Loading election data...

Weather Forecast Today: दिल्ली में अब पड़ेगी ठंड, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल

Weather Forecast Today: भारी गरज और बारिश वाले बादल दिल्ली और एनसीआर में छाए हैं. पश्चिम से पूरब तक तीव्र बारिश और ओलावृष्टि संभव है. जानें आपके राज्य में कैसा रहने वाला है मौसम का हाल

By Amitabh Kumar | October 17, 2023 8:14 AM
undefined
Weather forecast today: दिल्ली में अब पड़ेगी ठंड, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल 7

Weather Forecast Today: दिल्ली में के कुछ हिस्सों में सोमवार को तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया. दिल्ली में हवाओं के कारण पारा गिरकर 30.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो मौसम के औसत से तीन डिग्री कम है. नोएडा, इंदिरापुरम, दक्षिणी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली के कुछ हिस्सों में गरज और बिजली कड़कने के साथ बारिश दर्ज की गई. स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष (मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन) महेश पलावत ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा कि भारी गरज और बारिश वाले बादल दिल्ली और एनसीआर में छाए हैं. पश्चिम से पूरब तक तीव्र बारिश और ओलावृष्टि संभव है. ध्यान रखें. एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा कि हल्की बारिश और ठंडी हवाओं के कारण दिल्ली का अधिकतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है.

Weather forecast today: दिल्ली में अब पड़ेगी ठंड, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल 8

हिमाचल प्रदेश के कई जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश के कारण तापमान में भारी गिरावट आई है और सर्दी जल्दी शुरू होने के संकेत मिल रहे हैं. शिमला मौसम कार्यालय के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि बारिश मंगलवार तक जारी रहेगी और लाहौल स्पीति, किन्नौर, शमिला, कुल्लू तथा मंडी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो सकती है. बारिश और बर्फ ने हिमाचल में सर्दी जल्द शुरू होने का संकेत दे दिया है.

Weather forecast today: दिल्ली में अब पड़ेगी ठंड, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल 9

कश्मीर के ऊपरी इलाकों में सोमवार को हल्की बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश हुई जिसके बाद माना जा रहा है कि समय से पहले ही सर्दी ने दस्तक दे दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) श्रीनगर के उप निदेशक मुख्तार अहमद ने बताया कि मौसम में 18 अक्टूबर से सुधार होगा और 24 अक्टूबर तक मौसम साफ रहने की उम्मीद है. 24 अक्टूबर तक भारी बारिश या बर्फबारी की संभावना कम है.

Weather forecast today: दिल्ली में अब पड़ेगी ठंड, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल 10

स्काइमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ छिटपुट ओलावृष्टि संभव है.

Weather forecast today: दिल्ली में अब पड़ेगी ठंड, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल 11

स्काइमेट वेदर के अनुसार दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तरी बिहार में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश के आसार हैं. वहीं उत्तरी मध्य प्रदेश, दक्षिणी कोंकण और गोवा और रायलसीमा में हल्की बारिश संभव है.

Weather forecast today: दिल्ली में अब पड़ेगी ठंड, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल 12

दुर्गा पूजा के दौरान झारखंड का मौसम साफ रहेगा. बारिश का अनुमान नहीं है. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि 22 अक्टूबर तक बारिश नहीं होगी. मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेसि के आसपास होगा. करीब-करीब पूरे राज्य की स्थिति ऐसी ही रहेगी. तापमान में भी विशेष बदलाव की उम्मीद नहीं है.

Next Article

Exit mobile version