Weather Forecast : कई राज्यों में फिर बारिश की बौछार, ऑरेंज अलर्ट जारी, जानें दीपावली में कैसा रहेगा मौसम

भारत के कई राज्यों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. ठंड की दस्तक के बीच आसमान बादलों से ढक गया है. झारखंड, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, केरल समेत कई राज्यों में बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दो तीन दिन कई शहरों में बारिश हो सकती है.

By Pritish Sahay | November 3, 2023 6:06 PM
undefined
Weather forecast : कई राज्यों में फिर बारिश की बौछार, ऑरेंज अलर्ट जारी, जानें दीपावली में कैसा रहेगा मौसम 12

भारत के कई राज्यों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. ठंड की दस्तक के बीच आसमान बादलों से ढक गया है. झारखंड, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, केरल समेत कई राज्यों में बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दो तीन दिन कई शहरों में बारिश हो सकती है. शुक्रवार दोपहर झारखंड की राजधानी रांची समेत कई और जिलों में बारिश हुई.

Weather forecast : कई राज्यों में फिर बारिश की बौछार, ऑरेंज अलर्ट जारी, जानें दीपावली में कैसा रहेगा मौसम 13

स्काईमेट वेदर के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर पर बना पश्चिमी विक्षोभ अब पूर्व की ओर बढ़ रहा है. 7 नवंबर की रात तक एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय के पास पहुंचेगा. वहीं, एक चक्रवाती परिसंचरण पश्चिम मध्य अरब सागर के ऊपर औसत समुद्र तल से 1.5 से 3.1 किमी ऊपर है.  इस कारण कई राज्यों में मौसमी गतिविधियां में बदलाव दिख सकता है.

Weather forecast : कई राज्यों में फिर बारिश की बौछार, ऑरेंज अलर्ट जारी, जानें दीपावली में कैसा रहेगा मौसम 14

स्काईमेट वेदर के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान केरल, तमिलनाडु, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय आंध्र प्रदेश और ओडिशा के दक्षिणी तट पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है. वहीं, छत्तीसगढ़ और दक्षिणी झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई है.
कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हुई.

Weather forecast : कई राज्यों में फिर बारिश की बौछार, ऑरेंज अलर्ट जारी, जानें दीपावली में कैसा रहेगा मौसम 15

वहीं, अगले 24 घंटों के दौरान यानी कल तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट, तटीय कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा लक्षद्वीप, रायलसीमा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

Weather forecast : कई राज्यों में फिर बारिश की बौछार, ऑरेंज अलर्ट जारी, जानें दीपावली में कैसा रहेगा मौसम 16

स्काईमेट वेदर के मुताबिक छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा में हल्की बारिश होने के साथ-साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश भी हो सकती है.

Weather forecast : कई राज्यों में फिर बारिश की बौछार, ऑरेंज अलर्ट जारी, जानें दीपावली में कैसा रहेगा मौसम 17

इधर, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को केरल के तीन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने कहा है कि यहां बहुत भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी ने कहा कि शुक्रवार को इडुक्की, कोषिक्कोड और वायनाड जिलों में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है. इन इलाकों में 24 घंटों में 12 से 20 सेंटीमीटर बारिश होने की संभावना है.

Weather forecast : कई राज्यों में फिर बारिश की बौछार, ऑरेंज अलर्ट जारी, जानें दीपावली में कैसा रहेगा मौसम 18

वहीं, मौसम विभाग ने शनिवार के लिए पतनमतिट्टा और इडुक्की जिलों के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसी तरह शुक्रवार को कासरगोड को छोड़कर अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Weather forecast : कई राज्यों में फिर बारिश की बौछार, ऑरेंज अलर्ट जारी, जानें दीपावली में कैसा रहेगा मौसम 19

बता दें, ऑरेंज अलर्ट छह से 20 सेंटीमीटर तक बहुत भारी बारिश होने का संकेत देता है. आईएमडी के अनुसार, अगले तीन दिनों तक केरल के अधिकांश स्थानों पर उत्तर-पूर्वी मानसून से बारिश होने या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.

Weather forecast : कई राज्यों में फिर बारिश की बौछार, ऑरेंज अलर्ट जारी, जानें दीपावली में कैसा रहेगा मौसम 20

तमिलनाडु के कई हिस्सों में शुक्रवार को मूसलाधार बारिश हुई और क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले तीन दिनों में और बारिश होने की चेतावनी दी है. मौसम विज्ञान के अतिरिक्त महानिदेशक एस बालाचंद्रन के अनुसार चेन्नई और उसके उपनगरों में कभी रुक-रुक कर और कभी भारी बारिश होगी. उन्होंने कहा कि अगले 24 घंटों में कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, तेनकासी, थेनी और डिंडीगुल जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.

Weather forecast : कई राज्यों में फिर बारिश की बौछार, ऑरेंज अलर्ट जारी, जानें दीपावली में कैसा रहेगा मौसम 21

दक्षिणी तमिलनाडु के कई इलाकों और उत्तरी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई. लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह प्रभावित रहा. स्कूल और ऑफिस जाने में भी काफी परेशानी हुई. तेज बारिश से दक्षिणी चेन्नई के कुछ हिस्सों में जलभराव हो गया.

Weather forecast : कई राज्यों में फिर बारिश की बौछार, ऑरेंज अलर्ट जारी, जानें दीपावली में कैसा रहेगा मौसम 22

बालाचंद्रन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान चिदंबरम में आठ सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं, तमिलनाडु, पुडुचेरी और करैक्काल में अगले तीन दिनों में हल्की से मध्यम बारिश होगी. (भाषा इनपुट से साभार)

Next Article

Exit mobile version