लाइव अपडेट
आईएमडी ने दी जानकारी
आईएमडी ने एक बयान में कहा कि अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक रहने की संभावना है. विभाग ने कहा कि अगले दो दिनों के दौरान उत्तर पश्चिमी भारत में अधिकतम तापमान में उल्लेखनीय बदलाव की संभावना नहीं है। हालांकि, इसके बाद पारा दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने का अनुमान है.
तीव्र गर्मी और लू को लेकर चिंता
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में अगले पांच दिन में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री अधिक दर्ज किए जाने का अनुमान है. देश के कई हिस्सों में पहले से ही अधिक तापमान दर्ज किया जा रहा है जो आमतौर पर मार्च के पहले सप्ताह में दर्ज किया जाता है. इसने इस साल तीव्र गर्मी और लू को लेकर चिंताओं को बढ़ा दिया है.
झारखंड का मौसम
झारखंड में लगातार मौसम में गर्मी देखी जा रही है. तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि हो रही है. आने वाले दिनों में मौसम में और बदलाव देखा जायेगा. 25 फरवरी को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का क्षेत्र बनने जा रहा है. मौसम पर इसका असर पड़ सकता है. इस वक्त झारखंड में सिर्फ पछुआ हवा चल रही है.
इन इलाकों में हो सकती है बारिश
स्काईमेट वेदर के मुताबित अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में बारिश की संभावना है. सिक्किम में भी हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. पिछले 24 घंटे में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और अरुणातल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात देखने को मिला था.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान में आएगी कमी
जैसे-जैसे फरवरी महीना खत्म हो रहा है देश के कई राज्यों में तापमान बढ़ने लगा है. उत्तर बारत के कई राज्यों में गर्मी का पारा चढ़ रहा है. राजस्थान, दिल्ली, यूपी समेत अन्य इलाकों में गर्मी बढ़ रही है. हालांकि मौसम विभाग ने देश की राजधानी दिल्ली में एक दो दिन कोहरे का पूर्वानुमान जाहिर किया है. इससे न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है.
दिल्ली में गर्मी से राहत नहीं
दिल्ली में अगले 2 से 3 दिनों में तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है. लेकिन बढ़ रही गर्मी से फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली है. गौरतलब है कि पक्षिमी विक्षोभ का असर खत्म हो रहा है. इस कारण उत्तर भारत के कुछ इलाकों में ठंडी हवाएं चल सकती है. इसके अलावा मैदानी इलाकों में भी हवा चलेंगी. गौरतलब है कि दिल्ली में गर्मी में तेजी से इजाफा हो रहा है. फरवरी में ही वहां अप्रैल मई सी गर्मी पड़ रही है.
एमपी में गर्मी के तेवर
मध्य प्रदेश में फरवरी महीने में ही गर्मी से का प्रकोप दिखने लगा है. हालांकि, उछलते तापमान में रुकावट आई है. कुछ सिस्टम आगे खिसकने से हवाओं का रुख बदलकर पश्चिमी हो गया है और कई इलाकों में बादल भी बन रहे हैं. दो-तीन दिन मौसम ऐसा ही बना रहेगा, उसके बाद तापमान के फिर उछाल आ सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, 25 फरवरी को एक नए पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में प्रवेश करने की संभावना है. उसके प्रभाव से एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है.
छा सकता है घना कोहरा
करीब पूरे देश से ठंड की विदाई हो चुकी है. राजस्थान, दिल्ली, यूपी में तो अभी से गर्मी सताने लगी है. हालांकि स्काईमेट वेदर के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है.