दिल्ली में शीतलहर… झारखंड में होगी बारिश, जानें मौसम का हाल

उत्तर भारत में मौसम के तेवर तल्ख है. कड़ाके की ठंड के बीच घने कोहरे से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. दिल्ली में भी काफी सर्दी पड़ रही है. शीत लहर से भी लोगों का बुरा हाल है. वहीं, झारखंड़ में मौसम का मिजाज आने वाले एक दो दिनों में बदल सकता है. कई इलाकों में बारिश के आसार हैं.

By Pritish Sahay | January 15, 2024 10:43 PM

दिल्ली में शीतलहर तो झारखंड में होगी बारिश, जानिए मौसम का हाल  #weatherupdate #weatherforecast

उत्तर भारत में मौसम के तेवर तल्ख है. कड़ाके की ठंड के बीच घने कोहरे से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. दिल्ली में भी काफी सर्दी पड़ रही है. शीतलहर से आम लोग दो चार हो रहे हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले चार पांच दिनों तक दिल्ली के मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा. वहीं, झारखंड में भी भीषण ठंड पड़ रही है. कड़ाके की ठंड के बीच झारखंड में मौसम का मिजाज बदल सकता है. मौसम विभाग की माने तो एक दो दिनों में झारखंड का मौसम बदल सकता है. प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक 17 और 18 जनवरी को राजधानी रांची समेत कई और जिलों में हल्की बारिश हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version