Mausam Report: यूपी-बिहार में कोल्ड डे, दिल्ली में आंधी-बारिश की आशंका, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Weather Forecast: देश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने लगा है. पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के अलग-अलग हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति जारी रह सकती है. तो दिल्ली समेत झारखंड के कई जिलों में बारिश हो सकती है.
Weather Forecast Today: दिल्ली-NCR के कई इलाकों में आज यानी 31 जनवरी को भी घना कोहरा छाया रहा जिससे विजिबिलिटी बेहद कम रिकॉर्ड की गई. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का दौर भी जारी है. मौसम विभाग ने दिल्ली में आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है. हिमाचल प्रदेश के मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि अगले 5-6 दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं. उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में शीतलहर और घना कोहरा देखने को मिल रहा है. झारखंड में भी मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं. प्रदेश में एक फरवरी को बारिश हो सकती है.