Kal Ka Mausam : बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र, यहां भारी बारिश का अलर्ट
Kal Ka Mausam : दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनता नजर आ रहा है. इसका असर कुछ राज्यों में नजर आ सकता है.
Kal Ka Mausam : दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सोमवार को सुधार देखा गया, हालांकि यह अब भी ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया. इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिल्ली का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य तापमान से 2.7 डिग्री अधिक है. मौसम विभाग ने सुबह या रात के समय मध्यम कोहरा छाए रहने का अनुमान व्यक्त किया है. अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र
मौसम विभाग के द्वारा जारी पूर्वानुमान में कहा है कि दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. यह पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ चुका है. इसके डिप्रेशन में तब्दील होकर और खतरनाक होने के आसार हैं. इसके बाद यह अगले दो दिनों के दौरान इसके उत्तर-पश्चिम की ओर तमिलनाडु-श्रीलंका तटों की ओर बढ़ जाएगा.
इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि अगले 24 घंटे में तमिलनाडु में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इससे सटे राज्यों में भी हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिल सकती है.
इन राज्यों में छाएगा कोहरा
विभाग ने बताया कि घना कोहरा हिमाचल प्रदेश में छा सकता है. हल्के से घना कोहरा पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, बिहार में देखने को मिल सकते हैं.
महाराष्ट्र में गिरेगा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर पश्चिम भारत में अगले 24 घंटे में तापमान में कुछ खास बदलाव की संभावना नहीं है. इसके बाद दो से तीन डिग्री तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. महाराष्ट्र और उससे सटे क्षेत्रों में आने वाले 3 से 4 दिनों में तापमान गिरने लगेगा. यह गिरावट दो से तीन डिग्री की होगी.