Weather Forecast: कई राज्यों में बदल रहा मौसम, तेज हवा के साथ बारिश, जानें अपने शहर का हाल

Weather Forecast: देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदल रहा है. उत्तर भारत में दिल्ली, राजस्थान और यूपी के कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है तो कई राज्यों में अभी भी गर्मी का प्रकोप है. आईएमडी ने दिल्ली, यूपी, राजस्थान समेत देश के कई हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.

By Pritish Sahay | June 8, 2024 7:20 AM

Weather Forecast: देश में मानसून की दस्तक हो चुकी है. मौसम विभाग ने कहा है कि महाराष्ट्र तक मानसून आ गया है. जल्द ही मुंबई में भी मानसून की बारिश शुरू हो जाएगी. आईएमडी के मुताबिक अगले 5 दिनों के दौरान महाराष्ट्र और तटीय और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.  वहीं दिल्ली, यूपी, राजस्थान में तेज हवा के साथ छिटपुट बारिश  से कुछ राहत मिली है. बिहार और झारखंड समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है.

दिल्ली में आंधी के साथ होगी छिटपुट बारिश
दिल्ली में मौसम में बदलाव दिख रहा है. बादलों की आवाजाही और तेज हवा से आम लोगों को कड़ी धूप से थोड़ी छांव जरूर मिली है. लेकिन भीषण गर्मी से वहां के लोगों को अभी राहत मिलती नहीं दिख रही है. आईएमडी ने कहा कि एक नये पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण शहर के मौसम में बदलाव आया है. आईएमडी ने हल्की बारिश तेज हवा को लेकर दिल्ली में शुक्रवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया. मौसम विभाग ने आज यानी शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और धूल भरी आंधी चलने या गरज के साथ छींटे पड़ने और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है.

यूपी में बारिश के साथ चल सकती है आंधी
यूपी के कई इलाकों में भी मौसम का मिजाज बदल गया है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिम भारत में कुछ स्थानों पर बारिश और आंधी तूफान का दौर शुक्रवार तक जारी रह सकता है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वी भारत, उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लू चलने की संभावना है.

राजस्थान में तेज आंधी
नयी पश्चिमी विक्षोभ का असर राजस्थान में भी नजर आ रहा है. कई इलाकों में बीते 48 घंटों के दौरान तेज आंधी नजर आया. तेज आंधी के कारण पेड़ गिरने के कारण चार लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने बताया कि राजधानी जयपुर में शुक्रवार दोपहर बाद तेज आंधी के कारण नगर निगम हेरिटेज में लगा 30 फुट ऊंचा पुराना मोबाइल टावर गिर गया. हालांकि इस बीच प्रदेश में गर्मी भी पड़ती रही. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को धौलपुर 44.5 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म स्थान रहा. जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार नए पश्चिमी मौसमी तंत्र का प्रभाव 8 से 9 जून को बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, अजमेर भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में रहेगा. इस दौरा बादल गरजने, आंधी व हल्की बारिश होगी. वहीं 10 जून से कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में आंधी के साथ बारिश हो सकती है.

झारखंड में सताएगी गर्मी
झारखंड के कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है. हालांकि कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश हुई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश के कुछ इलाकों में आज यानी शनिवार को बारिश हो सकती है. दरअसल बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है. जिसके कारण झारखंड के मौसम में बदलाव हो सकता है. इसके प्रभाव से कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. हालांकि इससे गर्मी में कुछ खास फर्क नहीं पड़ेगा.

बिहार में शुरू होगी बारिश
झारखंड के साथ-साथ बिहार के कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है. हालांकि मौसम विभाग ने कहा है कि जल्द ही बिहार में प्री-मानसून की बारिश शुरू हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार से बिहार के कई जिलों में प्री-मानसून बारिश हो सकती है. इस दौरान कई हिस्सों में तेज हवा भी चल सकती है. 

Also Read: Today News Wrap: नरेंद्र मोदी तीसरी बार संभालेंगे देश की बागडोर, CBI की अंतिम चार्जशीट में लालू, राबड़ी, तेजस्वी समेत 78 नाम, पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

Next Article

Exit mobile version