16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather 5 Days: बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र, इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना, देखें अगले 5 दिनों का मौसम

Weather 5 Days: बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. जिससे ओडिशा सहित कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान है.

Weather 5 Days: बंगाल की खाड़ी के ऊपर बनी दबाव की स्थिति के चिल्का झील के पास तट को पार करने से ओडिशा में भारी बारिश हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले पांच दिनों में और अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. भारी बारिश के कारण मलकानगिरी जिले के जोखिम वाले क्षेत्रों से कम से कम 23 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.

झारखंड में 23 जुलाई तक कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में आगामी तीन से चार दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. रविवार को कहीं-कहीं गर्जन के साथ-साथ वज्रपात की भी संभावना जताई गई है.

दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने दिल्ली में रविवार को बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. राजधानी में रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 37 और 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.

राजस्थान में भारी बारिश का अनुमान

मानसून की सक्रियता से राजस्थान के कई संभागों में आगामी दिनों में भारी बारिश का अनुमान है. मौसम केन्द्र ने बताया कि मानसून ‘ट्रफ लाइन’ जैसलमेर और अजमेर से गुजर रही है. इसके अनुसार पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानों में आगामी दिनों में बारिश जारी रहने की संभावना है. पूर्वी राजस्थान में 21-23 जुलाई को बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर तथा भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश व एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में मेघ गर्जन व बारिश की गतिविधियां होने की संभावना है.

मुंबई में भारी बारिश

मुंबई और उसके उपनगरों में रुक-रुक कर भारी बारिश हो रही है. जिसके कारण महानगर के कुछ इलाकों में पानी भर गया. आईएमडी ने नागपुर और विदर्भ क्षेत्र में अगले दो दिन में अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना जताई है. विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकलें. विभाग ने मुंबई में भी मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान जताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें