11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत की ओर सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ, जानें किन राज्यों में चलेंगी चक्रवाती हवाएं और कहां होगी बारिश

उत्तर भारत की ओर सक्रिय हो रहा है पश्चिमी विक्षोभ. जिससे उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन गया है. वहीं, मौसम विभाग (The Meteorological Department) ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी पर लंबे समय से विपरीत चक्रवाती क्षेत्र बना हुआ है और पश्चिम बंगाल (Weather Forecast Bengal) से झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), ओड़ीशा (Weather Forecast Odisha), छत्तीसगढ़ (Weather Forecast Chattisgarh), तेलंगाना (Weather Forecast Telangana), कर्नाटक (Weather Forecast Karnataka) होते हुए तमिलनाडु (Weather Forecast Tamilnadu) तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है. जानें दिल्ली (Weather Forecast Delhi), यूपी (Weather Forecast UP), बिहार (Weather Forecast Bihar) समेत अन्य राज्यों का तापमान..

लाइव अपडेट

झारखंड में आज मौसम रहेगा साफ

झारखंड की राजधानी रांची में आज सूर्योदय सुबह 5:49 में हुआ है जबकि सूर्यास्त शाम 6:00 बजे होने की संभावना हैं. यहां का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री जबकी उच्चतम 28 डिग्री रहने का अनुमान जताया गया हैं. आज दिनभर यहां का मौसम साफ रहेगा.

इन इलाकों का बढ़ेगा तापमान

वहीं, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, पूर्वी बिहार, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में बारिश होने की संभावना जतायी गई हैं. हालांकि इन इलाकों में कम वर्षा होगी. कहीं-कहीं गरज के साथ वर्षा होने की संभावना जतायी जा रही हैं. आपको बता दें कि मध्य और उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान हल्की वृद्धि होने की संभावना हैं.

अगले 24 घंटे भी होगी बारिश

विशेषज्ञों की मानें तो अगले 24 घंटे भी मौसम के लिहाज से ठीक नहीं रहने के आसार हैं. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और उत्तराखंड में बारिश होने की संभावना है.

पिछले 24 घंटों में यहां हुई बारिश

देश के कई हिस्सों में रविवार को भी बारिश हुई हैं. कहीं बर्फबारी तो कहीं गरज के साथ बारिश हुई है. पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, ओडिशा के कुछ हिस्सों और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में हल्की बारिश पिछले 24 घंटों के दौरान दर्ज की गई है. आपको बता दें कि पंजाब में गरज के बारिश, वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश के साथ बर्फबारी भी हुई हैं. तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक भी हल्की बारिश हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें