Weather Forecast: मौसम विभाग का अनुमान, इस महीने उत्तर पश्चिमी भारत में हो सकती है बारिश

Weather Forecast: आईएमडी ने कहा कि पूर्वोत्तर और इससे सटे पूर्वी हिस्से को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से लेकर सामान्य से नीचे रहने की संभावना है.

By Agency | February 1, 2023 10:45 PM
an image

Weather Forecast: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज बताया कि उत्तर-पश्चिम भारत में फरवरी में ‘‘सामान्य बारिश’’ होने की संभावना है, जबकि क्षेत्र में शीतलहर चलने की संभावना कम है. आईएमडी ने कहा कि पूर्वोत्तर और इससे सटे पूर्वी हिस्से को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से लेकर सामान्य से नीचे रहने की संभावना है.

अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे

आईएमडी के महानिदेशक एम. माहपात्रा ने कहा कि फरवरी के दौरान प्रायद्वीपीय भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहने की संभावना है. महानिदेशक ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि- उत्तर-पश्चिम भारत में इस साल फरवरी की बारिश का औसत सामान्य रहने की संभावना है. उन्होंने कहा कि फरवरी में शीतलहर चलने की संभावना भी बेहद कम है.

अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक

आईएमडी के महानिदेशक एम. माहपात्रा ने कहा कि पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों, पूर्व-मध्य भारत और उत्तर-पश्चिम और पश्चिम-मध्य भारत के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने का अनुमान है. माहपात्रा ने कहा- पूर्वानुमान है कि फरवरी के दौरान, प्रायद्वीपीय भारत के अधिकांश हिस्सों और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है.

Exit mobile version