लाइव अपडेट
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. कहा गया है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में 2 जुलाई तक भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. गुरुवार से ही यहां मानसून सक्रिय है.
अगले 3-4 दिनों तक दिल्ली में नहीं होगी ज्यादा बारिश
दिल्ली में अगले 3 से 4 दिनों में ज्यादा बारिश होने की संभावना नहीं है, उसके बाद बारिश में कुछ बढ़ोतरी हो सकती है. खासकर उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी क्षेत्रों में ज्यादा बारिश होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के उप महानिदेशक आनंद शर्मा ने यह बात बतायी.
मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र का मौसम
यह सप्ताह मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई स्थानों के लिए भारी बारिश वाला सप्ताह होने वाला है. दोनों राज्यों में कई जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना स्काईमेट ने जतायी है.
मुंबई समेत कोंकण गोवा क्षेत्र को अच्छी बारिश
इस सप्ताह मुंबई समेत कोंकण गोवा क्षेत्र को अच्छी बारिश होने के आसार हैं. खासतौर पर 3 से 5 जुलाई के बीच इन भागों पर मॉनसून मेहरबान होगा और भारी बारिश हो सकती है.
तेलंगाना और कर्नाटक में अच्छी बारिश
सप्ताह के शुरुआती समय में तेलंगाना और कर्नाटक में अच्छी बारिश होने की संभावना नजर आ रही है. केरल में मध्यम बारिश के आसार की उम्मीद मौसम विभाग ने व्यक्त की है.
3 से 5 जुलाई के बीच दिल्ली-एनसीआर में अच्छी मानसूनी बारिश
30 जून को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. उसके बाद बारिश की वापसी 3 जुलाई को होगी और 3 से 5 जुलाई के बीच दिल्ली-एनसीआर में अच्छी मानसूनी फुहारें भिगो सकती हैं.
दिल्ली-NCR में हो रही बारिश (Raining In Delhi)
30-06-2020; 0620 IST; Thunderstorm with rain would occur over few places of Southwest, South Delhi, Jhajjar, Gurugram, Palwal, Aurangabad and adjoining areas during nexr 2 hours. pic.twitter.com/evD5c4Vcea
— India Met. Dept. (@Indiametdept) June 30, 2020
उत्तर भारत के कई राज्यों में मॉनसून पहुंचने का असर आज देखने को मिल रहा है. सोमवार तक यहां गर्मी से राहत नहीं मिली है. हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम, दक्षिणी दिल्ली, झज्जर, गुरुग्राम, पलवल, औरंगाबाद और आसपास के क्षेत्रों में गरज के साथ-साथ वर्षा हो रही है. मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में आंधी-तूफान की संभावना भी जतायी है.
बिहार में बाढ़ का खतरा (Flood in Bihar)
इधर, सोमवार तक हुई भारी बारिश से कोसी नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है. डीएम आलोक रंजन घोष ने जानकारी देते हुए बताया कि कोसी नदी बलतरा के पास समुद्र तल से 34.45 मीटर ऊंचाई पर बह रही है. दूसरी ओर बागमती नदी संतोष स्लूइस के पास 36.14 मीटर ऊंचाई पर बह रही है. दोनों नदियां खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रही है. यही कारण है कि दियारा के लोंगों में संभावित बाढ़ को लेकर हड़कंप मचा हुआ है. इधर, प्रशासनिक अधिकारियों में भी हलचल तेज दिख रही है.
बिहार में दो जुलाई तक मॉनसूनी बारिश की संभावना (Monsoon rain in bihar)
बिहार में दो जुलाई तक मॉनसूनी बारिश की संभावना है. फिलहाल यहां मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय दिख रहा है. मौसम विभाग की मानें तो पूरे बिहार में खास-तौर पर उत्तर-मध्य और उत्तर-पूर्वी बिहार में भारी बारिश के आसार है. इसे लेकर विभाग ने पूरे राज्य में अलर्ट घोषित किया गया है.
उत्तर प्रदेश का मौसम (Uttar Pradesh Weather)
पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर आज भारी बारिश के साथ मेघ गर्जन भी हो सकती है. आपको बता दें कि सोमवार को आगरा यूपी का सबसे गर्म शहर रहा. यहां अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, राज्य की राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
झारखंड में गरज के साथ वज्रपात की संभावना (Thunderstorm in Jharkhand)
झारखंड के कई जिलों में आज बारिश के साथ-साथ गरज और वज्रपात होने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो एक जुलाई झारखंड के उत्तर-पूर्वी व पश्चिमी जिलों में गरज के साथ वज्रपात हो सकती है. इन क्षेत्रों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश भी दर्ज की जा सकती है. वहीं, दो जुलाई को पाकुड़, जामताड़ा, साहिबगंज, देवघर, दुमका, गोड्डा समेत अन्य जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
देश भर का मौसम (India Weather)
मॉनसून (Monsoon) के अब परिवर्त्तन देखने को मिल सकता है. इसमें बदलाव के संकेत दिख रहे हैं. उम्मीद लगाई जा रही है कि पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में जारी भारी वर्षा में कमी आ सकती है. साथ ही साथ गुजरात (Gujarat Weather) तथा महाराष्ट्र (Maharashtra Weather) में बारिश (Raining) की गतिविधियां बढ़ने की संभावना है. वहीं, उत्तर भारत (North India) का हालात ज्यों का त्यों रहने की संभावना है. वहां मानसून के रूख में फिलहाल कोई बदलाव नहीं दिखाई दे रहा है. इधर, पहाड़ों से लेकर मैदानी क्षेत्र, जैसे- पंजाब (Punjab), दिल्ली (Delhi), हरियाणा (Hariyana) और राजस्थान (Rajasthan) समेत अन्य स्थानों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
Posted By : Sumit Kumar Verma