Weather Forecast: दुर्गा पूजा के बाद बदल जाएगा मौसम, 10 दिनों बाद दिखने लगेगा ठंड का भीषण रूप! इन राज्यों में पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली सर्दी
Weather Forecast: मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 10 दिनों में देश के कई राज्यों में ठंड की दस्तक शुरू हो जाएगी. मौसम विभाग ने कहा है कि इस बार सर्दी अपना भीषण रूप दिखा सकती है.
Weather Forecast: मानसून की बारिश कई राज्यों में थम गई है. दिल्ली, राजस्थान, पंजाब हरियाणा समेत कई और राज्यों से इसकी विदाई भी हो गई है. मौसम विभाग ने कहा है कि अब भारत में सर्दी का आगमन होगा. मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव के क्षेत्र के कारण फिलहाल कुछ राज्यों में बारिश हो रही है. लेकिन आगामी समय में इसकी तीव्रता में कमी आ जाएगी. वहीं अगले 10 दिनों में देश के कई राज्यों में ठंड की दस्तक शुरू होगी. विभाग ने कहा है कि इस बार सर्दी अपना भीषण रूप लेकर आ रही है.
ला नीना का दिखेगा प्रभाव
भारत के कई हिस्सों खासकर उत्तर भारत में ज्यादा सर्दी का प्रकोप दिखेगा. मौसम विभाग ने कहा है कि अक्टूबर और नवंबर के महीनों में ला नीना का असर दिखाई देगा. ला नीना का असर पहाड़ी राज्यों के साथ-साथ दिल्ली-एनसीआर, यूपी, हरियाणा, पंजाब में ज्यादा देगा.आईएमडी प्रमुख मृत्युंजय महापात्रा ने कहा है कि मौसम के मिजाज से अंदाजा लगाया जा रहा है कि अक्टूबर-नवंबर के दौरान ला नीना बन सकता है. इसकी बनने की 70 फीसदी से ज्यादा संभावना है.
ला नीना के असर से पड़ती है कड़ाके की सर्दी
आईएमडी प्रमुख मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि जिस भी साल ला नीना की परिस्थिति बनती है उस साल सामान्य से ज्यादा ठंड पकड़ी है. उन्होंने कहा कि इसके प्रभाव इस साल कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. कई राज्यों में ली नीना के कारण शीतलहर चल सकती है. तापमान में भी भारी गिरावट आएगी. हालांकि ला नीना बनने की स्थित अभी कमजोर है. इसलिए मौसम विभाग सटीक रूप से कुछ कहने की स्थिति में नहीं. मौसम विभाग अक्टूबर के अंत में ही इसकी सटीक जानकारी जुटा पाएगा.
ला नीना क्या होता है
ला नीना के असर से इस साल भारत के कई राज्यों में कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है. अब सवाल है कि आखिर ला नीना क्या है. मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी प्रशांत महासागर इलाके की सतह पर जब निम्न हवा का दबाव काफी बढ़ जाता है, तो एक मौसमी प्रक्रिया शुरू होती है. इसे ला नीना कहा जाता है. इस प्रक्रिया के कारण समुद्र का तापमान काफी कम हो जाता है. इसके प्रभाव से अत्यधिक बारिश और ठंड पड़ती है.
जंग के बीच इजरायल के खुलासा, हवाई हमले में मारा गया हमास सरकार का मुखिया, देखें वीडियो