Kal Ka Mausam : बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर, बिहार-झारखंड सहित कई राज्यों में बारिश का अलर्ट
Kal Ka Mausam : बिहार, झारखंड और यूपी सहित कई राज्यों में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. राजधानी दिल्ली में भी बारिश के आसार हैं. जानें अपने राज्य के मौसम का हाल
Kal Ka Mausam : भारत के बड़े हिस्से को भरपूर बारिश से सराबोर करने के बाद दक्षिण-पश्चिम मानसून वापसी की तैयारी कर रहा है. यह पश्चिमी राजस्थान और कच्छ से शुरूआत के बाद अब अपनी वापसी की यात्रा पर निकल पड़ा है. इस बीच मौसम विभाग ने मंगलवार को पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव (Low Pressure in Bay of Bengal) का क्षेत्र बनने का अनुमान जताया है. इससे पूर्वी तट पर कुछ राज्यों में बारिश हो सकती है. विभाग ने आगामी सप्ताह के दौरान तटीय और उत्तर कर्नाटक के अंदरुनी इलाकों, महाराष्ट्र, गोवा, मध्य, पूर्व और उत्तरपूर्व भारत में बहुत भारी से अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया है.
मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून 17 सितंबर के बजाय 23 सितंबर को पश्चिमी राजस्थान और कच्छ के कुछ हिस्सों से लौट गया है. अगले 24 घंटे के दौरान पश्चिमी राजस्थान के कुछ और हिस्सों तथा पंजाब, हरियाणा और गुजरात के आसपास के इलाकों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं.
दिल्ली में बादल छाए रहने की संभावना
दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 2.5 डिग्री अधिक है. मौसम विभाग ने दिन में बादल छाए रहने की संभावना जताई है. 25 सितंबर को राजधानी में हल्की बारिश के आसार हैं. इसके बाद 26 सितंबर से बारिश में बढ़ोतरी हो सकती है.
बिहार में होगी जमकर बारिश
बिहार के 26 जिलों में मंगलवार को बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. मौसम विभाग ने बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक दक्षिण और उत्तर-पूर्व हिस्सों में भारी बारिश के साथ साथ आकाशीय बिजली गिरने के आसार हैं. प्रदेश में अगले 3 दिनों तक जमकर बारिश की संभावना है.
झारखंड में होगी बारिश
बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बन रहा है जिसका आंशिक असर झारखंड के कई हिस्सों में पड़ सकता है. मौसम विभाग ने इस दबाव के कारण सूबे के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया है. 25 सितंबर को संताल परगना में भारी बारिश हो सकती है जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. 26 और 27 सितंबर को रांची में भी इसका असर नजर आ सकता है.
Read Also : Weather Forecast: गर्मी के कारण 4 दिन स्कूल बंद, जानें बिहार झारखंड समेत इन 5 राज्यों का मौसम
इन राज्यों में भी होगी बारिश
स्काइमेट वेदर के अनुसार, 25 सितंबर को महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, केरल, दक्षिण-पूर्व गुजरात, दक्षिण मध्य प्रदेश, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. पूर्वोत्तर भारत, पूर्वी मध्य प्रदेश, दक्षिण गुजरात, तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. आंतरिक कर्नाटक, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी हल्की बारिश हो सकती है.