Weather Forecast: गर्मी के कारण इस जिले में 4 दिन स्कूल बंद, जानिए बिहार-झारखंड समेत इन 5 राज्यों का मौसम

Weather Forecast: भारत में अब मानसून की विदाई शुरू होने लगी है. हालांकि भारत मौसम विज्ञान ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इसके कारण दिल्ली, राजस्थान से लेकर उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश हो सकती है.

By Pritish Sahay | September 24, 2024 7:10 AM
an image

Weather Forecast: दिल्ली-राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में बारिश अब मानसून की विदाई शुरू होने लगी है. इस बार मानसून की विदाई देर से हो रही है. भारत मौसम विज्ञान ने कहा है कि आज (24 सितंबर) से पश्चिमी राजस्थान और बंगाल की खाड़ी से मानसून की विदाई होनी शुरू हो जाएगी. वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. जिससे कारण आने वाले समय में मौसम में बदलाव हो सकता है. एक नजर डालते है आज कैसा रहेगा देशभर में मौसम.

दिल्ली में बारिश नहीं (Weather Forecast)

दिल्ली में बीते तीन से चार दिनों से बारिश नहीं हो रही है. आसमान में सूरज चमक रहा है. जिसके कारण दिल्ली में उमस भरी गर्मी से लोग दो-चार हो रहे हैं. बारिश नहीं होने से दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर उमस भरी गर्मी शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने कहा है कि आज दिल्ली में बारिश नहीं होगी. हालांकि, मौसम विभाग ने कहा है कि 25 से 27 सितंबर तक दिल्ली में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होगा.

यूपी में हो सकती है बारिश (UP Weather)

यूपी में अब जल्द ही मानसून की विदाई शुरू हो जाएगी. हाल के दिनों में बारिश में कमी आई है. मौसम विभाग ने कहा है कि आज यूपी के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, 24 सितंबर से अगले तीन-चार दिन सूबे में दोबारा मौसम सुहाना हो सकता है. मानसून की विदाई से पहले यूपी में एक बार फिर जोरदार बारिश हो सकती है.

राजस्थान में मानसून की विदाई शुरू

राजस्थान में मानसून की वापसी शुरू हो गयी है. सीमावर्ती इलाकों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी सोमवार को शुरू हो गई थी. इस बार सामान्य से छह दिन बाद मानसून यहां से वापस लौटना शुरू हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के प्रवक्ता ने कहा कि 25 सितंबर से 30 सितंबर पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर के कुछ भागों में बादल गरजने के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, भरतपुर, जयपुर, अजमेर के कुछ भागों में 27 से 29 सितंबर के दौरान बादल गरजने के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

झारखंड में बारिश की आशंका

झारखंड में आने वाले दिनों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि 25 सितंबर से प्रदेश में वज्रपात होने की संभावना है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. विभाग ने कहा है कि मंगलवार को कहीं-कहीं वज्रपात की संभावना है. 25 सितंबर से संताल परगना में बारिश हो सकती है.

बिहार में बारिश की आशंका (Weather Forecast)

बिहार में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो सकता है. मौसम विभाग ने कहा है कि 24 से 25 सितंबर को प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है. आइएमडी पटना के एक पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में मौसमी घटनाएं (Weather Forecast) विकसित होने की वजह से बिहार में बारिश हो सकती है. बिहार में 25 सितंबर से अगले तीन-चार दिन बारिश का दौर शुरू हो सकता है.

भीषण गर्मी के चलते गुवाहाटी में चार दिन स्कूल बंद (Weather Forecast)

असम के कामरूप मेट्रोपोलिटन जिले के सभी विद्यालयों को भीषण गर्मी के कारण मंगलवार से चार दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है. कामरूप मेट्रोपोलिटन में मुख्य रूप से गुवाहाटी शहर शामिल है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को राज्य की राजधानी में अधिकतम तापमान 37.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5.9 डिग्री अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 3.8 डिग्री अधिक 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी ने एक आधिकारिक आदेश में कहा कि कई विद्यालयों से अत्यधिक गर्मी और निर्जलीकरण के कारण छात्रों के बीमार होने और बेहोश होने की कई घटनाएं सामने आई हैं. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Israel Strikes Hezbollah: इजराइल का हिज्बुल्लाह पर भीषण हमला, 300 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक, सौ की मौत, 400 घायल

Israel Hezbollah War: हिजबुल्लाह की चेतावनी-जैसा दर्द हमें मिला, वैसा ही आपको भी मिलेगा

Exit mobile version