Weather Update: 15 अगस्त तक देश के इन राज्यों में नहीं होगी बारिश, जानें कहां बरसेंगे बदरा
Weather Forecast LIVE Updates: देश में अगले पांच दिनों तक RAIN की संभावना कम है. हालांकि, कुछ राज्यों में हल्की बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. UP-JHARKHAND-BIHAR और DELHI सहित अन्य राज्यों के WEATHER का हाल जानें...
मुख्य बातें
Weather Forecast LIVE Updates: देश में अगले पांच दिनों तक RAIN की संभावना कम है. हालांकि, कुछ राज्यों में हल्की बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. UP-JHARKHAND-BIHAR और DELHI सहित अन्य राज्यों के WEATHER का हाल जानें…
लाइव अपडेट
दिल्ली में उमस भरा मौसम बने रहने का अनुमान
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में उमस भरा मौसम बना रहने का अनुमान है. साथ ही मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 5 से 6 दिन तक यहां बारिश की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए 15 अगस्त का जश्न तपिश भरा रह सकता है.
सीएम योगी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरान किया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलिया में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटी. उन्होंने कहा, बाढ़ प्रभावित इलाकों में नोडल अधिकारी की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं. राहत शिविरों में महिलाएं हैं, वहां सुरक्षा के इंतजाम किए जाए.
बिहार के इन 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की माने तो बिहार के किशनगंज, अररिया, मधुबनी, सीतामढ़ी, सुपौल के साथ पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में भारी बारिश और वज्रपात देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग द्वारा अगले 72 घंटे में भारी बारिश और वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी कर दी गई है.
जापान में भारी वर्षा के बाद भूस्खलन, बाढ़ का खतरा मंडराया
जापान के दक्षिण पश्चिम भाग में शुक्रवार को मूसलाधार वर्षा होने से भूस्खलन हुआ और चार लोग मलबे में दब गये. भारी बारिश से अब बाढ़ व भूस्खलन की घटनाएं बढ़ने का खतरा पैदा हो गया है. नागासाकी क्षेत्र के उनजेन के अधिकारियों ने बताया कि शहर में भूस्खलन की घटना की चपेट में दो मकान आ गये जिनमें कुल चार लोग रह रहे थे. न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, जापान मौसमविज्ञान एजेंसी ने दक्षिण मुख्य द्वीप क्युशू के कई हिस्सों में भारी वर्षा एवं भूस्खलन की चेतावनी दी है.
दिल्ली में अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री दर्ज
दिल्ली में शुक्रवार को सुबह मौसम खुशनुमा रहा और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आर्द्रता का स्तर 63 प्रतिशत दर्ज हुआ. मौसम विज्ञान कार्यालय ने दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
मौसम विभाग ने कहा
मौसम विभाग ने कहा कि 11 से 15 अगस्त तक उत्तराखंड में तथा 12 से 14 अगस्त के बीच हिमाचल प्रदेश में कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं.
यूपी में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वांचल के कई इलाकों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. विभाग की मानें तो, संतकबीरनगर, बस्ती, बलरामपुर और आसपास के इलाकों तथा आजमगढ़, मऊ, बलिया, गोरखपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोण्डा, श्रावस्ती, बहराइच, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकनरगर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं.
दिल्ली में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान
दिल्ली में शुक्रवार को सुबह मौसम खुशनुमा रहा और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आर्द्रता का स्तर 63 प्रतिशत दर्ज हुआ. मौसम विज्ञान कार्यालय ने दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है.
बिहार में बाढ़
गंगा, पुनपुन, सोन, गंडक सहित कई नदियों ने राज्य में रौद्र रूप धारण कर लिया है. राजधानी पटना में भी गंगा पूरे उफान पर है. गंगा अब जिले के ज्यादातर घाटों पर या तो खतरे के निशान से ऊपर बह रही है या उसके बेहद करीब है.
यूपी का मौसम
मौसम विभाग ने कहा कि शुक्रवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश में छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. 13 अगस्त को राज्य में कई स्थानों पर और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 14 अगस्त को कुछ स्थानों पर और 13 और 14 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
दिल्ली में उमस भरा मौसम बने रहने की संभावना
राजधानी दिल्ली में उमस भरा मौसम बना रहने का अनुमान है जहां अगले पांच से छह दिन तक बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने बताया कि इस कारण से अधिकतम तापमान एक या दो डिग्री बढ़ने की आशंका है.
16 अगस्त तक बारिश नहीं
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक दिल्ली में शुष्क मौसम बना रहेगा और अगले पांच-छह दिनों में वर्षा होने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मॉनसून ‘‘ब्रेक फेज'' में चला गया है और उत्तर-पश्चिम भारत में कम से कम 16 अगस्त तक बारिश नहीं होगी.
यमुना नदी खतरे के निशान के ऊपर
उत्तर प्रदेश के 11 जिले प्रयागराज, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, बस्ती, गोंडा, सुल्तानपुर, श्रावस्ती, लखनऊ, रायबरेली और फतेहपुर में पिछले 24 घंटे में 25 मिमी या अधिक बारिश हुई. राहत आयुक्त के कार्यालय से जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, 23 जिलों के 1243 गांवों में 5,46,049 लोगों की आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई हैं. सिंचाई विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बदायूं, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, गाजीपुर और बलिया में गंगा खतरे के निशान के ऊपर बह रही है जबकि औरैया, जालौन, हमीरपुर, बांदा और प्रयागराज में यमुना नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है.
पंजाब और हरियाणा के अधिकतर हिस्से में गर्म और शुष्क मौसम
पंजाब और हरियाणा के अधिकतर हिस्से में गर्म और शुष्क मौसम नजर आ रहा है. दोनों राज्यों की राजधानी चंडीगढ़ में गुरुवार को तापमान अधिकतम 35.6 सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. चंडीगढ़ मौसम कार्यालय के अनुसार हरियाणा के अंबाला में अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस जबकि हिसार में 37 डिग्री सेल्सियस रहा.
रोहतक में अधिकतम तापमान 35. डिग्री सेल्सियस, भिवानी में 37.8 डिग्री सेल्सियस और गुड़गांव में 35.8 डिग्री सेल्सियस रहा. पंजाब के अमृतसर में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस , लुधियाना में 35.2 डिग्री सेल्सियस , पटियाला में 36.1 डिग्री सेल्सियस और बठिंडा में 35.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
यहां 13-14 अगस्त के दौरान भारी बारिश की संभावना
अगले पांच दिनों के दौरान पश्चिमी हिमाचल क्षेत्र में छिटपुट से व्यापक वर्षा होने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि उत्तराखंड में 13-15 अगस्त के दौरान और हिमाचल प्रदेश में 13-14 अगस्त के दौरान भारी बारिश की संभावना है.
यहां कमजोर बारिश की संभावना
आईएमडी के अनुसार, 15 अगस्त तक उत्तर भारतीय मैदानी इलाकों में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और इससे सटे मध्य भारत और प्रायद्वीपीय भारत के अधिकांश हिस्सों (तमिलनाडु और केरल के बाहर) में कमजोर बारिश जारी रहने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि 16 अगस्त से प्रायद्वीपीय भारत में बारिश की गतिविधियां बढ़ जाएंगी.
Posted By : Amitabh Kumar