Weather Forecast : खतरनाक रफ्तार पकड़ रहा चक्रवाती तूफान मिधिली, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, दी यह चेतावनी

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र शुक्रवार को एक चक्रवाती तूफान में बदल गया. वहीं, आईएमडी ने चक्रवाती तूफान मिधिली को लेकर संभावना जताई है कि चक्रवाती तूफान शनिवार को कमजोर हो जाएगा.

By Pritish Sahay | November 18, 2023 2:02 PM
undefined
Weather forecast : खतरनाक रफ्तार पकड़ रहा चक्रवाती तूफान मिधिली, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, दी यह चेतावनी 12

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र शुक्रवार को एक चक्रवाती तूफान में बदल गया. वहीं, आईएमडी ने चक्रवाती तूफान मिधिली को लेकर संभावना जताई है कि चक्रवाती तूफान शनिवार को कमजोर हो जाएगा.

Weather forecast : खतरनाक रफ्तार पकड़ रहा चक्रवाती तूफान मिधिली, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, दी यह चेतावनी 13

मिधिली भारत के त्रिपुरा और उससे सटे बांग्लादेश के ऊपर एक गहरे दबाव में बदल रहा है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि अगले कुछ घंटों में यह तूफान असम के दक्षिणी इलाके समेत मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों को प्रभावित कर सकता है.

Weather forecast : खतरनाक रफ्तार पकड़ रहा चक्रवाती तूफान मिधिली, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, दी यह चेतावनी 14

पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर गहरा दबाव लगभग 20 किमी प्रति घंटे की गति के साथ उत्तर-पूर्व दिशा में बढ़ रहा है, यह एक चक्रवाती तूफान मिधिली में बदल गया है.

Weather forecast : खतरनाक रफ्तार पकड़ रहा चक्रवाती तूफान मिधिली, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, दी यह चेतावनी 15

स्काईमेट वेदर के मुताबिक यह 18 नवंबर की रात या सुबह के दौरान 60 से 70 किमी प्रति घंटे से लेकर 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवा के साथ खुपापारा के पास बांग्लादेश तट को पार कर सकता है.

Weather forecast : खतरनाक रफ्तार पकड़ रहा चक्रवाती तूफान मिधिली, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, दी यह चेतावनी 16

मौसम विभाग ने शुक्रवार को ही चेतावनी जारी कर मछुआरों को 18 नवंबर तक उत्तरी बंगाल की खाड़ी और पश्चिम बंगाल के तटों के पास समुद्र में न जाने के लिए कहा है. विभाग ने कहा है कि इसके उत्तर-उत्तर पूर्व की ओर बढ़ने का अनुमान है यह 60 से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ खेपुपाड़ा के करीब बांग्लादेश तट को पार कर सकता है.

Weather forecast : खतरनाक रफ्तार पकड़ रहा चक्रवाती तूफान मिधिली, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, दी यह चेतावनी 17

इस तूफान को ‘मिधिली’ नाम मालदीव द्वारा दिया गया है. अरब सागर और बंगाल की खाड़ी के चक्रवातों से प्रभावित देश बारी-बारी से एक क्रम में चक्रवातों के नाम देते हैं. मौसम विभाग ने मछुआरों को शनिवार तक उत्तरी बंगाल की खाड़ी और पश्चिम बंगाल के तटों के आसपास समुद्र में न जाने की चेतावनी दी है.

Weather forecast : खतरनाक रफ्तार पकड़ रहा चक्रवाती तूफान मिधिली, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, दी यह चेतावनी 18

आईएमडी का कहना है कि चक्रवात ‘मिधिली’ का ओडिशा पर कोई बड़ा प्रभाव पड़ने के आसार न के बराबर हैं, क्योंकि यह राज्य के तट से 150 किलोमीटर ऊपर से गुजरेगा.

Weather forecast : खतरनाक रफ्तार पकड़ रहा चक्रवाती तूफान मिधिली, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, दी यह चेतावनी 19

हालांकि, आईएमडी वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने कहा कि केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर जैसे कुछ जिलों में शुक्रवार को भारी बारिश होने का अनुमान है.

Weather forecast : खतरनाक रफ्तार पकड़ रहा चक्रवाती तूफान मिधिली, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, दी यह चेतावनी 20

पिछले 24 घंटों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दक्षिणी तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हुई।
आंतरिक तमिलनाडु, लक्षद्वीप, तटीय ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की बारिश हुई।

Weather forecast : खतरनाक रफ्तार पकड़ रहा चक्रवाती तूफान मिधिली, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, दी यह चेतावनी 21
Weather forecast : खतरनाक रफ्तार पकड़ रहा चक्रवाती तूफान मिधिली, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, दी यह चेतावनी 22

अगले 24 घंटों के दौरान त्रिपुरा में मध्यम से भारी बारिश संभव है. दक्षिणी असम, मणिपुर, मिजोरम और नागालैंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. 

Next Article

Exit mobile version