपी में कई स्थानों पर तेज बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट, जानें झारखंड-बिहार सहित देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Weather forecast : बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र, यूपी में कई स्थानों पर तेज बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट, जानें झारखंड-बिहार सहित देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल 2

आकाशीय बिजली गिरने से तीन किसानों की मौत

यूपी के चित्रकूट जिले में आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में तीन किसानों की मौत हो गयी जबकि एक बच्ची समेत तीन लोग झुलस गए है. इन घटनाओं में पांच पालतू मवेशियों की भी मौत हो गयी है.

इन भागों में भी बारिश होने की संभावना

कर्नाटक के उत्तरी आंतरिक क्षेत्रों, गुजरात के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों और दक्षिण मध्य प्रदेश पर भी निम्न दबाव का प्रभाव देखने को मिलेगा. इन भागों में भी बारिश होने की संभावना है.

सिस्टम पश्चिमी और उत्तर पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ रहा है

बंगाल की खाड़ी पर सितंबर महीने का पहला मॉनसून सिस्टम 13 सितंबर को विकसित हुआ. खाड़ी के मध्य-पश्चिमी भागों पर आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों के पास विकसित हुआ यह सिस्टम पश्चिमी और उत्तर पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ रहा है.

निम्न दबाव आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र को प्रभावित करेगा

धीमी गति से आगे बढ़ते हुए अगले कुछ दिनों के दौरान यह निम्न दबाव आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र को प्रभावित करेगा.

22 सितंबर से बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव

रांची मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक हो गया है. उमस भी हो रही है. 22 सितंबर से बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इसका असर झारखंड में भी रह सकता है. इससे फिर बारिश हो सकती है.

मध्य महाराष्ट्र क्षेत्र में मध्यम से भारी मॉनसून वर्षा

महाराष्ट्र पर 14 सितंबर से ही इसके प्रभाव से घने बादल आ चुके हैं और बारिश शुरु हो गई है. उम्मीद है कि 18 सितंबर तक महाराष्ट्र के मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र क्षेत्र में मध्यम से भारी मॉनसून वर्षा देखने को मिलेगी.

निम्न दबाव का क्षेत्र 18 सितंबर के बाद कमजोर

निम्न दबाव का क्षेत्र 18 सितंबर के बाद कमजोर हो जाएगा और वर्षा में कमी आ जाएगी. लेकिन सभी प्रभावित भागों में 19 और 20 सितंबर को भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम मॉनसूनी बौछारें जारी रह सकती हैं.

यूपी के इन इलाकों में होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में बारिश नहीं होगी जबकि पूर्वी इलाकों में बारिश होने का अनुमान है.

देश के इन भागों में बारिश

मौसम विभाग ने हरियाणा और पंजाब के अधिकतर हिस्सों में अगले दो दिन तक उमस भरा मौसम रहने का अनुमान जताया है. वहीं, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, गुजरात, गोवा और केरल, कर्नाटक समेत देश के कई भागों में बारिश हुई.

हरियाणा और पंजाब में उमस भरा मौसम

हरियाणा और पंजाब में उमस भरा मौसम बना रहा और इन दोनों राज्यों में अधिकतम तापमान सामान्य सीमा से करीब दो से चार डिग्री सेल्सिलस अधिक दर्ज किया गया. हरियाणा में भिवानी सबसे अधिक गर्म रहा जहां अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब में पटियाला में सबसे गर्म रहा जहां अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस रहा.

उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में हल्की से भारी बारिश हुई

उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में पिछले 24 घंटे में हल्की से भारी बारिश हुई है. मौसम विभाग ने मंगलवार को बताया कि प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के साथ-साथ बिजली चमकने और बादल गरजने की भी घटनाएं हुई हैं. प्रदेश में अलग-अलग जगह आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में 13 लोगों की मौत हो गई.

झारखंड में हो सकती है बारिश

झारखंड में तीन-चार दिनों से मौसम के कमजोर होने के कारण बारिश नहीं हो रही है. इस कारण गर्मी भी बढ़ गयी है. तापमान सामान्य से अधिक चल रहा है. राजधानी का अधिकतम तापमान मंगलवार को 33 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकॉर्ड किया गया. हालांकि अगले कुछ दिनों में यहां बारिश के आसार हैं.

देश के अधिकतर भागों में बारिश की संभावना

मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, अगले तीन-चार दिन देश के अधिकतर भागों में बारिश की संभावना है जबकि अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है.

दिल्ली में बारिश की कमी

विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश की कमी के चलते अगले दो दिन तक पारा चढ़ने का अनुमान है. दिल्ली में पिछले पांच दिन से बारिश नहीं हुई है. हालांकि, सप्ताहांत में बारिश होने की संभावना है.

बिहार के छह जिलों में आकाशीय बिजली 

बिहार के छह जिलों में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मंगलवार को 15 लोगों की मौत हो गयी. बिहार के गोपालगंज, भोजपुर और रोहतास में तीन-तीन तथा सारण, कैमूर और वैशाली में दो-दो लोगों की मौत अकाशीय बिजली की चपेट में आकर मंगलवार को हो गयी.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें