बीते कुछ दिनों से देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल गया है. सर्दी की दस्तक के साथ बारिश की आहत ने आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. कई राज्यों में हो रही बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने भी येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में बारिश देखने को मिली है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में आज यानी सोमवार को बारिश हुई. दिल्ली के चिराग समेत कई इलाकों में हल्की बारिश हुई. उम्मीद की जा रही है कि हल्की बारिश से दिल्ली में फैले प्रदूषण से थोड़ी राहत मिलेगी.
राजस्थान के कुछ हिस्सों में पिछले 24 घंटे के दौरान ओलावृष्टि के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. सबसे अधिक 60 मिलीमीटर बारिश बाड़मेर के सिंदरी इलाके में हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान पश्चिमी हिस्सों के कुछ स्थानों पर बादल गरजने और वज्रपात के साथ ओलावृष्टि दर्ज की गई.
राजस्थान के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. विभाग के अनुसार सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 24 घंटे के दौरान सिरोही के माउंट आबू, सांचौर में पांच-पांच सेमी, बांसवाड़ा के प्रतापगढ़, कुशलगढ़ और भुंगडा, जालोर के बागोड़ा और बाड़मेर के सेड़वा में चार-चार सेमी बारिश दर्ज की गई. अन्य इलाकों में चार सेमी से एक सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई.
मध्य प्रदेश में भी अलग-अलग स्थानों पर बारिश से लोगों को दो चार होना पड़ता है. बीते 24 घंटे में आकाशीय बिजली गिरने से प्रदेश में चार लोगों की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. रविवार को राज्य के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई थी. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जिसके तहत सोमवार को मप्र में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि, 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका व्यक्त की गई है.
स्काईमेट वेदर के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. पश्चिमी राजस्थान पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों पर भी चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों में एक कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है, जो 29 नवंबर के आसपास दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और इससे सटे अंडमान सागर के ऊपर एक दबाव क्षेत्र में बदल सकता है.
अगले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश, तटीय तमिलनाडु और तटीय आंध्र प्रदेश के साथ-साथ अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
स्काईमेट वेदर के मुताबिक पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसके कारण मैदानी इलाकों में ठंड में इजाफा हो सकता है.
गौरतलब है कि पिछले 24 घंटों के दौरान गुजरात, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, दक्षिणी राजस्थान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और उत्तरी महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हुई.
आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो बार भारी बारिश हुई. तमिलनाडु, केरल के कुछ हिस्सों, रायलसीमा, उत्तर और मध्य राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश हुई. गुजरात और दक्षिण राजस्थान के कुछ हिस्सों में कई स्थानों पर ओलावृष्टि और बिजली गिरने की घटनाएं हुईं.